केजरीवाल आबकारी घोटाले के सरगना और साजिशकर्ता -ED हलफनामा



 PM मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करेंगे जनसभाओं को संबोधित

EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान

अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज से दाखिल करेंगे नामांकन

बिहार: पटना के पुनपुन में JDU के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या

दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या

अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

आईपीएल 2024: SRH और RCB के आज होगा मुकाबला

शेनझोउ-18 क्रू को आज अंतरिक्ष स्टेशन पर लॉन्च करेगा चीन

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट डोनाल्ड ट्रम्प की आपराधिक छूट संबंधी दलील पर आज करेगा सुनवाई

PDM न्याय मोर्चा आज वाराणसी में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा

UP: क्लास 1 से 8वीं तक सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी

राहुल गांधी ने वायनाड का 10 से भी कम बार दौरा किया: अन्नामलाई.

कांग्रेस संविधान बदल कर SC-ST-OBC का हक वोट बैंक को देना चाहती है: मोदी. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब देश का संविधान बना तो साफ कहा गया कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस की मुस्लिम लीग सोच ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया. कांग्रेस संविधान बदल कर SC-ST, ओबीसी का हक वोट बैंक को देना चाहती है.

तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कस्टडी पर EC ने हलफनामा दाखिल किया है. जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केजरीवाल आबकारी घोटाले के सरगना और साजिशकर्ता हैं. ईडी ने कहा कि उसके पास उपलब्ध सामग्री के आधार पर हाईकोर्ट ने यह माना कि केजरीवाल धनशोधन के अपराध के आरोपी हैं. ईडी ने कहा कि उसके पास उपलब्ध सामग्री के आधार पर हाईकोर्ट ने यह माना कि केजरीवाल धनशोधन के अपराध के आरोपी हैं.एजेंसी ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल याचिका का विरोध करते हुए कहा कि राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, जो अपराध की आय का प्रमुख लाभार्थी था, उसने केजरीवाल के माध्यम से अपराध किया है.हलफनामे में ईडी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हरेक तथ्य पर विचार किया. हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका आधारहीन है. सर्वोच्च अदालत से गुजारिश है कि केजरीवाल की याचिका को खारिज करें.हलफनामे में ईडी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षडयंत्रकारी हैं. हाईकोर्ट इस नतीजे पर ईडी द्वारा पेश तथ्यों और दलीलों पर गौर करने के बाद पहुंचा था. हाईकोर्ट का आदेश पूरी तरह से सही है, क्योंकि केजरीवाल सीधे तौर पर आबकारी नीति 2021-22 बनाने में शामिल थे.एजेंसी ने कहा है कि इस नीति का मसौदा दक्षिण समूह को दिए जाने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था और इसे विजय नायर, मनीष सिसोदिया और दक्षिण समूह के प्रतिनिधि सदस्यों की मिलीभगत से बनाया गया था.ईडी ने कहा कि केजरीवाल के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने धनशोधन का अपराध किया है और पीएमएलए, 2002 की धारा 70 के दायरे में इस तरह यह अपराध आता है.जांच एजेंसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली आबकारी घोटाले में अर्जित अपराध की आय की प्रमुख लाभार्थी है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की प्रमुख गतिविधियों को नियंत्रित और संचालित करते हैं. जैसा कि गवाहों के बयान से स्पष्ट होता है कि वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. केजरीवाल पार्टी की नीति बनाने के निर्णयों में भी शामिल थे.ईडी का कहना है कि केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम राहत देने से इनकार करने के बाद ही गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सामने उपस्थित ना होकर पूछताछ से बच रहे हैं. 9 बार तलब किये जाने के बावजूद वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए.ईडी ने जवाब में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि घोटाले की अवधि के दौरान 36 व्यक्तियों द्वारा लगभग 170 से अधिक मोबाइल फोन बदले गए और नष्ट कर दिए गए.

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने MCD में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जारी किया अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. अब दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने के लिए चुनाव आचार संहिता के मद्देनज़र कोई आपत्ति नहीं है.

पीएम मोदी आज बदायूं-आंवला और शाहजहांपुर के लिए करेंगे चुनावी रैलियां, सुरक्षा चाक-चौबंदरुहेलखंड के सियासी रण में गर्माहट लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बरेली मंडल में दो चुनावी रैलियां करेंगे। पहली चुनावी रैली भमोरा के आलमपुर जाफराबाद में आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में होगी। दूसरी जनसभा शाहजहांपुर में होगी।

हाथरस लोकसभा सीट से BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. अलीगढ़ के वरुण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. राजवीर दिलेर भाजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.

BMC के मुताबिक सीवर क्लीनिंग करते समय 30 से 40 फूट गहराई के टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुंबई के मलाड वेस्ट दिंडोशी की है. मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ये साधारण चुनाव नहीं है. चुनाव में पहली बार एक ऐसी पार्टी है जो संविधान को खत्म करने वाली है. इनका लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हमारे संविधान को खत्म करने का है. हमारा लक्ष्य संविधान, लोकतंत्र को बचाने का है. हमारे देश में जो भी गरीबों को मिला है, वो संविधान के कारण मिला है.

PM के खिलाफ साजिश करना देशद्रोह, मानहानि मामले पर दिल्ली HC ने की टिप्पणी. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश करना देशद्रोह के समान है. साथ ही ये एक बहुत गंभीर अपराध है. जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रचने का आरोप गैर-जिम्मेदाराना तरीके से नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए मामला ठोस और कारणों पर आधारित होना चाहिए.

कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने पार्टी से दिया इस्तीफा. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी में पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

जयंत चौधरी ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्फ्यूज हैं कि चुनाव कहां से लड़ना है. विपक्ष का कॉन्फिडेंस एक दिखावा है. पश्चिम से एक मैसेज दूर तक जाएगा. बीजेपी ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है.

कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस के बेशकीमती स्टार प्रचारक सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार एंट्री मारी है. महाज्ञानी अमेरिका का इनहेरिटेंस एक्ट भारत में लागू करना चाहते हैं. आपके माता-पिता की मृत्यु के बाद जो जायदाद आपको विरासत में मिलने वाली है, उसका आधा से ज्यादा हिस्सा सरकार ले लेगी, इसका इंतजाम करना चाहते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के घोषणापत्र का एक्सरे कर दिया है. अब कांग्रेस उसको ढक नहीं सकती, हकीकत खुल कर सामने गई है.

कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी उनकी जेब में है, किसी को भी वे टिकट दे सकते हैं और किसी की भी टिकट काट सकते हैं. मैं अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि वे खुद यहां से चुनाव लड़ें ताकि एक बराबरी की लड़ाई हो. अगर कोई और लड़ेगा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी.

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने केरल के वायनाड में कहा कि सुरेंद्रन बड़े अंतर से यहां जीतने जा रहे हैं. वे यहां राहुल गांधी को हराने के लिए नहीं आए हैं, वे यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं. क्या राहुल गांधी एक श्वेत पत्र जारी कर बता सकते हैं कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में वायनाड के लिए क्या किया है. राहुल गांधी 10 से भी कम बार वायनाड का दौरा किया है और अब फिर से वे चुनाव के लिए आए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस ध्रुवीकरण में लगी हुई है. वोट कभी भी धर्म के आधार पर नहीं मांगे जाते. धर्मगुरु लोगों से 100% वोटिंग के लिए कह रहे हैं. क्या आप जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगना चाहते हैं? उन्होंने जाति और धर्म की राजनीति की है. जाति और धर्म के आधार पर चुनाव नहीं जीते जाते.

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलसूत्र वाली टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए बुधवार को दावा किया कि बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादातर महिलाएं सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नोटबंदी के बाद हुई कठिनाइयों और पुलवामा आतंकी हमले और सीमाओं पर चीनी सैनिकों के साथ झड़पों, कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों की भी याद दिलाई.

पाकिस्तान और ईरान इस बात पर सहमत हुए हैं कि कश्मीर मुद्दे का क्षेत्र के लोगों की इच्छा के आधार पर शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जाना चाहिए. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद दोनों देशों द्वारा बुधवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति रईसी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर 22-24 अप्रैल तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा की. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुई।दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मध्य प्रदेश और विदर्भ में छिटपुट ओलावृष्टि की गतिविधियाँ हुईं।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, दक्षिणी केरल और मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में दो स्थानों में से एक पर लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी हिमालय, केरल के कुछ हिस्सों, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है।गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।

Indian Delegation from Department of Administrative Reforms & Public Grievances (DARPG) makes presentation at 3rd Biennial Pan-Commonwealth Heads of Public Service/Secretaries to Cabinet Meeting at Marlborough House, London, which was held from April 22–24, 2024.

Prime Minister of India, Shri Narendra Modi attends 6th edition of International Conference on Disaster Resilient Infrastructure via video message, on April 24, addressing issues like need for investment in resilient infrastructure, and more.

India represents its best-kept innovative technologies and power generation practices at 26th World Energy Congress held in Netherlands from 22nd April, 2024 to 25th April, 2024.

Indian Meteorological Department (IMD) predicts prolonged heatwave in East and South Peninsular for next 5 days and issues red alert over severe heatwave in West Bengal.

Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) sets up 150 affordable meals and snack counters across 100 stations, near general second class coaches for upcoming summer season.

School Assembly Headlines for International News

Mayako Pahichan Nepal, non-governmental organisation conducts single day international Rainbow Tourism Conference on April 20, declaring itself as safe and respectful destination in South Asia for sexual minority community.

Science and Technology News for Today’s School Assembly

Defence Research and Development Organisation’s Defence Materials and Stores Research and Development Establishment (DMSRDE) develops lightest Bullet Proof Jacket in India for protection against highest threat of Level 6 of BIS 17051 ammunition.

Ministry of Defence has successfully launched new variant of Medium-Range Ballistic Missile on April 23, 2024, under aegis of Strategic Forces Command.

Council of Scientific &Industrial Research (CSIR) activates India’s biggest Climate Clock at CSIR Headquarters in New Delhi, on April 23, to spread awareness about climate change and its ill effects.

Film and Television Institute of India (FTII) student, Chidanand Naik’s film named “SUNFLOWERS WERE FIRST ONES TO KNOW” has been selected in 'La Cinef” Competitive section of 77th Cannes Film Festival, which will be held in France from 15th to 24th May 2024

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर