इस्तीफा न देकर व्यक्तिगत हित ऊपर - HC
केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद
CM पद से इस्तीफा न देकर व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा: दिल्ली HC
जम्मू-कश्मीर के
किश्तवाड़ में महसूस किए गए
भूकंप के
झटके, रिक्टर
स्केल पर
3.2 मापी गई
तीव्रता
IPL 2024: पंजाब ने कोलकाता
को 8 विकेट
से हराया;
KKR- 261/6, PBKS- 262/2 (18.4 Ovr)
ममता बनर्जी आज
आसनसोल और
कुल्टी में
दो चुनावी
रैलियों को
करेंगी संबोधित
कांग्रेस CEC की बैठक
आज रात
8:30 बजे, अमेठी और रायबरेली पर
होगी चर्चा
भारत की T20 विश्व
कप टीम
के चयन
के लिए
BCCI की 27 या 28 अप्रैल को बैठक
सुनीता केजरीवाल आज
पूर्वी दिल्ली
निर्वाचन क्षेत्र
में रोड
शो करेंगी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे आज
असम का
दौरा करेंगे
PM मोदी गोवा के
वास्को शहर
में आज
जनसभा को
करेंगे संबोधित
जम्मू-कश्मीर के
किश्तवाड़ में महसूस किए गए
भूकंप के
झटके, रिक्टर
स्केल पर
3.2 मापी गई
तीव्रता
कर्नाटक की 14 सीटों
पर कुल
69.23 प्रतिशत हुआ मतदान
दूसरे चरण की
88 सीटों पर
61 फीसदी वोटिंग,
अब 7 मई
को तीसरे
चरण में
95 सीटों पर
डाले जाएंगे
वोट
कांग्रेस ने पूर्व
विधायक अमीन
खान को
पार्टी विरोधी
गतिविधियों की वजह से किया
सस्पेंड
हरियाणा में JJP के
नए प्रदेश
अध्यक्ष होंगे
बृज शर्मा
संसद भवन की
सुरक्षा को
लेकर NSG ने
मॉक ड्रिल
की, हेलिकॉप्टर
से करवाया
गया एयर
सर्वे
कर्नाटक: बेंगलुरु के
मतदान केंद्र
के बाहर
BJP और कांग्रेस
कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
दिल्ली: AAP और BJP पार्षदों
के हंगामे
के कारण
नहीं हो
सकी सदन
की पहली
बैठक.
58 मतदान केंद्रों पर
रेड कारपेट
से होगा
मतदाताओं का
स्वागत
हुड्डा ने राह
के कई
कांटे निकाले,
मगर अब
उनके प्रत्याशियों
के सामने
खड़ी होगी
चुनौती. प्रदेश
की चार
सीटों पर
हुड्डा के
खास समर्थकों
को अपनी
ही पार्टी
के नेताओं
से पार
पाना आसान
नहीं है।
यहां पर
भितरघात के
साथ साथ
खुले तौर
पर विरोध
की भी
आशंका है।
देश के 13 राज्यों
और केंद्र
शासित प्रदेशों
की 88 लोकसभा
सीटों पर
आज यानी
शुक्रवार को
दूसरे चरण
का मतदान
पूरा हो
गया है.
जिन राज्यों
में आज
मतदान हुआ
उनमें केरल
की सभी
20 सीटे शामिल
थी. इसके
अलावा कर्नाटक
में 14 सीटों
पर वोटिंग
हुई. राजस्थान
में 13, उत्तर
प्रदेश में
आठ, महाराष्ट्र
में आठ
सीटों पर
वोटिंग हुई.
वहीं, मध्य
प्रदेश में
छह, असम
और बिहार
में पांच-पांच सीटों
पर वोटिंग
हुई. पश्चिम
बंगाल और
छत्तीसगढ़ में तीन-तीन सीटों
पर चुनाव
हुए. इसके
अलावा त्रिपुरा
की एक
और जम्मू-कश्मीर की
दोनों लोकसभा
सीटों पर
वोटिंग हुई.
मतदान को
लेकर चुनाव
आयोग की
ओर से
सुरक्षा के
पुख्ता इंतजाम
किए गए
थे. 1 लाख
67 हजार मतदान
केंद्र पर
16 करोड़ मतदाताओं
ने उम्मीदवारों
के भाग्य
का फैसला
किया.
लोकसभा चुनाव के
दूसरे चरण
के लिए
शाम 5 बजे
तक कहां
कितना मतदान
हुआ
असम 70.66 फीसदी
बिहार 53.03 फीसदी
छत्तीसगढ़ 72.13 फीसदी
जम्मू और कश्मीर
67.22 फीसदी
कर्नाटक 63.90 फीसदी
केरल 63.97 फीसदी
मध्य प्रदेश 54.83 फीसदी
महाराष्ट्र 53.51 फीसदी
मणिपुर 76.06 फीसदी
राजस्थान 59.19 फीसदी
त्रिपुरा 77.53 फीसदी
उत्तर प्रदेश 52.74 फीसदी
पश्चिम बंगाल 71.84 फीसदी
सिर्फ सत्ता की
चाहत', CM अरविंद केजरीवाल को हाई
कोर्ट ने
बहुत बुरा
सुनाया. हाई
कोर्ट ने
कहा कि
इस्तीफा नहीं
देकर केजरीवाल
ने अपने
व्यक्तिगत हित को राष्ट्र हित
से ऊपर
रखा है.
हाई कोर्ट
ने कहा
कि इस्तीफा
नहीं देकर
अरविंद केजरीवाल
ने अपने
व्यक्तिगत हित को राष्ट्र हित
से ऊपर
रखा है.
इसके अलावा
दिल्ली नगर
निगम के
स्कूलों में
2 लाख छात्रों
को किताब
और यूनिफॉर्म
मिलने में
देरी पर
भी आम
आदमी पार्टी
और केजरीवाल
सरकार को
फटकार लगाई
गई है.
हाई कोर्ट
ने ये
टिप्पणी एक
जनहित याचिका
पर सुनवाई
के दौरान
की है."किताबों और
यूनिफॉर्म को बंटवाना कोर्ट का
काम नहीं
है. हम
ये इसलिए
कर रहे
हैं क्योंकि
कोई अपना
काम नहीं
कर रहा
है... आपके
क्लाइंट (दिल्ली
सरकार) को
सिर्फ सत्ता
में दिलचस्पी
है. मुझे
नहीं पता
कि आपको
और कितनी
सत्ता चाहिए?
दिक्कत यह
है कि
आप सत्ता
हड़पने की
कोशिश कर
रहे हैं.
इसलिए आपको
सत्ता नहीं
मिल रही
है."रिपोर्ट
के मुताबिक,
दिल्ली सरकार
के वकील
शादान फरासत
ने कोर्ट
को बताया
कि MCD की
स्टैंडिंग कमिटी की गैर-मौजूदगी
में किसी
अधिकारी को
शक्ति देने
के लिए
मुख्यमंत्री की सहमति जरूरी है.
मुख्यमंत्री अभी हिरासत में हैं,
इसलिए देरी
हो रही
है.इस
पर जस्टिस
मनमोहन ने
कहा कि
ये बहाना
नहीं हो
सकता है.
उन्होंने कहा
कि हाई
कोर्ट ने
खुद अरविंद
केजरीवाल को
मुख्यमंत्री पद से हटाने की
मांग वाली
कई याचिकाओं
को खारिज
किया है.
कोर्ट ने
कहा, "ये आपका फैसला है
कि मुख्यमंत्री
के हिरासत
में रहने
के बावजूद
सरकार चलेगी.
आप हमें
कठोर बात
कहने के
लिए मजबूर
कर रहे
हैं, जो
हम नहीं
कहना चाहते
हैं."पिछली सुनवाई में MCD कमिश्नर
ने बताया
था कि
नोटबुक, यूनिफॉर्म
और दूसरे
स्टेशनरी आइटम
छात्रों को
नहीं मिल
पाने की
बड़ी वजह
ये है
कि MCD के
पास कोई
स्टैंडिंग कमेटी नहीं है. सिर्फ
स्टैंडिंग कमेटी के पास 5 करोड़
रुपये से
ज्यादा का
कॉन्ट्रैक्ट देने का अधिकार है.इस पर
कोर्ट ने
कहा कि
इसका मतलब
ये नहीं
है कि
इसे ऐसे
ही छोड़
दिया जाए.
कोर्ट के
मुताबिक, अगर
स्टैंडिंग कमिटी किसी भी वजह
से नहीं
बन पा
रही है,
तो दिल्ली
सरकार किसी
उपयुक्त अथॉरिटी
को वित्तीय
अधिकार दे.
बेंच ने
दिल्ली सरकार
को आदेश
दिया कि
वो 2 दिन
में जरूरी
कार्रवाई करे.दिल्ली शराब
नीति मामले
में प्रवर्तन
निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को दिल्ली
के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
को गिरफ्तार
किया था.
तब से
वे न्यायिक
हिरासत में
हैं और
दिल्ली की
तिहाड़ जेल
में बंद
हैं. फिलहाल
उनकी हिरासत
7 मई तक
बढ़ाई गई
है. गिरफ्तारी
के बाद
केजरीवाल ने
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने
से इनकार
कर दिया
था.
शादी से इनकार
पर लड़की
का चेहरा
जलाया, गरम
रॉड से
गालों पर
लिखा 'AMAN'.घटना यूपी के लखीमपुर
खीरी जिला
स्थित धौरहरा
थाना क्षेत्र
की है.
आरोपी की
पहचान अमन
नाम से
हुई है.
वो इसी
इलाके के
एक गांव
का निवासी
है.घटना
लखीमपुर खीरी
जिले में
धौरहरा थाना
क्षेत्र की
है. पीड़ित
लड़की आरोपी
अमन से
शादी नहीं
करना चाहती
थी. इस
बात से
वो इतना
गुस्सा हुआ
कि पीड़िता
का चेहरा
जला दिया.
यूपी के
लखीमपुर खीरी
में शादी
से इनकार
करने पर
लड़की के
चेहरे को
गरम रॉड
से दाग
दिया गया.
आरोपी लड़के
ने रॉड
से पीड़िता
के गालों
पर अपना
नाम लिखने
की कोशिश
की. लड़की
के चेहरे
पर इसके
निशान साफ
दिखाई दे
रहे हैं.
उसकी शिकायत
के बाद
पुलिस ने
FIR दर्ज कर
ली है.
फिलहाल आरोपी
पुलिस की
गिरफ्त से
बाहर बताया
जा रहा
है.
क़तर में साल
2012 से हमास
का राजनीतिक
कार्यालय है.
उस समय
सीरिया के
राष्ट्रपति बशर अल असद के
ख़िलाफ़ ख़ूनी
जंग छेड़ने
वाले सीरियाई
विपक्ष के
समर्थन में
राजनीतिक ब्यूरो
के प्रमुख
ख़ालिद मेशाल
क़तर आ
गए थे.साल 2017 में
ख़ालिद मेशाल
की जगह
राजनीतिक ब्यूरो
के प्रमुख
बनने वाले
इस्माइल हानिया
इस वक्त
क़तर में
रह रहे
हैं.कई
अमेरिकी और
क़तरी अधिकारियों
के बयानों
के अनुसार,
अमेरिका के
अनुरोध पर
क़तर अपने
देश में
हमास के
राजनीतिक कार्यालय
की मेजबानी
कर रहा
है.ऐसा
कर अमेरिका,
फ़लस्तीनियों और इसराइल के बीच
बढ़ते संघर्ष
को कम
करने के
लिए बातचीत
की एक
अप्रत्यक्ष लाइन खोलकर रखना चाहता
था.इस्लामिक
समूहों पर
शोध करने
वाले और
अम्मान में
इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड सोसाइटी
से जुड़े
एक्सपर्ट हसन
अबू हानिया
कहते हैं
कि अमेरिका
के अनुरोध
पर क़तर
में हमास
का कार्यालय
खोला गया
था.वे
कहते हैं
कि यह
वैसा ही
है जैसा
अमेरिका के
कहने पर
क़तर अफ़ग़ान
सरकार और
तालिबान के
बीच मध्यस्थता
कर रहा
था.सात
अक्टूबर को
हमास ने
इसराइल पर
हमला किया
था, जिसके
बाद से
इसराइल, गज़ा
पर हमले
कर रहा
है. इस
युद्ध में
क़तर ने
दोनों पक्षों
के बीच
बातचीत में
अहम भूमिका
निभाई है.पिछले साल
नवंबर महीने
में क़तर
की मदद
से ही
इसराइल और
हमास के
बीच एक
हफ्ते का
संघर्ष विराम
लागू हुआ
था और
इस दौरान
हमास ने
81 इसराइली बंधकों को रिहा किया
था. वहीं,
इसके बदले
में इसराइली
जेलों में
बंद 280 फ़लस्तीनी
क़ैदियों की
रिहाई हुई
थी.लेकिन
इसके कोई
भी बातचीत
इस मुकाम
पर नहीं
पहुंच पाई
कि दोनों
के बीच
कोई संघर्ष
विराम लागू
हो पाए.
इसके उलट
क़तरी मध्यस्थता
को इसराइली
और अमेरिकी
आलोचना का
सामना करना
पड़ा है.इसराइल के
प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू तो यहां
तक कह
चुके हैं
कि क़तर,
हमास को
फंड कर
रहा है.
इसके अलावा
जनवरी के
आख़िर में
उन्होंने क़तर
से कहा
था कि
वह इसराइली
बंधकों को
रिहा करने
के लिए
हमास पर
दबाव बनाए.क़तर के
विदेश मंत्री
ने नेतन्याहू
के बयानों
को अपमानजनक
बताया था
और कहा
था कि
वे युद्ध
को लंबा
खींचने की
कोशिश कर
रहे हैं.उन्होंने इस
बात पर
जोर दिया
कि क़तर,
युद्ध को
खत्म करने
और मध्यस्थता
को लेकर
किए जा
रहे प्रयासों
के लिए
प्रतिबद्ध है.पिछले हफ्ते अमेरिका
में क़तरी
दूतावास ने
डेमोक्रेटिक सांसद स्टेनी होयर के
बयानों को
लेकर नाराज़गी
जाहिर की
थी.अपने
बयान में
अमेरिकी सांसद
ने मांग
की थी
कि अगर
क़तर, हमास
पर दबाव
नहीं डालता
है और
उसे फंडिंग
में कटौती
और मेजबानी
बंद करने
की चेतावनी
नहीं देता
है तो
अमेरिका को
क़तर के
साथ अपने
रिश्तों के
लेकर फिर
से सोचना
चाहिए.
पिछले 24 घंटों के दौरान,दक्षिण-पूर्व राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम में छिटपुट हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।तटीय ओडिशा में छिटपुट हल्की बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति के साथ कई स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हुई।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 26 से 28 अप्रैल के बीच गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि संभव है।26 से 28 अप्रैल के बीच उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है।26 से 28 अप्रैल के बीच पंजाब में बारिश और मेघ गर्जना के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को और राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 अप्रैल को बारिश और बुंदेली घटना के साथ तेज हवाएं चल सकती है।मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश और मेघ गर्जना संभव है।तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी संभव है।पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।
Brisk Voting in Lok Sabha Elections Phase 2 Across 12
States: Reports brisk polling in 88 constituencies, including 20 in Kerala, 14
in Karnataka, and 13 in Rajasthan. The Betul (ST) seat’s polling was postponed
due to the BSP candidate’s demise.
WhatsApp Threatens to Quit India Over Encryption Row:
WhatsApp warns of leaving India if forced to break message encryption.
Challenge India’s new IT rules, alleging violation of privacy and
constitutionality in Delhi High Court.
Supreme Court Rejects 100% EVM-VVPAT Cross-Verification
Pleas: Supreme Court denies pleas for full EVM-VVPAT verification. The verdict
was delivered after technical clarifications from the Election Commission.
Rejects reverting to ballot paper voting and providing VVPAT slips to voters.
Maldives President’s Party Wins ‘Super-Majority’ in
Parliamentary Elections: Maldives President’s party secures over 70 out of 93
seats, including allies and independents. Eases the path for passing laws and
making constitutional amendments, signalling widespread approval of the
President’s decisions.
Supreme Court Raps FMCG Companies Over Misleading Ads: The
Supreme Court criticizes Patanjali Ayurved, Nestlé, and other FMCG companies
for misleading advertisements. Observing the government’s inaction against
Patanjali’s untested COVID-19 cures expands the case to include all FMCG
companies.
India Responds to US University Protests: India weighs in on
pro-Palestine protests at US universities, emphasizing actions at home over
words abroad. Criticizes US State Department’s biassed human rights report,
advocates for a balance between freedom of expression and public safety.
Google Gemini Chatbot Available on Older Android Devices:
Google Gemini, formerly Bard, chatbot is now compatible with Android 10 and 11
devices. Initially limited to Android 12, Google quietly updated compatibility,
enabling broader access to AI-powered chatbots.
Adrian Newey to Depart from Red Bull Racing: F1 engineer
Adrian Newey is set to leave Red Bull Racing at the season’s end. Reportedly
negotiating an exit amid allegations against team principal Christian Horner.
Speculations suggest the potential move to Ferrari.
Rafael Nadal Advances in Madrid Open Farewell Tour: Rafael
Nadal progresses to the Madrid Open second round with a straight sets win over
Darwin Blanch. Nadal, 22-time Grand Slam champion, anticipates final season in
tennis and last Madrid Open appearance.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें