मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास-PM
PM मोदी आज मुरादाबाद में चुनावी
रैली को संबोधित करेंगे.
नगालैंड के दीमापुर में आज कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा करेंगे
ईरान की नेतन्याहू को दो टूक,
कहा- इजरायल ने पलटवार किया तो हमारा एक्शन खतरनाक होगा
अगरतला: प्रियंका गांधी आज एक
रोड शो में हिस्सा लेंगी
अमित शाह आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा
में रोड शो करेंगे
एलन मस्क भारत
के प्रशंसक
हैं- पीएम
मोदी
राम मंदिर देश
की जनता
ने बनाया-
पीएम मोदी
मुलायम परिवार की बहू अपर्णा
यादव कल रामपुर में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी
इजरायली सेना प्रमुख
ने चेतावनी
दी है
कि ईरानी
मिसाइल हमले
का जवाब
दिया जाएगा
ओडिशा के जाजपुर
में बस
हादसा, 5 की
मौत, 38 घायल
IPL: हैदराबाद ने बेंगलुरु
को 25 रनों
से हराया
जौनपुर से BSP के
टिकट पर
चुनाव लड़ेंगी
बाहुबली धनंजय
सिंह की
पत्नी श्रीकला
धनंजय सिंह
FBI ने बाल्टीमोर पुल
ढहने की
आपराधिक जांच
शुरू की,
जहाज की
टक्कर से
ढह गया
था ऐतिहासिक
पुल
लखनऊ पूर्वी विधानसभा
उपचुनाव के
लिए कांग्रेस
ने प्रदेश
महासचिव मुकेश
सिंह चौहान
को दिया
टिकट
अभिषेक बनर्जी के
हेलिकॉप्टर पर हुई IT की छापेमारी,
अब TMC अपनाएगी
कानूनी रास्ता
'ख्याला रोड पर
दो मंदिरों
को तोड़ा
गया', BJP दिल्ली का आम आदमी
पार्टी पर
बड़ा आरोप
BJD के पूर्व लोकसभा
सांसद प्रभास
सिंह BJP में
हुए शामिल
मणिपुर में आंतरिक
रूप से
विस्थापित 18 हजार लोग, आगामी चुनावों
में वोट
करना चाहते
हैं- SC
AAP नेता अमानतुल्लाह खान
को SC से
झटका, ED के
सामने पेश
होने का
आदेश
CM अरविंद केजरीवाल की
न्यायिक हिरासत
23 अप्रैल तक बढ़ाई गई
उमर अब्दुल्ला की
तलाक अपील
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
में चल
रही है
सुनवाई
यूपी के पीलीभीत
में दर्दनाक
सड़क हादसा,
बस ने
ई- रिक्शा
को रौंदा,
तीन लोगों
की मौत
भूस्खलन के बाद
इंडोनेशिया में कई लोग और
घर मिट्टी
में दबे,
33 की मौत;
अफ्रीकी देशों
में भी
हालात खराब.
भूस्खलन के
चलते कुल
33 लोगों की
मौत हुई
है। दक्षिण-पश्चिम कांगो
में 15 लोग
मारे गए
व 60 लापता
हैं। वहीं,
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर
भूस्खलन के
बाद बचाव
दल ने
18 शव निकाले
हैं। दो
अब भी
लापता हैं।
जलियांवाला बाग कांड
के बलिदानियों
को किया
नमन.शहर
के वैश्य
आर्य कन्या
महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास व
रैड रिबन
सैल की
स्वयंसेविकाओं ने जलियांवाला बाग के
बलिदानियों को प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धांजलि
देकर नमन
किया।
रूस की अमेरिका को धमकी- खबरदार, अगर इजराइल का साथ दिया तो हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे.इससे पहले रूस ने ईरान और इजरायल, दोनों से सयम बरतने की अपील की थी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ईरानी विदेशी मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से टेलीफोन पर भी बात की थी
.'मेरी योजनाएं किसी को डराने के लिए नहीं', एक देश-एक चुनाव पर पीएम मोदी ने रखी अपनी बात.एक राष्ट्र-एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। हमने इसके लिए समिति बनाई, जिसे कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। एक राष्ट्र-एक चुनाव योजना को लेकर सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।.मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं। यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। लेकिन यह जरूर है कि मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं। मेरे निर्णय जनकल्याण के लिए हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाड़ना चाहता। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं। एक राष्ट्र-एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। हमने इसके लिए समिति बनाई, जिसे कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। एक राष्ट्र-एक चुनाव योजना को लेकर सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा। गौरतलब है कि रविवार को जारी किए गए घोषणा पत्र में भी भाजपा ने एक राष्ट्र-एक चुनाव लागू करने का वादा किया है।
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस
टेस्ट के
लिए आवेदन
करने का
आखिरी दिन,
16 से 23 अप्रैल
तक होगी
परीक्षा.स्टेट
कॉमन एंट्रेंस
टेस्ट सेल,
महाराष्ट्र द्वारा हर साल महाराष्ट्र
सीईटी परीक्षा
का आयोजन
किया जाता
है. इस
बार यह
परीक्षा अगले
माह होने
वाली है.
: विश्व आवाज दिवस
हर साल
16 अप्रैल को दुनिया भर में
मनाया जाता
है. यह
दिवस विशेष
रूप से
दुनिया भर
में ओटोलरींगोलॉजिस्ट-हेड एंड
नेक सर्जन
और अन्य
आवाज स्वास्थ्य
पेशेवरों द्वारा
मनाया जाता
है और
इसकी शुरुआत
1999 में ब्राजील
में हुई
थी.
रूस की अमेरिका
को धमकी-
खबरदार, अगर
इजराइल का
साथ दिया
तो हाथ
पर हाथ
रखकर नहीं
बैठेंगे. इजराइल-ईरान के
बीच तनाव
की स्थिति
बनी हुई
है. शनिवार-
रविवार को
ईरान ने
इजराइल पर
लगातार ड्रोन
और मिसायल
से हमला
किया. दोनों
देशों के
बीच जारी
तनाव में
अमेरिका और
रूस भी
अब कूद
चुका है.
रूस के
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दो
टूक अमेरिका
से कहा
है कि
अगर इस
तनाव के
बीच अमेरिका
इजराइल का
साथ देता
है तो
रूस हाथ
पर हाथ
रखकर नहीं
बैठेगा, वो
खुलकर ईरान
का समर्थन
करेगा.इससे
पहले रूस
ने ईरान
और इजरायल,
दोनों से
सयम बरतने
की अपील
की थी.
रूसी विदेश
मंत्री सर्गेई
लावरोव ने
ईरानी विदेशी
मंत्री हुसैन
अमीर अब्दुल्लाहियन
से टेलीफोन
पर भी
बात की
थी. ईरान द्वारा
इज़राइल पर
हमला करने
के एक
दिन बाद
रविवार को
सीएनएन के
स्टेट ऑफ
द यूनियन
समाचार कार्यक्रम
में अमेरिकी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक
संचार समन्वयक
जॉन किर्बी
ने अमेरिका
के स्टेंड
को लेकर
बड़ा बयान
दिया. उन्होंने
एक सवाल
के जवाब
में कहा
कि राष्ट्रपति
बाइडेन ने
कई बार
कहा है,
हम क्षेत्र
में युद्ध
नहीं चाहते
हैं. हम
ईरान के
साथ युद्ध
में उलझना
नहीं चाहते
हैं.ईरान
ने बैलिस्टिक
मिसाइल और
ड्रोन से
शनिवार रात
और रविवार
तड़के इजराइल
पर हमला
किया जिसके
बाद पूरे
इजरायल में
हवाई हमले
की चेतावनी
जारी कर
दी गई.
हमले मुख्य
रूप से
यरूशलेम, दक्षिण
में नेगेव
रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर
में इजरायली-कब्जे वाले
गोलन हाइट्स
और साथ
ही कब्जे
वाले वेस्ट
बैंक में
किए गए.इज़राइल रक्षा
बल (आईडीएफ)
के प्रवक्ता
डैनियल हगारी
ने एक
प्रेस ब्रीफिंग
के दौरान
पुष्टि की
कि इजरायल
पर ईरान
से बैलिस्टिक
मिसाइलों और
ड्रोन से
हमला किया
गया है.
उन्होंने कहा,
हवाई रक्षा
प्रणालियों ने कुछ मिसाइलों को
रोक दिया
है.इज़राइल
के कान
टीवी समाचार
ने बताया
कि लॉन्च
किए गए
लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन
को अमेरिका,
जॉर्डन और
ब्रिटिश सेनाओं
सहित सहयोगी
देशों द्वारा
इजराइल पहुंचने
से पहले
ही रोक
दिया गया.इज़राइल की
बचाव सेवा
ने एक
बयान में
कहा कि
नेगेव के
बेडुइन गांव
में 10 साल
का एक
बच्चा गंभीर
रूप से
घायल हो
गया. उत्तरी
इजरायल के
एक अरब
शहर उम्म
अल फहम
के पास
मिसाइल के
कुछ हिस्से
गिरे, जिससे
कोई हताहत
नहीं हुआ.कान टीवी
समाचार ने
एक वरिष्ठ
इजराइली अधिकारी
का हवाला
देते हुए
रविवार को
बताया कि
इजराइल ईरानी
हवाई हमले
का जवाब
देने की
योजना बना
रहा है.अधिकारी ने
कहा, "ईरान ने पहली बार
अपनी धरती
से इजरायल
पर मिसाइलें
दागी हैं,
इसका जवाब
दिया जाएगा,
जल्द ही."ईरान के
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी
गार्ड्स कॉर्प्स
(आईआरजीसी) ने शनिवार रात एक
बयान में
पुष्टि की
कि उसने
इज़राइल पर
मिसाइल और
ड्रोन से
हमले किए
हैं.इजरायली
सेना ने
पहले एक
बयान में
कहा था
कि "आईडीएफ
हाई अलर्ट
पर है,
साथ ही
इजरायली वायु
सेना के
लड़ाकू जेट
और इज़रायली
नौसेना के
जहाज भी
रक्षा मिशन
पर हैं."इस बीच,
दो इजरायली
अधिकारियों ने नाम न छापने
की शर्त
पर सिन्हुआ
समाचार एजेंसी
से पुष्टि
की कि
ईरान से
इजरायल की
ओर कई
क्रूज मिसाइलें
भी लॉन्च
की गईं.
अप्रैल की
शुरुआत में
सीरिया के
दमिश्क में
ईरानी कांसुलर
भवन में
सात ईरानी
अधिकारियों की हत्या का बदला
लेने के
लिए ईरान
ने इजरायल
पर हमले
किए हैं.
आज महाष्टमी पर
मां महागौरी
की पूजा
का शुभ
मुहूर्त,.पंचांग
के अनुसार
16 अप्रैल 2024 आज चैत्र नवरात्रि की
महाष्टमी है,
आज मां
महागौरी का
पूजा किया
जाता है,
मान्यता है
कि अष्टमी
तिथि पर
कन्या पूजन
करने से
9 दिन के
व्रत का
शीघ्र फल
प्राप्त होता
है. माता
रानी कन्या
के रूप
में साधक
को खुशहाली
का आशीर्वाद
देती है.
मां महागौरी
को मोगरा
फूल और
नारियल का
भोग अर्पित
करें. इससे
सुख-सौभाग्य
की प्राप्ति
होती है.आज मंगलवार
हनुमान जी
का दिन
भी है.
आज बजरंगबली
को चमेली
के तेल
में सिंदूर
मिलाकर चोला
चढ़ाएं और
सुंदरकांड का पाठ करें. कहते
हैं इससे
संकटों का
नाश होता
है.
ट्रेवल पोर्टल इक्सिगो
की रिपोर्ट
में देश
के 22 एयर
रूट्स का
जिक्र किया
गया है,
जहां किराया
1000 रुपये से भी कम है..
हवाई जहाज
से उड़ना
आज भी
करोड़ों भारतीयों
का सपना
है. मगर,
महंगे किराए
के चलते
लोग हवाई
जहाज की
बजाय अन्य
साधनों से
सफर करना
पसंद करते
हैं. सरकार
हवाई किराए
को सस्ता
करने के
लिए समय-समय पर
प्रयास करती
रहती है.
फिर भी
यात्रियों की शिकायत बनी रहती
है कि
एयरलाइन्स त्योहारों, वीकेंड और छुट्टियों
के सीजन
जैसे तमाम
मौकों पर
किराए को
बेतहाशा बढ़ा
देती हैं.
हालांकि, आज
हम आपको
एक ऐसे
हवाई रूट
की जानकारी
देने जा
रहे हैं,
जहां आप
सिर्फ 150 रुपये मूल किराए में
सफर कर
सकते हैं.
सुनकर आपको
यकीन नहीं
हो रहा
होगा मगर,
यही सच
है. यह
रूट असम
में लीलाबाड़ी
से तेजपुर
तक का.
इन दोनों
शहरों के
बीच का
हवाई सफर
मात्र 50 मिनट
का है.
लीलाबाड़ी से तेजपुर के अलावा
भी देश
में ऐसे
कई रूट
हैं, जहां
का बेसिक
फेयर 1,000 रुपये से भी कम
है. ये
सभी रूट
क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के
तहत चलाए
जाते हैं.
इस योजना
के तहत
एयरलाइन को
कई तरह
के प्रोत्साहन
भी मिलते
हैं. ट्रेवल
पोर्टल इक्सिगो
(Ixigo) के अनुसार, देश में कम
से कम
22 ऐसे रूट
हैं, जहां
मूल हवाई
किराया 1 हजार
रुपये प्रति
व्यक्ति से
भी कम
है. असम
में लीलाबाड़ी
और तेजपुर
को जोड़ने
वाली उड़ानों
के लिए
एक तरफ
का किराया
सबसे कम
150 रुपये है. इस मार्ग पर
उड़ानों का
संचालन अलायंस
एयर (Alliance Air) करती है.
आपको बता
दें कि
टिकट बुक
करते समय
मूल किराये
में सुविधा
शुल्क भी
जोड़ा जाता
है. मोटे
तौर पर,
इन मार्गों
पर रीजनल
कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत अधिकतर
रूट पर
मूल किराया
150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति
के बीच
है. ये
पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं. दक्षिण
में बेंगलुरु-सलेम और
कोचीन-सलेम
जैसे मार्ग
भी हैं,
जहां टिकट
की कीमतें
इतनी सस्ती
हैं. गुवाहाटी
और शिलॉन्ग
से आने-जाने वाली
उड़ानों के
लिए मूल
किराया 400 रुपये है. इम्फाल-आइजोल,
दीमापुर-शिलॉन्ग
और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों
के लिए
हवाई किराया
500 रुपये है. बेंगलुरु-सलेम उड़ान
के मामले
में किराया
525 रुपये है. गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान
के लिए
999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी
मार्ग के
लिए यह
954 रुपये है. ये उन मार्गों
में से
हैं, जहां
मांग कम
है. अन्य
परिवहन माध्यमों
से इन
जगहों पर
पहुंचने में
5 घंटे से
अधिक समय
लगता है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी
ऑफ इंडिया
(AAI) के अनुसार,
31 मार्च, 2024 तक आरसीएस उड़ान (उड़े
देश का
आम नागरिक)
के तहत
559 रूट को
चिन्हित किया
गया है.
केंद्र सरकार,
राज्य सरकारों
और एयरपोर्ट
ऑपरेटर इन
उड़ानों के
लिए कोई
‘लैंडिंग’ या ‘पार्किंग’ शुल्क नहीं
लेते. यह
सेवा 21 अक्टूबर,
2016 से शुरू
हुई थी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
जम्मू कश्मीर,
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
हुई।उत्तराखंड और सिक्किम में हल्की
बारिश और
बर्फबारी हुई।दिल्ली,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी मध्य
प्रदेश, दक्षिणी
केरल और
दक्षिणी तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।हरियाणा,
विदर्भ, उत्तरी
गुजरात, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़
और पश्चिम
बंगाल में
हल्की बारिश
हुई।आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
जम्मू कश्मीर
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बर्फबारी हो
सकती है।उत्तराखंड,
सिक्किम और
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी संभव
है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी
पंजाब के
कुछ हिस्सों
में अलग-अलग ओलावृष्टि
हो सकती
है।उत्तरी पंजाब में हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।राजस्थान,
गुजरात, मध्य
प्रदेश, विदर्भ,
दक्षिण तमिलनाडु
और दक्षिण
केरल के
कुछ हिस्सों
में छिटपुट
बारिश और
तेज हवाएं
चल सकती
हैं।असम और
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
में अलग-अलग स्थानों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।
The Union Public Service Commission (UPSC) will announce its
recruitment results in March 2024, as per the latest updates.
The Indian Army contingent departs for the 5th edition of
Exercise DUSTLIK on April 15, 2024. The exercise is a joint military event
conducted every year alternatively in India and Uzbekistan. For 2024, DUSTLIK
is scheduled from April 15, 2024, to April 28, 2024, at Termez, the Republic of
Uzbekistan.
Ahead of Lok Sabha Elections 2024, the Election Commission
of India (ECI) records the highest-ever seizure of inducements worth Rs. 4650
crores, in the 75-year history of elections in India. As per the reports, ECI
has cracked down Rs 100 crore seizure each day since March 1, 2024.
The Bhartiya Janta Party (BJP) released its manifesto ahead
of the Lok Sabha Elections 2024, netizens disappointed.
Indian Meteorological Department (IMD) predicts ‘above
normal’ monsoon for India in 2024 with an estimation of 106 percent of the
long-period average of 87 cm.
Iran’s Revolutionary Guards seized the MSC Aeries Cargo Ship
with 17 Indians onboard for violating maritime laws. The ship was apprehended
on April 13 in the Strait of Hormuz.
33 killed, 27 injured, and 606 homes destroyed due to flash
floods in Afghanistan since past three days.
Landslide strikes Sulawesi island in Indonesia leaving 18
dead and atleast two people missing since weekend.
India closes Fiscal Year (FY) 2023-2024 with the highest
monthly overall exports (merchandise + services) in March 2024 at USD 41.68
Million. The record surpasses last year’s exports despite all the global
challenges.
The Wholesale Price Index (WPI) has released the WPI Index
for the month of March 2024 and the annual rate of inflation is 0.53%
currently, which is primarily due to an increase in prices of food articles,
machinery & equipment, electricity, crude petroleum & natural gas, and
other manufacturing etc.
In a report by Oxfam International, a non-profit
organization, it has revealed that 106 countries that are receiving grants or
loans from the IMF and World Bank are witnessing high or rising income
inequality in 64.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें