1 मई, नियमों में बदलाव

 

मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बेचे जा रहे हैं: PM मोदी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज जारी रहेगी कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर सुनवाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 मई को करेंगी अयोध्या का दौरा

इंडोनेशिया के रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट, 12 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया

बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के पक्ष हैदराबाद में आज रैली करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

दिल्ली पुलिस के सामने आज पेश होंगे तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी, अमित शाह के एडिट वीडियो का मामला

प्रियंका गांधी आज असम के डुबरी में जनसभा करेंगी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर का बेटा गिरफ्तार

पीएम मोदी कल बनासकांठा और साबरकांठा में रैली करेंगे.

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, लेकिन हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: PM मोदी

Air India की तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स 15 मई तक सस्पेंड

दो चरण के फाइनल वोटिंग टर्नआउट डाटा को लेकर CPM और TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण (25 मई) में वोटिंग

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई, राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में अबतक 10 नक्सली ढेर

AIIMS हॉस्पिटल के गर्ल्स हॉस्टल में 21 साल की छात्रा ने सुसाइड किया

नोएडा: स्क्रैप माफिया रवि काना को 5 दिन की पुलिस रिमांड मिली

इंदौर में कांग्रेस को दूसरा झटका, सब्सिट्यूट कैंडिडेट की याचिका खारिज

अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर SC में अब 3 मई को सुनवाई, गिरफ्तारी को दी है चुनौती

राउज एवेन्यू कोर्ट से झटके के बाद मनीष सिसोदिया जमानत के लिए अब HC का रुख करेंगे

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

देवेंद्र यादव होंगे दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

'मम्मी का इतिहास रिपीट होगा', नई दिल्ली से पर्चा भरकर बोलीं BJP कैंडिडेट बांसुरी स्वराज

फेक वीडियो केस: गृह मंत्री से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में AAP और कांग्रेस से जुड़े 2 लोग अरेस्ट

2009 सीरियल ब्लास्ट मामला: दिल्ली HC का इंडियन मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को जमानत देने से इनकार

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सड़क दुर्घटना में घायल, मुरादाबाद बाईपास पर हुआ हादसा

IPL: लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया.

विपक्ष के पास नीति, नियम विजन भविष्य में कहेंगे हम भगवान जगन्नाथ को लाए.बीजेडी नेता वीके पांडियन के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आप ओडिशा या देश भर में किसी से भी पूछिए कि मुफ्त राशन की नीति कौन लेकर आया. किसी के मन में कोई संदेह नहीं है कि नरेंद्र मोदी इसे लेकर आए हैं. आज भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. उनके पास कोई नीति है, नियम है और ही कोई विजन है. भविष्य में ये भी कहेंगे कि हम भगवान जगन्नाथ को लेकर आए.

दुर्गापुर जिले में योगी आदित्यनाथ की रैली से लौट रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमले पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि- “गाड़ियां तोड़ना, ‘वापस जाओके नारे लगाना आदि कोई नई बात नहीं है. जब यह राक्षसी शक्ति विनाश करने लगती है तो हिंसा बढ़ जाती है. 4 जून के बाद सब शांत हो जाएगा.”

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे बनासकांठा और शाम पांच बजे साबरकांठा में जनसभा करेंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस दावे पर कि राष्ट्रपति मुर्मू को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वह आदिवासी हैं... इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि यह बयान बिल्कुल झूठे, निराधार और भ्रामक हैं. प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोनों को आमंत्रित किया गया था, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत गरीबों को आमंत्रित किया गया था.

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ मैदान में उतारे जाने पर कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा ने कहा है कि चुनाव जीतने की मेरी रणनीति बेहद सरल है. अनुराग ठाकुर पिछले 20 वर्ष से सांसद हैं, लेकिन आज भी वह लोगों के मुद्दे नहीं उठा पाए.

सिकंदराबाद सीट से बीआरएस उम्मीदवार थेगुल्ला पद्मा राव गौड़ ने कहा है कि बीजेपी 'जय श्री राम' या मोदी के नाम का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ती है... हम मतदाताओं के बीच जाएंगे और उन्हें याद दिलाएंगे कि हमने उनके लिए काम किया और विकास को प्रोत्साहित किया. और इसलिए उन्हें हमें वोट देना चाहिए.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बाइक पर सवार होकर जनसभा स्थल तक पहुंचे. दरअसल मंगलवार को देर शाम हैदराबाद के एक इलाके में उनकी जनसभा थी, यहां जल्दी पहुंच सके इसके लिए ओवैसी ने बाइक निकाली और उसी से ही जनसभा स्थल तक पहुंच गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 यूरोपीय संघ के साथ व्यापार पर बढ़ते तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोप की छह दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है. शी की यह यात्रा 28 अप्रैल को शुरू हो चुकी है जो 2019 के बाद उनकी यूरोप की पहली यात्रा है. खास बात ये है कि इस यात्रा में इस बार फ्रांस, सर्बिया और हंगरी भी शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो पर बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर का कहना है, अमित शाह का एक फर्जी वीडियो दो दिन से शेयर किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी और ओबीसी की बड़ी आबादी है. अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि हम उनका आरक्षण खत्म कर देंगे. यह मूल रूप से कांग्रेस की रणनीति है. वे हार रहे हैं इसलिए वे कुछ भी कर रहे हैं. कश्मीर में भी एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर किया था, मैंने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आज से पीआरडी जवानों की होगी तैनाती, यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने बदली चेकपोस्ट. चारधाम यात्रा चेकपोस्ट के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत आठ मई से 18 मई का एक रोस्टर है, जबकि दूसरा रोस्टर 19 मई से 29 मई तक चलेगा।

 धधकती धरती की अनदेखी: प्लास्टिक उत्पादों में कटौती को तैयार नहीं चीन-सऊदी जैसे देश; चौथे दौर की वार्ता बेनतीजा. वैश्विक प्लास्टिक उद्योग दुनिया की वजह से दुनिया को 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की सीमा में बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ जहां प्लास्टिक उत्पादन सालाना 2.5 अरब टन कार्बन उत्सर्जन और 22 करोड़ टन कचरा पैदा कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्लास्टिक प्रदूषण समुद्रों की गर्मी बढ़ा रहा है।

अग्निकांड में गोशाला जलकर हुई राख, दो गायों की मौत. लालकुआं। सोमवार देर रात आए अंधड़ के दौरान बिंदुखत्ता के पटेल नगर में एक किसान की गोशाला में आग लगने से दो गायों की जलकर मौत हो गई। एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई।

1 मई से कई अहम सरकारी और बैंकिंग नियमों में बदलाव होने जा रहा है। सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये दाम गैस वितरण कंपनियों से समीक्षा के बाद तय किए जाते हैं। इसमें 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत शामिल होती है। अप्रैल की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 30 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। एचडीएफसी की बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में 10 मई,2024 तक की आप निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस एफडी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें सामान्य ब्याज दरों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस / एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क और अधिक सहित कुछ सेवाओं के बचत खाता सेवा शुल्क को संशोधित किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे। अब डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपये होगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए ये 99 रुपये प्रतिवर्ष होगी। इसके अलावा यस बैंक की ओर से कई तरह के चार्ज में बदलाव किया गया है। इसमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं। अब सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये होगा। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा।इसके अलावा सेविंग अकाउंट पीआरओ में मिनिमम एवरेज बैलेंस 10 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा। सेविंग वैल्यू और किसान में  मिनिमम एवरेज बैलेंस 5,000 रुपये रखना होगा।  इसका अधिकतम चार्ज 500 रुपये होगा। माय फर्स्ट यस सेविंग अकाउंट मिनिमम एवरेज बैलेंस 2,500 रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 250 रुपये होगा। बैंक 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेंगे। स बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घोषणा की कि वे 1 मई, 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे। अगर आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई।अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, सिक्किम, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिणी केरल, दक्षिणी तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई. गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हुई।झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। जम्मू कश्मीर,गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में 30 अप्रैल को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश और मेघ गर्जना संभव है।पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और मेघ गर्जना संभव है।केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है।गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है।झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है।



Karnataka MP Suspended Over Alleged Sex Scandal: The JD(S) suspended Karnataka MP Prajwal Revanna after a scandal where he’s accused of harming women. It involves many explicit videos recorded by Revanna, grandson of JDS chief HD Deve Gowda.

Uttarakhand Government Acts Against Patanjali for Law Violations: The Uttarakhand government takes action against Baba Ramdev’s Patanjali for breaking drug advertising laws. They suspend licence for 14 products and allowed a complaint against Patanjali for violating the Drugs and Magic Remedies Act.

India Denies Washington Post’s Accusations of Assassination Plot: India rejects The Washington Post’s claim of planning an assassination. New Delhi states the accusations lack proof. The US Department of Justice charges an Indian citizen, but the target remains unharmed due to US intervention.

Change in UGC-NET Exam Date: The UGC-NET exam shifts from June 16 to June 18, 2024, based on candidate feedback. It avoids clashing with UPSC CSE. Candidates in their last semester can now apply.

India Incorporated  Revenue Growth Slows: India Inc.’s revenue growth slows to 5.4% in January-March 2023-24, the third slowest since the pandemic recovery began. Only 12 of 47 sectors show improvement, according to a Crisil study.

Biden Urges Release of Hostages in Gaza: President Biden urges Qatar and Egypt to free hostages held by Hamas for a ceasefire deal in Gaza. Talks focus on exchanging Israeli hostages with Palestinian prisoners.

AstraZeneca Acknowledges Vaccine Side Effect: AstraZeneca admits its Covishield vaccine can rarely cause TTS, a serious condition with blood clots and low platelet levels, potentially leading to legal issues.

Real Madrid Boss Warns Against Underestimating Bayern Munich: Real Madrid’s coach warns against underestimating Bayern Munich in the UEFA Champions League despite their poor domestic form.

Faf du Plessis Left Out of T20 World Cup Squad: Former skipper Faf du Plessis isn’t in South Africa’s T20 World Cup squad. Anrich Nortje returns after nine months. Ryan Rickelton and Ottniel Baartman are included, but no place for Kwena Maphaka.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर