भारत की चुनावी प्रणाली देखने 23 देश के प्रतिनिधि भारत पहुंचे

 

NEET UG 2024 पूरे देश में 5 मई को आयोजित किया जाएगा

पीएम नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे.

'कनाडा की घटनाएं उनकी आंतरिक राजनीति, भारत का कोई लेना-देना नहीं'- जयशंकर

जापानी विदेश मंत्री कामिकावा योको 5 मई को नेपाल का दौरा करेंगे

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 5-10 मई तक फ्रांस, सर्बिया और हंगरी का दौरा करेंगे

बिहार: पूर्व विधायक अनंत सिंह को इलाज के लिए मिली पैरोल, जेल से निकले बाहर

BJP आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सोशल मीडिया वालंटियर्स मीट आयोजित करेगी

तेलंगाना: राहुल गांधी आज आदिलाबाद और महबूबनगर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में कई सार्वजनिक बैठकों को करेंगे संबोधित

सेना पर आतंकी हमले से दुखी हूं, भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है: खड़गे

पुंछ आतंकी हमला: J&K पुलिस द्वारा जम्मू-पुंछ हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है

J&K के पुंछ में सेना पर हमला कायराना, शहीद जवान को श्रद्धांजलि: राहुल गांधी

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले यानी कि 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे. रविवार को पीएम मोदी अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. पीएम मोदी शाम को करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे और इसके बाद वह अयोध्या में रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी रविवार 5 मई को पौने तीन बजे इटावा पहुंचेंगे और पौने पांच बजे धारूहेड़ा जाएंगे. पीएम मोदी शाम को 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और सवा 7 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी कल यानी कि शनिवार को कानपुर और रविवार को अयोध्या में होंगे. दोनों बही शहरों में पीएम का भव्य रोड शो होगा. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अयोध्या में  करीब 2 किमी लंबा रोड शो करेंगे. इस दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की वर्षा की जाएगी. अयोध्या वासी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव के बीच पीएम मोदी पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं.  पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोज शो होगा. इससे पहले उन्होंने महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के दौरान भी उन्होंने भव्य रोड शो किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी. एक बार फिर से अयोध्या पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए तैयार है.पीएम मोदी रविवार 5 मई को पौने तीन बजे इटावा पहुंचेंगे और पौने पांच बजे धारूहेड़ा जाएंगे. पीएम मोदी शाम को 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेगे और सवा 7 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगे.  पीएम नरेंद्र मोदी रात को भुवनेश्वर राज भवन में रुकेंगे. 6 मई, सोमवार सुबह सवा दस बजे वह बरहमपुर जाएंगे. दोपहर पौने एक बजे नबरंगपुर, दोपहर साढ़े तीन बजे राजमुंदरी और पौने छह बजे अनकपल्ले पहुंचेंगे. 6 मई की रात को पीएम गुजरात के गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे. पीएम 7 मई, मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे. इसके बाद उनका ख़रगोन, धार अहमदनगर और बीड में जनसभाओं का भी कार्यक्रम है. 7 मई की रात को वह हैदराबाद राजभवन में रुकेंगे.

गर्भवती महिला की हत्या के बाद आरोपी का घर जलाया, नामजद आरोपियों में से चार पुलिस हिरासत में. जिले के नांदरी गांव में गर्भवती महिला की हत्या के बाद क्षेत्र में हुई आगजनी के मामले में पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस इलाके में लगातार दबिश दे रही है।

जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले की खरगे ने की निंदा, राहुल ने जताया शोक. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हमारे वायुसेना के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला बहुत ही शर्मनाक है।

लेबर कोर्ट का फैसला पलटा, कहा- कर्मचारी को एक अपराध के लिए दो दंड न्याय के सिद्घांत के खिलाफ. हाईकोर्ट ने कहा कि कर्मचारी को एक अपराध के लिए दो दंड न्याय के सिद्घांत के खिलाफ है। हरियाणा रोडवेज कंडक्टर की याचिका पर हाईकोर्ट ने लेबर कोर्ट का फैसला पलटा है। चार यात्रियों को टिकट जारी करने को लेकर याची बर्खास्त किया गया था।

विधायकी गंवाने वाले अनंत सिंह बेउर जेल से बाहर निकले, पैरोल मिलने की वजह भी चौंकाने वाली. बाहुबली अनंत सिंह रविवार की अहले सुबह बेउर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग ने 15 दिनों के पैरोल पर उन्हें बाहर निकलने की इजाजत दी है। अनंत सिंह के जेल से बाहर आने का कारण भी चौंकाने वाला है।

लखनऊ: राहुल गांधी के खिलाफ मामले की सुनवाई 27 मई को, सावरकर पर टिप्पणी का मामला. विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी के मामले राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद को लेकर 27 मई को सुनवाई होनी निश्चित हुई है।

'सिंगापुर और भारत के बीच फलते-फूलते रहेंगे संबंध', वांग के PM बनने को लेकर एसआईसीसीआई. एसआईसीसीआई के अध्यक्ष नील पारेख ने कहा कि उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग को नेतृत्व सौंपने की तैयारी पीएम लूंग कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि सिंगापुर और भारत के बीच के संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।'

UP: कास्मेटिक के दुकानदार की आत्महत्या के बाद सामने आया ऐसा वीडियो, गुस्से से खौल रहा घरवालों का खून. दुकानदार ने खुदकुशी से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था। इसमें अपने दर्द बयां करते हुए बताया कि गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोग उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई।

अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में आपराधिक साजिश की धारा जुड़ी, तीन दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया। शुक्रवार देर रात उनको जज के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गए। चार अन्य घायल हैं। काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। इन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले आतंकियों ने 12 जनवरी को कृष्णा घाटी इलाके में सैन्य वाहनों को निशाना बनाया था, जिसमें चार जवान बलिदान हो गए थे। इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को डेरा की गली इलाके में सैन्य वाहनों पर हमला किया गया था। अब यह तीसरा हमला है। इन तीनों हमलों में पांच जवान बलिदान हो गए, जबकि कई जवान घायल हुए हैं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव को देखने के लिए 23 देश के चुनाव प्रबंधन निकायों से जुड़े हुए 75 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भारत पहुंचे. भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने वैश्विक चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) को भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखने की पेशकश की थी. चुनाव आयोग इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) के आयोजन के माध्यम से लगातार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रहा है. इसके फलस्वरूप यह ऐसा पहला आयोजन होगा, जिसमें 23 देशों अर्थात्- भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज़ गणराज्य, रूस, मालदीव, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया से विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसमें इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के सदस्य और भूटान तथा इज़रा/ की मीडिया टीमें भी भाग लेंगी. 4 मई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य विदेशी प्रबंधन निकायों (ईएमबी) को भारत की चुनावी प्रणाली की बारीकियों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से परिचित कराना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू 5 मई 2024 को इन विदेशी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद ये प्रतिनिधि छोटे-छोटे समूहों में छह राज्यों- महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे तथा वहां के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान और संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. यह कार्यक्रम 9 मई, 2024 को समाप्त होगा.

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया जबकि अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ही नहीं रायबरेली के आम लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि रायबरेली की जनता राहुल गांधी को नकारने वाली है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राहुल बाजपेई ने कहा, राहुल गांधी रायबरेली से लड़ रहे हैं, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है."सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे.उनके नामांकन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ भी दिखी. राहुल गांधी के रायबरेली आने के बाद कार्यकर्ताओं का मानना है कि वो इंडिया गठबंधन से पीएम उम्मीदवार को रायबरेली से चुन रहे हैं.कांग्रेसी कार्यकर्ता मोहम्मद अकरम ने कहा, "गांधी परिवार यहां से हमेशा जीतता रहा है और इस बार राहुल गांधी यहां से पहली बार लड़ रहे हैं. वो इंडिया गठबंधन का चेहरा हैं और यहां से अब वे कम से कम छह लाख मतों से जीतेंगे."रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है. हालांकि, कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब परिवार ने अपने किसी नज़दीकी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है.सोनिया गांधी से पहले कैप्टन सतीश शर्मा, राजीव गांधी के दोस्त के तौर पर ही यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन 2004 से सोनिया गांधी लगातार रायबरेली से सांसद रही हैं.2024 का लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी राज्यसभा चली गईं.राहुल गांधी अपनी मां की विरासत को संभालने रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए सकारात्मक सन्देश है. किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबी हैं, इसलिए वो भी अमेठी में चुनावी मैदान में मज़बूती से डटे रहेंगे." राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं अगर राहुल गांधी रायबरेली सीट छोड़ेंगे तो उपचुनाव होगा .तब शायद प्रियंका गांधी रायबरेली से प्रत्याशी होंगी. रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ रहा है. इंदिरा गाधी रायबरेली से सांसद रहते हुए देश की प्रधानमंत्री रही हैं.लेकिन 1977 में इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी जनता पार्टी के राज नारायण से चुनाव हार गयी थीं. इस हार के साढ़े तीन सालों के अंदर रायबरेली की जनता ने इंदिरा गांधी को 1980 में वापस चुन लिया था. हालांकि, तब उन्होंने इस सीट को छोड़ कर मेडक सीट को अपने पास रखा था.व्यवसाई और बीजेपी समर्थक अनूप त्रिपाठी ने कहा किजब राहुल गाँधी नामांकन के लिए रायबरेली आए तब उनका विरोध हुआ क्योंकि सोनिया जी पिछले पांच साल सांसद रहते हुए रायबरेली नहीं आयीx इसको लेकर रायबरेली की जनता में नाराज़गी है, कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना बिलकुल भी आसान नहीं है.’वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश सिंह एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई, हालांकि, यहां राहुल गांधी की तुलना में कम भीड़ थी.नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "आज कांग्रेस को राहुल गांधी की हार का डर है इसलिए उनके नामांकन में सभी लोग आए हैं. सोनिया जी जब कांग्रेस की अध्यक्ष नहीं थीं और रायबरेली से सांसद थीं तो पार्टी अध्यक्ष को रायबरेली क्यों नहीं आने दिया? पहली बार रायबरेली में कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है. यह प्रतीक है कि जो कहता है कि 'डरो मत', वो खुद कितना डरा हुआ है कि उसके साथ सोनिया, खड़गे और प्रियंका आए हैं. लेकिन मेरे साथ रायबरेली की जनता आयी है.वहीं बीजेपी नेता शशिकांत शुक्ला ने कहा, "कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा है. राहुल, अमेठी से वायनाड गए और वायनाड से रायबरेली आए हैं. रायबरेली से इटली जाएंगे. इसी उद्देश्य से हम लोग इस बार चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर कमल का फूल खिलाएंगे."जब केंद्र से यूपीए की सरकार चली गयी तो सोनिया गांधी का रायबरेली आना कम हो गया था. सांसद सोनिया गांधी रायबरेली नहीं आती हैं. लेकिन इसका बहुत असर रायबरेली के आम युवाओं पर नहीं दिखता है. रायबरेली जनपद में लगभग 18 लाख मतदाता हैं. वैसे तो जातिगत आंकड़ों को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान के मुताबिक रायबरेली में सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है.रायबरेली में लगभग 35 फीसद दलित मतदाता हैं और इसमें सबसे अधिक पासी बिरादरी के मतदाता हैं जिनकी संख्या लगभग साढ़े चार लाख है.वहीं ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम मतदाता लगभग 12-12 फीसदी हैं. राजपूत मतदाताओं की संख्या पांच फीसद के आसपास है, जबकि लोधी 6 फीसदी और कुर्मी 4 फीसदी हैं.

पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है। मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडलीय पछुआ हवाओं में ऊपर एक निम्न दबाव की रेखा औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 59 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक चल रही है।पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे पश्चिमी असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।एक ट्रफ रेखा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना होते हुए रायलसीमा तक फैली हुई है।पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। 5 और 6 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, सिक्किम में 5 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 6 से 10 मई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 मई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हो सकती है।6 मई के बीच ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, झारखंड और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर लू की स्थिति संभव है।



Jaishankar Counters Biden, Asserts India’s Economic Openness: Indian Foreign Minister Jaishankar disputes Biden’s remark on India’s economy, emphasising openness. He mentions the Citizenship Amendment Act’s role in aiding immigrants.

Foreign Delegates Witness Indian Elections’ Democratic Vigour: The Election Commission hosts 75 foreign delegates for Lok Sabha election observation, showcasing India’s democratic prowess. Delegates visit six states to observe polls and preparations.

AI Breakthrough: Early Alzheimer’s Detection Explored by IIT Indore: The IIT Indore study suggests AI aids early Alzheimer’s diagnosis, highlighting medical innovation and collaboration. Led by Professor M Tanveer, the study marks significant progress in understanding the disease.

Covishield Tragedy, Parents to Sue AstraZeneca over Side Effects: Parents of Covishield-vaccinated woman plan AstraZeneca lawsuit over rare side effects. AstraZeneca acknowledges the vaccine’s potential for blood clots and low platelet count.

YouTuber Probed for Alleged Snake Venom Use at Parties: YouTuber Elvish Yadav faces a money laundering probe for the alleged use of snake venom at parties. The Enforcement Directorate focuses on alleged proceeds of crime and illicit fund use.

Rushdie’s “Knife”- Defending Free Speech Amidst Peril: Salman Rushdie’s book “Knife” champions free speech after a near-fatal attack. Rushdie recounts the incident and decades of threats following Khomeini’s fatwa.

Hamas in Egypt talks Signal Progress in Gaza Truce Negotiations: The Hamas delegation in Egypt for Gaza truce talks shows progress in negotiations. Egyptian mediators reach an agreed-upon formula on most points of contention.

Amul Backs USA Cricket in ICC Men’s T20 World Cup 2024:  Amul sponsors the USA cricket team for ICC Men’s T20 World Cup 2024. Maintaining a strong bond with sports, Amul supports international teams in various ICC events.

Kasparov’s Rahul Gandhi Remark: From Jest to Clarification: Garry Kasparov clarifies a joke about Rahul Gandhi’s chess interest. His social media post about Gandhi’s love for the game goes viral, prompting clarification.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी