49 लोकसभा सीट पर आज हो रही वोटिंग
लोकसभा चुनाव के
पांचवें चरण
में 6 राज्यों
और 2 केंद्र
शासित प्रदेशों
की 49 सीटों
पर वोटिंग
होगी।
सुप्रीम कोर्ट में
3 नए आपराधिक
कानूनों पर
सुनवाई होगी।
तीनों कानून
1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले
हैं।
PM मोदी ओडिशा के
पुरी में
रोड शो
करेंगे। इसके
बाद ढेंकानाल
और कटक
में जनसभा
करेंगे।
हेमंत सोरेन की
जमानत याचिका
पर सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई होगी।लोकसभा
चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, 9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसद
विकसित भारत को
ध्यान में
रखते हुए
वोट किया:
अक्षय कुमार
लोकसभा चुनाव के
पांचवें चरण
के तहत
मुंबई में
उद्योगपति अनिल अंबानी ने डाला
वोट
BSP सुप्रीमो मायावती ने
लखनऊ में
डाला वोट
PM मोदी ने वोटरों
से की
रिकॉर्ड मतदान
की अपील,
पांचवें चरण
में 49 सीटों
पर डाले
जाएंगे वोट
ताइवानी राष्ट्रपति के तौर पर
आज शपथ लेंगे लाई चिंग-ते
ईरान के राष्ट्रपति
इब्राहिम रईसी
के हेलिकॉप्टर
तक पहुंची
रेस्क्यू टीमें
ईरान के राष्ट्रपति
के हेलिकॉप्टर
के दुर्घटनाग्रस्त
होने पर
बचाव दल
भेजने के
लिए तैयार:
रूस
ईरान राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर
हादसा: खराब
मौसम के
कारण रेस्क्यू
ऑपरेशन में
आ रही
परेशानी.
लोकसभा चुनाव: 5वें
चरण में
49 सीटों पर
वोटिंग जारी,
इन हॉट
सीटों पर
रहेगी नजर
छह राज्यों और
दो केंद्र
शासित प्रदेशों
की 49 लोकसभा
सीट पर
आज वोटिंग
हो रही
है. महाराष्ट्र
की 13, उत्तर
प्रदेश की
14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार
की पांच,
झारखंड की
तीन, ओडिशा
की पांच
और जम्मू-कश्मीर तथा
लद्दाख की
एक-एक
सीट पर
वोट डाले
जा रहे
हैं. मतदान
प्रातः 7 बजे
शुरू हुआ
और शाम
6 बजे समाप्त
होगा. महाराष्ट्र
की 13, उत्तर
प्रदेश की
14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार
की पांच,
झारखंड की
तीन, ओडिशा
की पांच
और जम्मू-कश्मीर तथा
लद्दाख की
एक-एक
सीट पर
वोट डाले
जा रहे
हैं. मतदान
प्रातः 7 बजे
शुरू हुआ
और शाम
6 बजे समाप्त
होगा.इस
चरण में
दो ‘हाई
प्रोफाइल' सीट रायबरेली और अमेठी
में भी
मतदान हो
रहा है.
रायबरेली से
कांग्रेस के
पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी
और अमेठी
से केंद्रीय
मंत्री स्मृति
ईरानी मैदान
में हैं.
पांचवें चरण में
जिन सीट
पर मतदान
हो रहा
है, उनमें
से 40 से
अधिक सीट
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के
पास थी.
पांचवें चरण
में 4.26 करोड़
महिलाओं और
5,409 ‘थर्ड जेंडर' के मतदाताओं सहित
8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान
करने के
पात्र हैं
और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख
मतदान अधिकारी
तैनात किए
गए हैं.
लोकसभा चुनाव के
पांचवें चरण
में प्रमुख
उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री
शामिल हैं.
जिनमें राजनाथ
सिंह (लखनऊ,
उत्तर प्रदेश),
पीयूष गोयल
(मुंबई उत्तर,
महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर,
उप्र) और
शांतनु ठाकुर
(बनगांव, पश्चिम
बंगाल), लोजपा
(रामविलास) के नेता चिराग पासवान
(हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत
शिंदे (कल्याण,
महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव
प्रताप रूडी
तथा राजद
अध्यक्ष लालू
प्रसाद की
बेटी रोहिणी
आचार्य (दोनों
सारण, बिहार)
शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश
में इस
चरण में
14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों मोहनलालगंज (आरक्षित),
लखनऊ, रायबरेली,
अमेठी, जालौन
(आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर,
कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद,
कैसरगंज, गोंडा
में मतदान
हो रहा
है.
केरल के वायनाड
से चुनाव
लड़ने वाले
राहुल गांधी,
नेहरू-गांधी
परिवार के
गढ़ रायबरेली
से चुनाव
लड़ रहे
हैं, जिसका
प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी
2004 से कर
रही थीं.
भाजपा ने
उत्तर प्रदेश
के मंत्री
दिनेश प्रताप
सिंह को
इस सीट
से मैदान
में उतारा
है.
अमेठी में केंद्रीय
मंत्री स्मृति
ईरानी चुनाव
मैदान में
हैं, जबकि
गांधी परिवार
के करीबी
केएल शर्मा
को कांग्रेस
ने चुनाव
मैदान में
उतारा है.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में
अमेठी में
ईरानी ने
राहुल गांधी
को हराया
था. लखनऊ
से रक्षा
मंत्री राजनाथ
सिंह की
चौथे कार्यकाल
पर नजर
हैं. उनका
मुकाबला सपा
के मौजूदा
विधायक (लखनऊ
मध्य से)
रविदास मेहरोत्रा
से है.
जम्मू-कश्मीर के
बारामूला में
22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
राज्य के
पूर्व मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला
भी इस
सीट से
चुनाव लड़
रहे हैं.
इस निर्वाचन
क्षेत्र में
17.37 लाख मतदाता मतदान करने के
पात्र हैं.
लद्दाख में
कांग्रेस उम्मीदवार
सेरिंग नामग्याल,
भाजपा के
ताशी ग्यालसन
और निर्दलीय
उम्मीदवार एवं नेकां के बागी
नेता हाजी
हनीफा जान
के बीच
कड़ा मुकाबला
है.
पश्चिम बंगाल में
सात संसदीय
क्षेत्रों में मतदान हो रहा
है. राज्य
की बनगांव,
बैरकपुर, हावड़ा,
उलुबेरिया, सेराम्पुर, हुगली और आरामबाग
लोकसभा सीट
पर मतदान
है. बैरकपुर
में भाजपा
उम्मीदवार अर्जुन सिंह का मुकाबला
तृणमूल कांग्रेस
के पार्थ
भौमिक और
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के
देबदूत घोष
से है.
बिहार की पांच
लोकसभा सीट
सारण, मुजफ्फरपुर,
हाजीपुर, सीतामढ़ी
और मधुबनी
में भी
आज वोट
डाले जा
रहे हैं
. हाजीपुर से चिराग पासवान चुनाव
लड़ रहे
हैं.
झारखंड में तीन
लोकसभा सीट
और गांडेय
विधानसभा सीट
के उपचुनाव
पर भी
वोटिंग हो
रही है.
ओडिशा के
35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान
हो रहा
है, जहां
बीजद अध्यक्ष
एवं मुख्यमंत्री
नवीन पटनायक
उम्मीदवारों में शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने
पुलिस अधीक्षक
समेत चार
अधिकारियों को हटाया, PM मोदी की
सभा के
दिन पुरुलिया
में कार्रवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा
के दिन
चुनाव आयोग
ने पुरुलिया
जिले के
पुलिस अधीक्षक
समेत चार
अधिकारियों को हटा दिया है।
आयोग ने
रविवार को
राज्य के
मुख्य सचिव
को निर्देश
दिया कि
एसपी अभिजीत
बनर्जी किसी
भी चुनाव
कार्य में
शामिल नहीं
हो सकते।
उन्हें तुरंत
पद से
हटाया जाना
चाहिए।
वोटिंग हुई शुरू,
राजनेता अंतिम
पल तक
साधते रहे
समीकरण, क्षेत्रों
में डटे
रहे रणनीतिकार.
अमेठी की
वीआईपी सीट
पर वोटिंग
कुछ देर
में शुरू
हो जाएगी।
भाजपा और
कांग्रेस दोनों
ही अंतिम
समय तक
रणनीतियां बनाते रहे। बूथ मैनेजमेंट
पर खास
ध्यान देने
की बात
कही गई।
पीओके के पूर्व
पीएम गिरफ्तार,
संपत्ति हथियाने
और गोलीबारी
की घटना
में शामिल
होने का
आरोप. इलियास
के अलावा
आरोपियों की
सूची में
मोहम्मद अली,
अनिल सुल्तान,
रिजवान और
अन्य संदिग्धों
के नाम
भी शामिल
हैं। एफआईआर
के अनुसार,
सरदार तनवीर
इलियास 20 से 25 व्यक्तियों के एक
सशस्त्र समूह
के साथ
सेंटोरस मॉल
के परिसर
पर नियंत्रण
करने के
इरादे से
ताला तोड़कर
मॉल के
कार्यालय 1708 में दाखिल हुए थे।
मतदान के लिए
कल से
घर-घर
दस्तक देंगी
मोबाइल पोलिंग
टीमें. लोकसभा
चुनाव में
85 वर्ष से
अधिक आयु
के वरिष्ठ
मतदाता 21 मई से 26 मई तक
अपने घर
में मतदान
कर सकेंगे।
उसके साथ
ही 40 प्रतिशत
से अधिक
दिव्यांग श्रेणी
के मतदाता
भी पोस्टल
बैलेट से
मतदान कर
सकेंगे। और
पढ़ें
खरगे के पोस्टर
पर फेंकी
गई स्याही,
गठबंधन के
प्रति ममता
की वफादारी
पर सवाल
उठाने के
बाद घटी
घटना. पश्चिम
बंगाल में
कांग्रेस के
राज्य मुख्यालय
के सामने
शनिवार रात
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे के
कई पोस्टर
और होर्डिंग्स
पर स्याही
फेंक दी
गई। अज्ञात
लोगों ने
खरगे के
पोस्टर और
होर्डिंग्स पर तृणमूल कांग्रेस का
एजेंट भी
लिख दिया।
पीएम प्रचंड बोले-
शक्ति परीक्षण
में सफल
रहेगी मेरी
सरकार, 18 माह में चौथी बार
साबित करेंगे
विश्वास मत.
नेपाल के
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
(69) कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के
नेता हैं।
माओवादी सेंटर
प्रतिनिधि सभा में तीसरी सबसे
बड़ी पार्टी
है। 25 दिसंबर,
2022 को पद
संभालने के
18 महीने के
भीतर उन्हें
चौथी बार
संसद में
विश्वास मत
का सामना
करना पड़ेगा।
राहुल गांधी और
अखिलेश यादव
प्रयागराज के फूलपुर और मुंगेर
में जनसभा
करने पहुंचे।
फूलपुर में
दोनों नेताओं
की संयुक्त
रैली में
हंगामा हो
गया। राहुल
और अखिलेश
के पहुंचते
ही बेकाबू
समर्थकों ने
सुरक्षा घेरा
तोड़ दिया
और मंच
की तरफ
बढ़ने लगे।
पुलिस ने
रोकने की
कोशिश की
तो धक्का-मुक्की हुई।
दोनों नेताओं
ने करीब
15 मिनट तक
उत्साहित कार्यकर्ताओं
को समझाने
की कोशिश
की, लेकिन
बेकाबू भीड़
को देखते
हुए राहुल
और अखिलेश
संबोधन दिए
बिना ही
लौट गए।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम
रईसी का
हेलिकॉप्टर क्रैश, कोहरे-बारिश की
वजह से
रेस्क्यू में
दिक्कत.ईरान
के राष्ट्रपति
इब्राहिम रईसी
का हेलिकॉप्टर
ईरान के
वरजेघन शहर
में क्रैश
हो गया।
यह इलाका
अजरबैजान बॉर्डर
के बेहद
करीब है।
हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश
मंत्री भी
सवार थे।
कोहरे, बारिश
और ठंड
की वजह
से रेस्क्यू
ऑपरेशन में
परेशानी आ
रही है।
सड़क के
रास्ते 40 टीमों को घटनास्थल की
तरफ रवाना
किया गया
है। राष्ट्रपति
इब्राहिम रईसी
से कोई
संपर्क नहीं
हो सका
है।बांध का
उद्घाटन करने
अजरबैजान गए
थे: रईसी
19 मई की
सुबह अजरबैजान
गए थे।
उन्होंने यहां
के राष्ट्रपति
इल्हाम अलीयेव
के साथ
एक बांध
का उद्घाटन
किया। उद्धाटन
के बाद
ईरान लौटते
वक्त ये
हादसा हुआ।
काफिले में
3 हेलिकॉप्टर थे, जिनमें से एक
पर रईसी
और विदेश
मंत्री होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन सवार थे।
बाकी के
दो हेलिकॉप्टर्स
पर मंत्री
और अधिकारी
सवार थे।
मालीवाल मारपीट केस-
दिल्ली पुलिस
CM हाउस पहुंची,
CCTV फुटेज-DVR कलेक्ट किए. AAP सांसद स्वाति
मालीवाल से
मारपीट केस
की जांच
के लिए
दिल्ली पुलिस
फिर CM हाउस
पहुंची। पुलिस
ने 13 मई
के CCTV फुटेज
और DVR (डिजिटल
वीडियो रिकॉर्डर)
कलेक्ट किए।
सूत्रों के
मुताबिक, पुलिस
को CCTV से
छेड़खानी की
आशंका है।
स्वाति से
मारपीट के
आरोपी बिभव
कुमार को
18 मई को
अरेस्ट किया
गया था।
वह 5 दिन
की पुलिस
रिमांड पर
हैं। घटना
के 3 दिन
बाद FIR हुई:
मालीवाल का
आरोप है
कि बिभव
ने उनके
साथ 13 मई
को CM हाउस
में मारपीट
और बदसलूकी
की। उनके
कपड़े तक
फट गए
थे। स्वाति
ने 16 मई
की शाम
FIR करवाई, उनका कहना है कि
बिभव ने
उन्हें थप्पड़
और लातें
मारीं। मेडिकल
रिपोर्ट में
मालीवाल की
आंख और
पैर में
चोट के
निशान मिले।
केजरीवाल बोले- PM ने
ऑपरेशन झाड़ू
लॉन्च किया,
AAP नेताओं को गिरफ्तार कराएंगे. आम
आदमी पार्टी
(AAP) के ऑफिस
से 800 मीटर
दूर भाजपा
हेडक्वार्टर की ओर कूच करते
केजरीवाल। हालांकि, मार्च किसी बड़े
नेता की
गिरफ्तारी के बिना ही खत्म
हो गया।
केजरीवाल ने
कहा कि
PM मोदी ने
आम आदमी
पार्टी को
खत्म करने
के लिए
ऑपरेशन झाड़ू
लॉन्च किया
है। इसके
तहत AAP नेताओं
को अरेस्ट
किया जाएगा।
चुनाव के
बाद हमारे
अकाउंट फ्रीज
कर दिए
जाएंगे। बाद
में दफ्तर
खाली कराए
जाएंगे।
नेतन्याहू के खिलाफ
वॉर कैबिनेट
मिनिस्टर, कहा- देश को तबाही
की तरफ
धकेला तो
पद छोड़ेंगे.इजराइल के
वॉर कैबिनेट
मिनिस्टर बेनी
गांट्ज ने
जंग के
बाद गाजा
के लिए
नया प्लान
बनाने की
मांग की
है। गांट्ज
ने कहा,
'PM के पास
इसके लिए
8 जून तक
की डेडलाइन
है। अगर
आप कट्टरपंथियों
का रास्ता
चुनेंगे और
देश को
तबाही की
तरफ ले
जाएंगे, तो
हम वॉर
कैबिनेट छोड़
देंगे।' गांट्ज
ने कहा
हमारी जंग
मकसद से
भटक रही
है।8 लाख
फिलिस्तीनियों ने राफा छोड़ा: राफा
में इजराइल
के हमले
जारी हैं।
अब तक
8 लाख फिलिस्तीनी
राफा छोड़
चुके हैं।
7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग
में 35 हजार
फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं,
80 हजार से
ज्यादा लोग
घायल हुए
हैं। 130 इजराइली
नागरिक अभी
भी हमास
की कैद
में हैं।
IPL 2024: हैदराबाद ने पंजाब
को 4 विकेट
से हराया;
कोलकाता-राजस्थान
मैच बारिश
के कारण
रद्द.IPL में
बीते दिन
दो मुकाबले
खेले गए।
पहले मुकाबले
में सनराइजर्स
हैदराबाद ने
पंजाब किंग्स
को 4 विकेट
से हरा
दिया। पहले
बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने
5 विकेट पर
पहली पारी
में 214 रन
बनाए। जवाब
में हैदराबाद
ने 6 विकेट
पर 19.1 ओवर
में टारगेट
चेज कर
लिया। वहीं,
कोलकाता नाइट
राइडर्स और
राजस्थान रॉयल्स
के बीच
आखिरी लीग
मैच बारिश
के कारण
रद्द हो
गया।मैच के
हाईलाइट्स: पंजाब के प्रभसिमरन सिंह
ने 71 रन,
राइली रूसो
ने 49 रन
और अथर्व
तायड़े ने
46 रन बनाए।
हैदराबाद की
ओर से
टी नटराजन
ने 2 विकेट
लिए। पैट
कमिंस और
विजयकांत को
1-1 विकेट मिला। हैदराबाद के अभिषेक
शर्मा ने
66 रन, हेनरिक
क्लासन ने
42 रन बनाए।
नितिश रेड्डी ने
37 रन और
राहुल त्रिपाठी
ने 33 रन
बनाए। पंजाब
से हर्षल
पटेल और
अर्शदीप सिंह
ने 2-2 विकेट
लिए। हरप्रीत
बराड़ और
शशांक सिंह
को 1-1 विकेट
मिला।
खड़गे बोले-
ममता बनर्जी
के समर्थन
का फैसला
मैं लूंगा:
अगर अधीर
रंजन चौधरी
सहमत नहीं
हैं, तो
पार्टी छोड़कर
जा सकते
हैं .
नेशनल: मोदी बोले-
TMC सुन ले,
CAA मोदी की
गारंटी है:
ममता घुसपैठियों
का स्वागत
और हिंदू
अल्पसंख्यकों का विरोध करती हैं
.
नेशनल: 3300 CISF जवान आज
से संसद
की सुरक्षा
संभालेंगे :परिसर से CRPF के 1400 जवान
हटाए; 13 दिसंबर
को सुरक्षा
में चूक
के चलते
फैसला .
स्पोर्ट्स: अय्यर-किशन
NCA के हाई
परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग प्रोग्राम में शामिल:
BCCI ने 30 खिलाड़ियों को चुना, मुशीर
और मयंक
का नाम
भी शामिल
.
इंटरनेशनल: ईरानी राष्ट्रपति
रईसी के
हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग: विदेश
मंत्री समेत
सभी सुरक्षित;
अजरबैजान गए
थे बांध
का उद्घाटन
करने, लौटते
समय हादसा
हुआ .
इंटरनेशनल: अमेरिका की
चेतावनी- LGBTQ समुदाय पर आतंकी हमले
का खतरा:
दुनियाभर में
नागरिकों को
सतर्क रहने
की हिदायत
दी; प्राइड
मार्च में
हिंसा की
आशंका .
इंटरनेशनल: सऊदी को
परमाणु हथियार
बनाने से
रोकेगा अमेरिका:
बदले में
देगा नाटो
जैसी सुरक्षा
गारंटी; ईरान
के खिलाफ
सऊदी को
साधने की
कोशिश
इंटरनेशनल: किर्गिस्तान से
540 छात्रों को वापस लाएगा पाकिस्तान:
3 स्पेशल फ्लाइट्स
भेजी जाएंगी;
1 दिन पहले
बिश्केक में
भारत-पाकिस्तानी
छात्रों को
पीटा गया
था .
फुटबॉलर लियोनल मेसी
का साइन
किया हुआ
24 साल पुराना
नैपकिन 8 करोड़
रुपए में
नीलाम हुआ
है। इस
नैपकिन पर
मेसी और
स्पेन के
क्लब बार्सिलोना
के बीच
साल 2000 में
पहला कॉन्ट्रैक्ट
हुआ था।
उस समय
मेसी की
उम्र 13 साल
थी। डायरेक्टर
कार्ल्स रेक्साच
ने जल्दबाजी
में एक
नैपकिन पर
ये कॉन्ट्रैक्ट
करवाया। मेसी
बार्सिलोना के लिए 17 सीजन खेल
चुके हैं।
मानसून अंडमान-निकोबार पहुंचा;
MP में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्री. मौसम विभाग के मुताबिक,
मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। यह 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून
ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी
से 8 जून को पहुंचा था। मानूसन मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून
से 6 जुलाई तक पहुंच सकता है। उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान
में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
Phase of Lok Sabha Elections has started: 49 Constituencies
to vote.
Delhi CM Arvin Kejriwal claimed BJPs want to wipe out AAP
under ‘Operation Jhaadu’.
Delhi, Gurgaon, Noida, and Ghaziabad will experience major
heat waves until Wednesday.
NC chief demands probe into twin terror attacks in J-K, asks
Pakistan to stop terrorism. Source: TIE.
Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav left the rally amid an
uproar caused by party people.
Air India Express flight caught fire, saved with emergency
landing in Bengaluru.
Naturals Ice Cream founder Raghunandan Kamath passes away at
the age of 75.
Narayanan Vaghul, legendary banker and former ICICI Bank
chairman, passes away at 88: Source - The Hindu
UK PM Rishi Sunak, Wife Akshata Murty Richer Than King
Charles, New List Shows: Source- NDTV
'Apocalyptic Scenes' Out Of Houston, Texas As Four Die Due
To Severe Thunderstorms. Source- News18
Canadian Intelligence chief warned citizens against using
TikTok; China using the app to spy.
Dozens killed, wounded as Israeli troops enter deeper in
Gaza's Jabalia & Rafah: Souce- TOI
Delhi-based fashion designer and influencer Nancy Tyagi
Makes Debut at Cannes Film Festival.
Sunil Chhetri Announces Retirement from International
Football
Thailand Open 2024 Final Highlights: Satwik-Chirag win
second title of 2024, set to return to world No 1. Source - TIE
RCB won against CSK to gain the fourth position in the
league. KKR, RR, and SRH are still in the top three.
BCCI Bans Hardik Pandya, Slaps Him With Hefty Fine For Slow
Over-Rate During IPL.
IPL 2025: Hardik Pandya to miss his first match due to slow
over rate fine.
Neeraj Chopra won the gold medal in Federation Cup 2024,
where was it organized- Bhubaneswar
Recently which company's agricultural drone has received
certification from DGCA- AITMC Ventures Limited
PhonePe has recently launched UPI services in which country-
Sri Lanka
Which famous Indian footballer has announced his retirement
from international football- Sunil Chhetri
Indian Pavilion inaugurated at Cannes Film Festival 2024,
where is it being organized- France
World Bee Day. This international day, established by the
United Nations in 2017, aims to raise awareness about the critical role of bees
and other pollinators in maintaining biodiversity and ensuring food security.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें