युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की हत्या

 

आज श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

पीएम मोदी आज बंगाल और पटना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

मुंबई में रैली को संबोधित कर सकते हैं अमित शाह

अखिलेश यादव आज बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विधायकों के साथ बैठक करेंगे

हैदराबाद: बिना अनुमति के सभा करने पर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा दौरे पर जा सकते हैं

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस

पुलवामा में धारा 144 लागू, महबूबा ने चुनाव आयोग पर बोला तीखा हमला

'मोदी जी के 75 साल के होने पर खुश हो विपक्ष, वो फिर PM बनेंगे', तेलंगाना में बोले अमित शाह

तीसरे चरण में कुल 65.68% हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा

पश्चिम रेलवे साबरमती और हरिद्वार के बीच चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन

INDIA ब्लॉक की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मैं तानाशाही को रोकने और देश को बचाने के लिए पूरे देश में घूमूंगा- अरविंद केजरीवाल

अगर BJP चुनाव जीत गई तो ममता और तेजस्वी जेल में होंगे- अरविंद केजरीवाल

देश के सबसे बड़े चोर और डकैतों को PM ने अपनी पार्टी में शामिल किया- अरविंद केजरीवाल

जेल रिटर्न क्लब का हिस्सा बने केजरीवाल- BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

रायबरेली और अमेठी में 17 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

'लोकसभा चुनाव में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है BJP', ओडिशा में बोले PM मोदी

पंजाबी के मशहूर लेखक और कवि सुरजीत पातर का 79 साल की उम्र में निधन

सीतापुर: युवक ने की मां, पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, 6 लोगों की मौत

दिल्ली में तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 23 घायल

उत्तरी अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, 50 से अधिक लोगों की मौत

केजरीवाल के बय़ान पर अमित शाह का पलटवार, बोले- कोई भ्रम नहीं, देश का नेतृत्व करते रहेंगे पीएम मोदी.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. यहां एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी. युवक ने तीनों को हथौड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. घटना शनिवार तड़के 5 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.परिवार के लोगों की हत्या का मामला यूपी के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना इलाके के बालामऊ गांव का है. घटना में 5 लोगों की हत्या की गई है, जिसमें एक बच्चे की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबर तकरीबन 5 बजे के आस पास युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने परिवार को ही तबाह कर दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबकि युवक ने अपनी बुजुर्ग मां और पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किये. इसके बाद अपनी दो बेटियों को भी नहीं बक्शा उनके ऊपर भी हथौड़े से हमला कर दिया. वह यहीं नहीं रुका उसने छोटे बेटे को घर की छत से नीचे फेंक दिया. जिससे सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद युवक ने बंदूक से खुद को गोली मार ली. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इलाके के रहने वालों ने जब यह मंजर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक युवक ने पहले अपने परिवार को 5 सदस्यों की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी जानलेवा कदम उठा लिया. पुलिस ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिये हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है. अभी तक इस वारदात के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है.

आज मां का दिन है- मदर्स डे। Mother's Day 2024 रविवार, 12 मई को मनाया जा रहा है। लेकिन हर साल ये तारीख अलग होती है। मदर्स डे मई के सेकंड सन्डे को मनाया जाता है. बात 20वीं सदी की है। फिलाडेल्फिया में रहने वाली एक बेटी एना जार्विस ने अपनी मां की याद में जो किया, उससे इस दिन की नींव पड़ी। एना की मां ने अपना जीवन महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और गुलामी हटाने की वकालत करते हुए बिताया था। 1905 में उनकी मृत्यु के बाद, एना ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया। 12 मई 1907 को, एना जार्विस ने वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन के चर्च में अपनी मां की याद में ग्राफ्टन, वेस्ट वर्जीनिया के एक चर्च में एक सभा आयोजित की। पांच साल के भीतर, अमेरिका के लगभग हर राज्य में ये दिन मनाया जाने लगा। फिर 1914 में यूएस प्रेसिडेंट वूड्रो विल्सन ने इसे नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया। मई के सेकंड सन्डे को मदर्स डे के रूप में मनाने के लिए उन्होंने एक उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा मई के दूसरे रविवार को प्राचीन ग्रीक और रोमन परंपरा की वजह से भी चुना गया। वसंत के त्योहारों के दौरान यहां लोग अपनी मां को उनकी ममता और बलिदान के लिए धन्यवाद देते हैं। मां के सम्मान में एना का पहला समारोह बहुत सफल रहा। एना ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को अपनी मां का पसंदीदा फूल सफेद कारनेशन दिया। तब से व्हाइट कारनेशन मदर्स डे का प्रतीक बन गया, जो पवित्रता और प्रेम के लिए जाना जाता है।

फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ पहुंचे शिलांग. भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ ने कहा कि शिलांग की यह मेरी पहली यात्रा है. फ्रांस और भारत के बीच उत्कृष्ट और असाधारण संबंध हैं. मेरे लिए मेघालय आना महत्वपूर्ण था, यह देखने के लिए कि हम फ्रांस और मेघालय के बीच संबंध विकसित करने के लिए क्या कर सकते हैं. यहां मुझे मुख्यमंत्री से मिलने का सौभाग्य मिलेगा. हमारा निगम खेल के क्षेत्र में है, ऐसे राज्य में जहां खेल बहुत लोकप्रिय हैं, कुछ महीनों में फ्रांस ओलंपिक का स्वागत करेगा. मैं अभी अपनी यात्रा की शुरुआत में हूं और आपकी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए बहुत उत्सुक हूं. आपसे सीखना है कि पर्यावरण, वनों और जैव विविधता की रक्षा कैसे करें. सोमवार को हम शिलांग में फ्रांसीसी और भारतीय सेना के बीच एक बड़ा सैन्य अभ्यास आयोजित करेंगे.

बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान के रेंजर्स को सौंपा. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया. 10 मई को बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा से एक घुसपैठिये को पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. 11 मई को, व्यक्ति को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया: बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर पीआरओ

बंगाल में आज चार रैलियां करेंगे पीएम मोदी, पटना में होगा रोड शो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. पीएम मोदी रात राजभवन में ठहरे हुए हैं. वह रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह तथा पुरसुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

 साथ में सो रहे होते बच्चे तो शायद बच जाती जान, इटावा-बसरेहर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में गृहकलह के चलते पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी।रात करीब 10 बजे तक गौरी (17), ईशू (17), दीपांशु और उनकी मौसी सभी सो गए थे।इसके बाद किसी समय बूजेश ने सीमा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बेटी गौरी ने बताया कि मां हमेशा सुबह चार बजे तक उठ जाती थीं। शनिवार सुबह जब वह उठी तो मां दिखी नहीं। इस पर उन्हें देखने गईं तो खून से लथपथ शव मिला। करीब 100 मीटर दूर पिता बृजेश का शव पड़ा था।पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार की तलाश की, लेकिन वह घर में कहीं नहीं मिला। पुलिस ने घर में बनी अलमारी, भूसे के ढेर आदि में तलाशा पर कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस की टीम ने जिस खेत के पास बृजेश का शव मिला था। वहां भी पुलिस ने घंटों हथियार की तलाश की, लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चल सका था।बृजेश गांजा पीने का लती था। वह दिन में कई-कई बार गांजे की चिलम पीता था। इसे लेकर ही घर में झगड़ा रहता था। पत्नी, बच्च और माता-पिता के समझाने पर भी वह नहीं मानता था। पुलिस की जांच में शनिवार को बृजेश के घर के गांजे की पुड़िया मिली हैं। एसएसपी ने बताया कि ब्रजेश गांजा पीता था। इसलिए वह घर में भी कुछ पुड़िया रखे हुए था। बसरेहर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में शुक्रवार देर रात पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद पति ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पति के अधिक नशा करने की वजह से गृह कलह में घटना को अंजाम देने की बात सामने रही है।शनिवार सुबह मां के देर तक उठने पर बेटी गौरी आंगन में गई तो खून से लथपथ शव पड़ा देखकर शोर मचाया। इस दौरान बृजेश का शव घर से 100 दूर खेतों के पास पड़ा मिला। सूचना पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात सत्यपाल सिंह, सीओ सैफई और थाना बसरेहर, चौबिया एसओ फोर्स लेकर पहुंच गए। घर पर जहर का पैकेट और गिलास मिलाअंदेशा जताया जा रहा है कि ब्रजेश ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर घर के पीछे के गेट से निकल गया। पुलिस को रास्ते में उल्टी भी मिली है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों ने दोनों में अक्सर कलह होने की बात बताई है। मृतक बृजेश नशा भी करता था। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जिस्का वर्षापंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट ओलावृष्टि हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय ओडिशा, पूर्वी असम, आंध्र प्रदेश उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु केरल और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर लू चली।अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आँधी, ओलावृष्टि संभव है।



SAARC Secretary General’s Historic Visit to India: Md. Golam Sarwar arrives in New Delhi for his first official visit, aiming to bolster South Asian cooperation. Scheduled meetings with key Indian officials and a special lecture await.

India Backs Palestine’s UN Bid: India supports Palestine’s quest for full UN membership in a General Assembly session. The move reaffirms India’s long-standing solidarity with Palestine.

IMD Forecasts Rain and Storms Across India: The India Meteorological Department predicts wet weather with thunderstorms and gusty winds in central, east, and south India until Monday. Various regions brace for heavy rainfall and hailstorm activity.

Jaishankar Reflects on Diplomatic Achievements: Foreign Minister S. Jaishankar highlights significant shifts in key relationships during his tenure, including successful Quad cooperation and impactful G20 Summit closure.

ISRO Achieves Milestone with 3D Printed Rocket Engine: ISRO celebrates a breakthrough as it successfully tests a liquid rocket engine crafted using advanced additive manufacturing techniques. The innovation promises significant material and time savings.

Israeli Ambassador’s Bold Gesture at UN Session: Israeli Ambassador Gilad Erdan symbolically protests as the UN General Assembly passes a resolution advocating full UN membership for Palestine. Tensions escalate amidst the diplomatic move.

Protests Erupt in Pakistan-Occupied Kashmir: Locals in PoK demonstrate against economic hardships and imposed taxes, met with severe suppression by Pakistani defence forces. The region grapples with escalating tensions.

James Anderson Bids Farewell to Test Cricket: England cricket stalwart James Anderson announces his retirement from Test cricket after a stellar 20-year career. The legendary pacer will conclude his journey at Lord’s this summer.

Ramit Tandon Triumphs in Squash World Championships: Indian squash player Ramit Tandon secures victory in the first round of the World Championships in Cairo, Egypt. He sets sights on a challenging match against Mohamed El Shorbagy.

 

Miss USA Organization Faces Financial Turmoil: Resignations from Miss USA and Miss Teen USA ignite concerns over the Miss Universe Organization’s financial stability. Former employees cite unpaid wages amid uncertain prospects.

Hayao Miyazaki’s Poignant Return with ‘The Boy and the Heron’: Acclaimed filmmaker Hayao Miyazaki presents his latest work, a poignant tale of loss, grief, and the ability to last during  World War II. The film offers a magical escape intertwined with stark reality.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर