दोगुने हुए AI के दीवाने
लोकसभा चुनाव के
चौथे चरण
के लिए
आज 10 राज्यों
की 96 सीटों
पर मतदान
मणिपुर: पुलिस पर
हमला करने
वाले दो
बदमाश अरामबाई
तेंगगोल से
गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज
सिंह अपने
पैतृक गांव
के मंदिर
में पूजा
करने पहुंचे
बिहार और वाराणसी
में चुनाव
प्रचार करेंगे
पीएम मोदी
मुंबई के वसई
में सभा
को संबोधित
करेंगे अमित
शाह
राहुल गांधी आज
रायबरेली में
करेंगे प्रचार
ED द्वारा गिरफ्तारी के
खिलाफ हेमंत
सोरेन की
याचिका पर
SC में सुनवाई
आज
दिल्ली HC में मनीष
सिसोदिया की
जमानत याचिका
पर सुनवाई
आज
रूस: सर्गेई शोइगू
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख
नियुक्त
वाराणसी में पीएम
मोदी के
रोड शो
में जयंत
चौधरी भी
होंगे शामिल
चुनाव के चौथे
चरण से
पहले BSF को
बड़ी कामयाबी,
भारत-बांग्लादेश
सीमा पर
3.2 किलो सोना
जब्त
पटना में पीएम
मोदी का
रोड शो
शुरू, साथ
में CM नीतीश
भी मौजूद
अगर आप AAP को
चुनेंगे तो
मुझे दोबारा
जेल नहीं
जाना पड़ेगा:
रोड शो
में बोले
सीएम केजरीवाल
दिल्ली के बुराड़ी
में एक
अस्पताल को
मिला बम
से उड़ाने
की धमकी
भरा ईमेल,
जांच में
जुटी पुलिस
संदेशखाली पुलिस ने
एक BJP कार्यकर्ता
को किया
अरेस्ट, पार्टी
कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध
प्रदर्शन
ED ने झारखंड के
मंत्री आलमगीर
आलम को
जारी किया
समन, 14 मई
को होना
है पेश
समाजवादी पार्टी ने
मिर्जापुर से रमेश बिंद को
दिया टिकट,
अनुप्रिया पटेल के सामने लड़ेंगे
चुनाव
'सामर्थ्यवान राज्यों से
पलायन ठीक
नहीं...', पश्चिम बंगाल में बोले
पीएम नरेंद्र
मोदी
कुंडा में जनसत्ता
दल की
अहम बैठक,
कुछ दिन
पहले ही
की थी
राजा भैया
ने अमित
शाह से
मुलाकात
PM नरेंद्र मोदी के
नामांकन में
शामिल होंगे
NDA के नेता,
मंगलवार को
करेंगे नामांकन
कर्नाटक के पूर्व
CM एसएम कृष्णा
फिर से
ICU में भर्ती
IPL 2024: चेन्नई ने राजस्थान
को 5 विकेट
से हराया,
प्लेऑफ की
रेस में
बरकरार CSK
IPL 2024: RCB ने 47 रनों से
जीता मैच,
दिल्ली को
हराया.
IPL 2024: आज गुजरात और
कोलकाता के
बीच होगा
मुकाबला.
सुपर-100 लेवल टू
परीक्षा देंगे
69 विद्यार्थी. प्रदेश में सुपर-100
लेवल टू
की परीक्षा
13 से 15 मई
तक करवाई
जाएगी। विभाग
ने बीते
दिनों इसके
लिए शेड्युल
जारी किया
था। अंतिम
बैच में
अंबाला समेत
कई अन्य
जिलों के
विद्यार्थियों की परीक्षा 13 से 15 मई
तक होगी।
जिले से
69 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। यह
परीक्षा सुपर-100
कैंपस बरना
गांव ढांड
कुरुक्षेत्र रोड, नजदीक टेरी कॉलेज
में ली
जाएगी। विद्यार्थियों
को सुबह
9 से दोपहर
12 बजे तक
पंजीकरण करवाना
होगा। इस
कैंपस में
तीन दिन
के ठहराव
का भी
प्रबंध रहेगा।
विद्यार्थियों को आधार कार्ड व
उसकी फोटोकॉपी,
दो पासपोर्ट
साइज फोटो,
सुपर-100 लेवल
टू एडमिट
कार्ड, नोटबुक,
पेन, पेसिंल,
रबड़ लेकर
आना होगा।
बैच वन
में 28 से
30 अप्रैल तक भिवानी, झज्जर, बैच
टू में
1 से 3 मई
तक चरखी-दादरी, जींद,
महेंद्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, बैच तीन
में 5 से
7 मई तक
फरीदाबाद, हिसार, रेवाड़ी, नूह मेवात,
बैच चार
में 9 से
11 मई तक
फतेहाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पलवल
की परीक्षा
कराई है।
अब बैच
पांच में
13 से 15 मई
तक अंबाला,
कैथल, करनाल,
कुरुक्षेत्र, पंचकूला व पानीपत शामिल
हैं। दरअसल,
शिक्षा विभाग
के सौजन्य
से विकल्प
फाउंडेशन की
ओर से
सुपर-100 वन
की परीक्षा
ली गई
थी। इसमें
उत्तीर्ण विद्यार्थियों
की अब
लेवल टू
की परीक्षा
होगा। इनमें
से चयनित
विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन जेईई
व नीट
की प्रवेश
परीक्षा की
तैयारी के
लिए निशुल्क
प्रशिक्षण देगा। इस प्रशिक्षण के
साथ 11वीं
और 12वीं
की पढ़ाई
भी विद्यार्थी
करेंगे। विद्यार्थियों
के रहने,
खाना की
भी व्यवस्था
निशुल्क होगी।सुपर-100
लेवल टू
की परीक्षा
13 से 15 मई
के बीच
करानी होगी।
चयनित विद्यार्थियों
को जेईई
और नीट
प्रवेश परीक्षा
के लिए
निशुल्क प्रशिक्षण
दिया जाएगा।
सुपर-100 योजना
में विद्यार्थी
अपनी प्रतिभा
दिखा रहे
हैं। इस
योजना के
माध्यम से
कई विद्यार्थी
जेईई और
नीट की
प्रवेश परीक्षा
की तैयारी
के लिए
निशुल्क प्रशिक्षण
ले रहे
हैं। पहले
भी कई
विद्यार्थी योजना के तहत चयनित
हो चुके
हैं।
नैनीताल रोड पर
प्रशासन, निगम
ने चलाया
अतिक्रमण अभियान.
हल्द्वानी। नगर निगम ने प्रशासन-पुलिस के
साथ अतिक्रमण
के खिलाफ
संयुक्त अभियान
चलाया। अभियान
के दौरान
फुटपाथ पर
व्यापार कर
रहे अतिक्रमणकारियों
का सामान
जब्त किया
गया। गंदगी
फैलाने पर
निगम ने
10400 रुपये जुर्माना वसूला और आठ
कब्जेदारों का चालान भी किया।
AI: दुनिया में महज
छह महीने
में दोगुने
हुए एआई
के दीवाने,
75 फीसदी अनुभवी
कर्मचारियों को भाया इसका इस्तेमाल.
रिपोर्ट के
मुताबिक 90 फीसदी लोगों ने माना
है कि
एआई से
उन्हें वक्त
बचाने में
मदद मिली।
वहीं 85 फीसदी
ने कहा
कि वो
अपने सबसे
अहम कामों
में ध्यान
दे पाए,
जबकि 84 फीसदी
ने माना
कि खुद
को अधिक
रचनात्मक महसूस
किया।
रिपोर्ट के मुताबिक 90 फीसदी लोगों
ने माना
है कि
एआई से
उन्हें वक्त
बचाने में
मदद मिली।
वहीं 85 फीसदी
ने कहा
कि वो
अपने सबसे
अहम कामों
में ध्यान
दे पाए,
जबकि 84 फीसदी
ने माना
कि खुद
को अधिक
रचनात्मक महसूस
किया।
दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी
कृत्रिम बुद्धिमता
(एआई) का
इस्तेमाल करने
वाले लोगों
की संख्या
महज 6 महीने
में दोगुनी
हो गई
है।खास बात
ये है
कि बेहतरीन
और वर्षों
का अनुभव
रखने वाले
75 फीसदी कर्मचारी
भी इस
तकनीक पर
भरोसा जता
रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट और लिंक्डइन की ‘वर्क
ट्रेंड इंडेक्स
2024’ की सालाना
रिपोर्ट बताती
है कि
दुनिया के
बुद्धिमान माने जाने वाले कर्मचारी
भी कार्यस्थलों
पर एआई
का इस्तेमाल
कर रहे
हैं। 90 फीसदी
लोगों ने
माना है
कि इससे
उन्हें वक्त
बचाने में
मदद मिली।
वहीं 85 फीसदी
ने कहा
कि वो
अपने सबसे
अहम कामों
में ध्यान
दे पाए,
जबकि 84 फीसदी
ने माना
कि खुद
को अधिक
रचनात्मक महसूस
किया। एआई
आने के
बाद नौकरियां
जाने की
फिक्र के
बावजूद यह
रिपोर्ट एआई
के इस्तेमाल
को लेकर
एक नाजुक
फर्क बताती
है। जहां
45 फीसदी कर्मचारी
इस बात
को लेकर
फिक्रमंद हैं
कि एआई
उनकी नौकरियों
खा लेगा।
वहीं लगभग
कर्मचारियों का इतना ही फीसदी
महज इसलिए
नौकरी छोड़ने
की सोच
रहे हैं
कि उन्हें
बेहतर मौके
मिल रहे
हैं।
बनभूलपुरा हिंसा : पुलिस
ने जांच
के बाद
71 आरोपियों पर लगाया यूएपीए. हल्द्वानी।
बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस
ने 71 आरोपियों
पर गैर
कानूनी गतिविधियां
(रोकथाम) अधिनियम
(यूएपीए) की
धारा बढ़ा
दी है।
लोकसभा चुनाव में
चौथे चरण
के लिए
वोटिंग शुरू
हो गई
है. कुल
10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों
की 96 सीटों
पर वोटिंग
सुबह 7 बजे
शुरू हुई.इस चरण
में आंध्र
प्रदेश की
175 विधानसभा सीट और ओडिशा की
28 विधानसभा सीट के लिए भी
मतदान हो
रहा है.
समाजवादी पार्टी
अध्यक्ष अखिलेश
यादव, पूर्व
क्रिकेटर यूसुफ़
पठान, अभिनेता
और नेता
शत्रुघ्न सिन्हा
समेत कुल
17 सौ 17 उम्मीदवार
चुनावी मैदान
में हैं.
इस चरण
में 19 लाख
से ज़्यादा
पोलिंग स्टेशन
पर कुल
17.70 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, इनमें
से 8.97 करोड़
वोटर पुरुष
और 8.73 करोड़
महिला वोटर
हैं. जिन
राज्यों और
केंद्र शासित
प्रदेशों में
चुनाव हैं,
वो हैं:
आंध्र प्रदेश,
बिहार, झारखंड,
मध्य प्रदेश,
महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश,
पश्चिम बंगाल,
जम्मू कश्मीर.
आंध्र प्रदेश (25 सीटें)
- अरक्कू, श्रीकाकुलम, विज़यनगरम, विशाखापत्तनम, अनकपल्ली,
काकीनाड़ा, अमलापुरम, राजामुन्द्री, नरसपुरम, एलुरु,
मछलीपत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नारासराओपेट, बाप्टाला,
ओन्गोल, नन्दियाल,
कूर्नूल, अनंतपुर,
हिंदुपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट,
चित्तूर
बिहार (05 सीटें) - दरभंगा,
उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
झारखंड (04 सीटें) - सिंहभूम,
खूंटी, लोहरदगा,
पलामू
मध्य प्रदेश (08 सीटें)-
देवास, उज्जैन,
मंदसौर, रतलाम,
धार, इंदौर,
खरगोन, खांडवा
महाराष्ट्र (11 सीटें)- नंदुरबार,
जलगांव, रावेड़,
जालना, औरंगाबाद,
मावल, पुणे,
शिरूर, अहमदनगर,
शिरडी, बीड
ओडिशा (04 सीटें)- कालाहांडी,
नवरंगपुर, बरहमपुर, कोरापुट
तेलंगाना (17 सीटें) - आदिलाबाद,
पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक,
मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर,
नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद,
खम्मम
उत्तर प्रदेश (13 सीटें)
- शाहजहांपुर, खीरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई,
मिश्रिख, उन्नाव,
फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,
बहराइच
पश्चिम बंगाल (08 सीटें)
- बहरमपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूरब,
बर्धमान-दुर्गापुर,
आसनसोल, बोलपुर
और बीरभूम
जम्मू कश्मीर (01 सीट)
- श्रीनगर
तीसरे चरण में
उत्तर प्रदेश
के कन्नौज
में वोटिंग
है. यहां
से राज्य
के पूर्व
मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के
अध्यक्ष अखिलेश
यादव मैदान
में हैं.
अखिलेश का
मुक़ाबला बीजेपी
के सुब्रत
पाठक से
है. साल
2019 में यहां
बीजेपी के
सुब्रत पाठक
ने पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी
डिंपल यादव
को नज़दीक़ी
मुक़ाबले में
हरा दिया
था. इससे
पहले साल
2014 के लोकसभा
चुनाव में
यहां से
डिंपल यादव
और 2009 में
अखिलेश यादव
ने चुनाव
जीता था.
उत्तर प्रदेश की
खीरी लोकसभा
सीट से
केंद्रीय मंत्री
अजय कुमार
मिश्र तीसरी
बार चुनावी
मैदान में
हैं. उनका
मुक़ाबला समाजवादी
पार्टी के
उत्कर्ष वर्मा
से है.
साल 2014 से
इस सीट
से अजय
कुमार मिश्र
जीतते आए
हैं. साल
2021 में उत्तर
प्रदेश के
लखीमपुर खीरी
ज़िले के
तिकुनिया गांव
में हिंसा
हुई थी,
जिसमें चार
किसान समेत
आठ लोगों
की मौत
हो गई
थी. इस
घटना के
मुख्य आरोपियों
में से
एक अजय
कुमार मिश्र
के बेटे
थे, जिसके
बाद से
इस सीट
को लेकर
अलग-अलग
कयास लगाए
जा रहे
थे लेकिन
बीजेपी ने
इस सीट
से अजय
कुमार मिश्र
पर ही
भरोसा जताया
है. पश्चिम
बंगाल में
चौथे चरण
में नदिया
ज़िले की
कृष्णनगर सीट
पर भी
मतदान हो
रहा है.
यहां से
तृणमूल कांग्रेस
की कद्दावर
नेता महुआ
मोइत्रा मैदान
में हैं,
उनका मुक़ाबला
बीजेपी की
अमृता राय
से है.
पिछले लोकसभा
चुनाव में
यहां से
मोइत्रा ने
बीजेपी के
कल्याण चौबे
को हराया
था. इस
सीट पर
साल 2009 से
ही तृणमूल
कांग्रेस जीतती
आई है.
बीजेपी यहां
25 साल पुराने
इतिहास को
दोहराने का
दावा कर
रही है.
साल 1999 में
बीजेपी के
सत्यब्रत मुखर्जी
यहां से
चुनाव जीत
चुके हैं.पश्चिम बंगाल
की आसनसोल
लोकसभा सीट
से शत्रुघ्न
सिन्हा मैदान
में हैं.
वो यहां
से साल
2022 में उपचुनाव
जीत चुके
हैं. उन्होंने
बीजेपी की
अग्निमित्रा पॉल को हराया था.
इस बार
उनका मुक़ाबला
बीजेपी उम्मीदवार
एसएस अहलूवालिया
से है.
साल 2019 में
यहां से
बीजेपी के
बाबुल सुप्रियो
जीते थे.
लेकिन बाद
में वो
इस्तीफ़ा देकर
तृणमूल कांग्रेस
में चले
गए, जिसकी
वजह से
यहां उपचुनाव
हुए थे.बीजेपी के
वरिष्ठ नेता
गिरिराज सिंह
बिहार की
बेगूसराय सीट
से मैदान
में हैं.
चुनाव में
बेगूसराय में
मुख्य मुक़ाबला
बीजेपी के
गिरिराज सिंह
और सीपीआई
उम्मीदवार अवधेश राय के बीच
है. 2019 लोकसभा
चुनाव में
बिहार में
बेगूसराय की
लड़ाई राष्ट्रीय
स्तर पर
सुर्ख़ियों में थी. उस समय
यहां मुख्य
लड़ाई गिरिराज
सिंह और
कन्हैया कुमार
के बीच
थी. कन्हैया
कुमार उस
समय भारतीय
कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) में थे.
गिरिराज सिंह
ने उस
वक्त कन्हैया
कुमार को
4 लाख से
ज़्यादा वोटों
से हराया
था. साल
2014 में यहां
से बीजेपी
के भोला
सिंह ने
जीत दर्ज
की थी.केंद्रीय मंत्री
और झारखंड
के पूर्व
मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड की
खूंटी सीट
से मैदान
में हैं.
यहां भी
चौथे चरण
में वोट
डाले जा
रहे हैं.
साल 2004 के
लोकसभा चुनाव
को छोड़कर
इस सीट
पर बीजेपी
पिछले क़रीब
3 दशक से
चुनाव जीतती
आ रही
है. साल
2019 के चुनाव
में बेहद
क़रीबी मुक़ाबले
में अर्जुन
मुंडा को
जीत मिली
थी. उन्होंने
कांग्रेस के
कालीचरण मुंडा
को हराया
था. इस
बार भी
अर्जुन मुंडा
का मुक़ाबला
कालीचरण मुंडा
से ही
है.हैदराबाद
सीट इस
बार सुर्ख़ियों
में है.
यहां चौथे
चरण में
वोटिंग हो
रही है.
ये सीट
क़रीब चार
दशक से
ओवैसी परिवार
के पास
है. फ़िलहाल,
इस सीट
से एआईएमआईएम
प्रमुख असदुद्दीन
ओवैसी चार
बार से
सांसद हैं.
इस बार
उनका मुक़ाबला
बीजेपी की
माधवी लता
से है,
जो लगातार
सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
माधवी इससे
पहले कभी
लोकसभा चुनाव
नहीं लड़ी
हैं. पिछले
लोकसभा चुनाव
में ओवैसी
ने बीजेपी
के भगवंत
राव को
हराया था.आंध्र प्रदेश
की कडप्पा
सीट से
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की
बहन वाईएस
शर्मिला कांग्रेस
की उम्मीदवार
हैं. यहां
पर उनका
मुक़ाबला अपने
भाई जगन
मोहन रेड्डी
के द्वारा
उतारे गए
वाईएसआर कांग्रेस
पार्टी के
उम्मीदवार अविनाश रेड्डी से है.
अविनाश रेड्डी
2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां
से जीतते
आ रहे
हैं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
गंगीय पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
मध्य महाराष्ट्र,
दक्षिण तमिलनाडु
और केरल
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
कुछ भारी
बारिश हुई।हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड,
ओडिशा, बिहार,
झारखंड, केरल,
उत्तर प्रदेश
की तलहटी
और पूर्वी
राजस्थान में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।दक्षिणी
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण
ओडिशा, कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों, केरल,
तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश
के तलहटी
इलाकों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बिजली गिरने
और तेज
हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने
की उम्मीद
है।पश्चिमी हिमालय के सिक्किम और
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ छिटपुट
बर्फबारी हो
सकती है।बिहार,
झारखंड, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत, मध्य
प्रदेश, पूर्वी
राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु,
लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
वर्षा संभव
है।पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश,
दिल्ली और
राजस्थान में
छिटपुट धूल
भरी आँधी
के साथ
छिटपुट बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें संभव
हैं।
Phase four Lok Sabha Elections 2024 for 96 seats starts from
today, May 13, 2024.
Two of Delhi’s hospitals receive bomb threats emails;
investigation underway.
Kejriwal alleged PM Modi for sending four major AAP leaders
to jail.
Karnataka Government will not send a special investigation
team to bring Prajwal Revanna Back to India.
Kedarnath Yatra started with a huge crowd of devotees.
BJP wants to empower Indians; the agenda is not the same for
the opposition: PM Modi.
CBSE Result 2024 is expected to be announced this week.
Kejriwal’s 10 poll
promises to citizens, focus on making Delhi statehood.
Actor Allu Arjun charged for not following the poll code
whole meeting MLA Ravi Chandra.
Rainfall, thunderstorms, gust winds to hit east and central
India: IMD.
HBSE 10th result 224 declared with 95.22 pass percentile.
PM Modi slams Naveen Patnaik, asks Odisha CM to name all
State districts from memory: TH
International
Mother's Day and International
nurse day celebrated all across the world.
International News for Today’s School Assembly
Russia captured five villages in northeast Ukraine.
Huge clash in POK, one police officer killed and over 100
people injured.
Indonesia floods: around 28 dead and four missing.
Israel’s invasion in Rafah continues; orders for residents
to evacuate.
Afghanistan flood: over 300 died and hundreds missing.
Hint from Iran:
‘Nuclear policy to change if Israel threatens existence’.
Huge protest in Georgia against ‘foreign influence’ bill.
US to stop weapon supply if Israel invades Rafah with full
scale.
A Nepali mountaineer climbed mount everest for the 29th
time.
OpenAI might introduce a multimodal voice assistant in
Chatgpt.
Solar storms caused Auroras in different parts of the Earth.
Stunning Aurora seen in Ladakh skies as an impact of intense
solar storms.
Praggnanandhaa beats Carlsen and remains third in the
Superbet chess tournament.
Ganguly blamed Rajasthan Royals for Rishab Pant’s
suspension.
Neeraj Chopra finished 2nd in Doha Diamond league; missed by
0.02 meters.
“Ronaldo joined the wrong team”, “CR7 effect” -Fans Laugh as
AI-Hilal beat AI-Nassr.
BackBack
French Open 2024: Is Rafael Nadal fit enough to play? Tennis
legend says, 'I will be in Roland Garros' : Mint
Who recently took over as the Chief of Personnel of the
Indian Navy- Vice Admiral Sanjay Bhalla
India has announced the establishment of a new research
station in- Antarctica
India has recently withdrawn its military personnel from
which country- Maldives
Who has been appointed as the Chairman of HDFC Life- Keki
Mistry
Which Indian wrestler has been banned by the global
governing body of wrestling- Bajrang Punia
Recently which country has extended the time limit for visa
free entry of Indians- Sri Lanka
Where will the 46th Antarctic Treaty Consultative Meeting be
held- Kochi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें