भारत की 'जनसंख्या में हिस्सेदारी

 

उत्तरी अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, 50 से अधिक लोगों की मौत

आज झारखंड के चतरा जा सकते हैं पीएम मोदी.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में जनसभा में शामिल होंगे.

पीएम मोदी ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक आज

अहमदाबाद: जीएसएचएसईबी आज 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा

आज दिल्ली में AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आएंगे भगवंत मान

मुंबई के मोनार्क यूनिवर्सल ग्रुप पर ED का शिकंजा, 53 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, IGI एयरपोर्ट की ओर आने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानें डायवर्ट

प्रज्वल रेवन्ना टेप केस को उजागर करने वाले BJP नेता देवराजे गौड़ा को हिरासत में लिया गया

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में 63 साल के डॉक्टर का उनकी कोठी में मर्डर

CM ऑफिस या सचिवालय नहीं जा सकेंगे- SC ने शर्तों के साथ दी केजरीवाल को जमानत

सीएम केजरीवाल कल साउथ दिल्ली में प्रचार करेंगे

सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से अपने आवास पहुंचे.

ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की 224 पेजों की चार्जशीट, के कविता का नाम शामिल

छत्तीसगढ़: बीजापुर में एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर

इंदौर कोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में अक्षय कांति बम और चार अन्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया

महिला पहलवान यौन शोषण मामला: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय

EC ने की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान की आलोचना, वोटिंग प्रतिशत के डेटा में देरी पर उठाए थे सवाल

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली से जुड़े मामले को लेकर NCW ने इलेक्शन कमीशन को लिखा पत्र

BJP सांसद रमेशचंद बिंद सपा में हो सकते हैं शामिल, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के सामने लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की: PM नरेंद्र मोदी

NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है, नंदुरबार में बोले पीेएम

'हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को दिए पक्के घर', महाराष्ट्र में बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

आज शाम छह बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

SAARC: आज भारत आ रहे हैं सार्क के महासचिव, इन लोगों के साथ करेंगे बैठक;

हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर प्रदेशभर में हंगामा, कुमाऊं के वकील विरोध में...तो गढ़वाल के पक्ष में.हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को आहूत की गई बैठक में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट की बेंच की शिफ्टिंग की पहल का विरोध किया है। तय किया गया कि सोमवार को बार सभागार में एक और बैठक की जाएगी।

लाल चौक...दहशत का बाजार नहीं, अब यहां सजती है सैलानियों की महफिल और दिखती है सियासी संगत.मैं लाल चौक हूं...मैंने कई दौर देखे हैं...चौक पर कुछ पर्यटक दिल्ली से आए थे। उनका कहना था कि कभी यहां से बम धमाकों की खबरें आती थीं, आज यहां ऐसा नजारा होगा, यह सोचा नहीं था। जब दिन और रात में अलग-अलग लाल चौक की रौनक देखो तो मानो वह खुद कह रहा हो...मैं लाल चौक हूं, मैंने कई दौर देखे हैं।

 बा-बार फैसले पलटने से दुविधा में दिख रही बसपा, 15 टिकट बदल चुकी हैं पार्टी की मुखिया मायावती. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद सबकी नजरें बसपा सुप्रीमो मायावती के नए फैसले पर टिकी हैं। अभी चार चरणों का चुनाव बाकी है और बसपा में प्रत्याशियों को बदलने से लेकर संगठन में उलटफेर का सिलसिला जारी है।

IMEC: 'सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा', प्रधानममंत्री मोदी बोले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 210 मेगावाट लूहरी परियोजना प्रभावितों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन समाप्त हो गई। प्रशासन, परियोजना प्रबंधन और किसान सभा की समझौता बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। समझौता बैठक में परियोजना प्रभावितों को मिलने वाली राहत और मुआवजे की राशि 13 मई तक प्रभावितों के खातों जाएगी, वहीं परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में फसलों, जमीनों और घरों को पहुंचे नुकसान की आकलन प्रक्रिया 20 जुलाई तक पूरी कर दी जाएगी।बीते मंगलवार से किसान सभा के बैनर तले लूहरी परियोजना प्रभावित अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण परियोजना का निर्माण कार्य थम गया था। वीरवार देर शाम को हिमाचल किसान सभा, सतलुज जल विद्युत निगम और प्रशासन के बीच परियोजना प्रभावितों और किसानों की मांगों को लेकर बैठक हुई। बैठक में किसान सभा के दिए मांग पत्र पर बातचीत के बाद कुछ मांगों पर लिखित समझौता हुआ और कुछ मांगों को सरकार के साथ बातचीत के बाद हल करने को लेकर लिखित समझौता हुआ। बैठक में अधिकारियों ने अनुमोदित और एसजेवीएनएल की ओर से सरकार को जमा की गई राहत और मुआवजा राशि लाभार्थी के खाते में 13 मई को जमा करने, जिला शिमला और कुल्लू के प्रभावित क्षेत्रों में कृषि और बागवानी फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट 10 जुलाई तक देने और निजी संपत्ति की क्षति की रिपोर्ट 20 जुलाई तक तैयार करने का आश्वासन दिया।इसके अलावा भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास में उचित मुआवजे और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की अनुसूची-2 के अनुसार भूमि खोने वालों को रोजगार के वैधानिक अधिकार की विफलता को लेकर किसान सभा ने रोष जताया। हिमाचल किसान सभा ने सभी छूटे हुए परिवारों को एक अप्रैल, 2024 से उनके कौशल के अनुसार मजदूरी प्रदान की जाए, जो निर्माण कंपनी को स्वीकार्य नहीं है। इस मामले को समझौते और समाधान के लिए सरकार को भेजने की मांग की। वहीं, नरौला गांव के ऊपरी हिस्से को मजबूत करने के लिए 30 सितंबर से पहले कार्य शुरू करने की मांग की।प्रभावितों ने परियोजना के सामाजिक उत्तरदायित्व की धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर नित्थर, नीरथ, भद्राश और दत्तनगर की टाउनशिप में सीवरेज प्रणाली का निर्माण करने, मोईन में स्थापित क्रशर प्लांट का मुद्दे का निपटारा करने, शनाह गांव में नदी पर पुल के मुद्दे के साथ-साथ बांध के पानी से लिफ्ट सिंचाई का मामला एक नीतिगत मामले के रूप में सरकार को भेजने की मांग उठाई। प्रभावितों की विभिन्न मांगों में से कुछ मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद प्रभावितों का प्रदर्शन थम गया। इस बैठक में एसडीएम निरमंड, तहसीलदार रामपुर, परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी, राजेंद्र चौहान, किसान सभा राज्य सचिव राकेश सिंघा, किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष कृष्णा राणा, सचिव देवकी नंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Mahoba News: आईपीएस अधिकारी एसआई के आवास से नकदी जेवरात चोरी. शहर के गांधीनगर निवासी आईपीएस अधिकारी और उनके भाई एसआई के आवासों के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी जेवरात समेत हजारों का माल चोरी कर लिया।

पीएमश्री स्कूलों की संख्या बढ़ेगी, तीसरे चरण में नौ और स्कूलों को किया शामिल. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री स्कूल के तीसरे चरण में जिले के नौ स्कूलों का चयन किया गया है। मुख्यालय ने स्कूलों का चयन कर नामों की सूची भेज दी है। चयनित स्कूलों को अब 13 ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Hathras: यात्रियों के लिए जंक्शन स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं, बनेगा कैफेटेरिया, व्यवस्थित होगी पार्किंग. रेलवे डीसीएम ने हाथरस जंक्शन और किला स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्रियों के लिए रात के समय रुकने के लिए 10 यात्रियों की क्षमता वाला एक विश्राम गृह बनाने के लिए कहा। एक नंबर प्लेटफार्म पर खानपान की व्यवस्था को लेकर कैफेटेरिया का बनाए जाने के लिए कहा।

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइज़री काउंसिल ने भारत की 'जनसंख्या में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी' पर एक वर्किंग पेपर जारी किया है. इस वर्किंग पेपर का शीर्षक है 'शेयर ऑफ़ रीलिजियस माइनॉरिटीज़: क्रॉस कंट्री एनालिसिज़ (1950-2015).'वर्किंग पेपर इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि, "1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत घटी है. 1950 में देश की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 84.68 प्रतिशत थी और 2015 में ये हिस्सेदारी 78.06 हो गई थी. 1950 में भारत की कुल आबादी में मुसलमानों का प्रतिशत 9.84 था और 2015 में ये 14.09 प्रतिशत हो गया. 1950 की तुलना में ये मुसलमानों की आबादी में 43.15 प्रतिशत बढ़ोतरी है."पॉपुलेशन फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पूनम मुटरेजा कहती हैं कि 2011 की जनगणना बताती है कि 'बीते तीन दशकों में मुसलमानों की जन्म दर घटी है.'पेपर का आधार ये है कि एक समाज जो "अल्पसंख्यकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है, वहाँ तीन दशकों की अवधि में उनकी संख्या वृद्धि में अधिक स्थिरीकरण की संभावना है."इसी तरह से अगर एक समाज प्रतिकूल वातावरण बनाए या अल्पसंख्यकों को 'वस्तुओं और सेवाओं' से वंचित रखे तो "कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी घटेगी. संक्षेप में समझें तो इससे इस बात का संकेत मिलता है कि समाज में अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है.इस वर्किंग पेपर को डॉक्टर शमिका रवि, अब्राहम जोस और अपूर्व कुमार मिश्रा ने लिखा है.पेपर में दुनिया के 167 देशों में जनसंख्या के हालात पर गौर किया गया है जहां 1950 से 2015 के बीच बहुसंख्यकों (धर्म के आधार पर) की आबादी में लगभग 22 प्रतिशत गिरावट आई है.रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिर्फ़ मुसलमानों की ही आबादी नहीं बढ़ी है बल्कि इसाइयों की भी बढ़ी है.पेपर में लिखा है कि भारत की आबादी में इसाइयों का प्रतिशत 1950 में 2.25 था और ये 2015 में 2.36 प्रतिशत हो गया. ये इस दौरान इसाइयों की जनसंख्या में कुल 5.38 की बढ़ोतरी है.पेपर में ये भी लिखा है कि 1950 में सिख भारत की कुल जनसंख्या के 1.24 प्रतिशत थे. साल 2015 में सिखों की भागीदारी 1.85 प्रतिशत हो गई है. ये सिखों में आबादी में 6.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.पेपर में लिखा है, "लेकिन जैन धर्म को मानने वालों की संख्या कम हुई है. 1950 में जैन देश की कुल आबादी का 0.45 प्रतिशत थे तो 2015 में ये 0.36 ही रह गए हैं. पारसियों की संख्या में इस दौरान 85 प्रतिशत गिरावट आई है. ये 1950 में पारसी 0.03 प्रतिशत थे तो 2015 में 0.004 प्रतिशत ही रह गए थे."वर्किंग पेपर के मुताबिक़, दक्षिण एशिया में बहुसंख्यकों की आबादी में सर्वाधिक गिरावट (7.82%) भारत में आई है. इसके बाद म्यामांर का नंबर आता है. वहां बहुसंख्यकों की आबादी पिछले 65 वर्षों में 10 प्रतिशत घटी है. अल्पसंख्यकों का म्यामांर की कुल आबादी में प्रतिशत बढ़ा है.वर्किंग पेपर में लिखा है, "भारत में मुसलमानों, इसाइयों, बौद्धों और सिखों का देश की कुल आबादी में हिस्सेदारी बढ़ी है लेकिन जैन और पारसियों की हिस्सेदारी में गिरावट आई है."पेपर के मुताबिक़, 'कई हलकों में फिलहाल चल रहे इस शोर शराबे के विपरीत, डेटा के सावधानीपूर्वक किए गए 28 विश्लेषणों से पता चलता है कि भारत में अल्पसंख्यक केवल सुरक्षित हैं बल्कि फल-फूल रहे हैं.'"दक्षिण एशिया के व्यापक संदर्भ को देखते हुए यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है. दक्षिण एशिया में बहुसंख्यक धार्मिक संप्रदाय की हिस्सेदारी बढ़ी है और बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान और अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यक आबादी चिंताजनक रूप से घट गई है."लेकिन पॉपुलेशन फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पूनम मुटरेजा कहती हैं कि 2011 की जनगणना के अनुसार, "बीते तीन दशकों में मुसलमानों की जन्म दर में गिरावट रही है."उनका कहना है, "1981-91 के दौरान मुसलमानों में जन्म दर 35.9 प्रतिशत थी जो 2001-2011 में 24.6 रह गई है. हिंदुओं की तुलना में ये गिरावट अधिक है. इसी पीरियड में हिंदुओं की जन्म दर 22.7 (1981-1991) प्रतिशत से घटकर 16.8 प्रतिशत (2001-2011) हो गई है. इस वक्त हमारे पास 1951 से 2011 के बीच की जनगणना ही उपलब्ध है और ये डेटा इस स्टडी से मिलता जुलता है. इससे संकेत मिलता है कि ये संख्या कोई नहीं है."सभी राज्यों की आबादी बढ़ती जा रही है, "लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार की हिस्सेदारी बढ़ी है और केरल और तमिलनाडु का हिस्सा कम हो गया है. ऐसा नहीं है कि केरल और तमिलनाडु की आबादी कम हो गई है. हिस्सेदारी इसलिए कम हो रही है क्योंकि वहां आबादी बढ़ने की दर उत्तर प्रदेश और बिहार से कम है.सारे देश में प्रजनन दर घटी है लेकिन इसे शून्य तक पहुँचने में वक़्त लगता है. इसे पॉपुलेशन मूमेंटम कहते हैं. मौजूदा समय में भारत पहले ही रिप्लेसमेंट लेवल पर है. इसका अर्थ है कि भारत में प्रति महिला 2.1 बच्चे पैदा हो रहे हैं. लेकिन अभी 45 से 50 वर्षों तक वास्तविक ग्रोथ रेट सकारात्मक ही रहेगा. उसके बाद आबादी में गिरावट आनी शुरू होगी."

पिछले 24 घंटों के दौरान, पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट और विदर्भ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गर के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी बिहार, झारखंड, उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश हुई।पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर लू चली।अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधियां संभव हैं।



Narendra Modi, Lok Sabha Elections 2024, PM Modi rallies in Odisha, Odisha Assembly elections

PM Modi to address three rallies for Lok Sabha, Assembly polls in Odisha today

PM Narendra Modi will campaign for the Lok Sabha and Assembly elections in Odisha on Saturday and address three poll rallies.

Horoscope Today, May 11: Leo to complete important work; know about other zodiac signs

Afghanistan: Devastating floods take lives of 50, injures at least 100

Within a month of floods that killed 70, Afghanistan once again faces the wrath of devastating floods after heavy rainfall. Huge loss of life, properties reported.



Uttar Pradesh: Lawyer claims Kamakhya temple below Fatehpur Sikri dargah in Agra, files case

The advocate said that the disputed property, currently under the purview of the Archaeological Survey of India, was originally the sanctum sanctorum of Goddess Kamakhya.

Petrol-diesel hoarding at home will lead to action, warns Mizoram minister

Amid disruptions in rail traffic affecting Mizoram's transportation due to issues in the Lumding-Badarpur sector of Assam, Mizoram's Minister of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs,...

Pakistan's first 'orbiter' sent pictures of sun and moon

Chinese space agency CNSA launched the Pakistani small satellite 'Icube Qamar' along with its most complex Chang'e 6 lunar mission.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी