भारत ने ईरान के चाबहार पोर्ट को लीज पर लिया

 

चौथे चरण में 67.71% फीसदी हुई वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76% तो J-K में 36.88%

पीएम मोदी आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे

PoK में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 3 की मौत

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन.

कंगना रनौत आज मंडी सीट से नामांकन करेंगी

आज लखनऊ दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह

INDIA ब्लॉक की चौरी चौरा में बड़ी रैली आज, कई नेता होंगे शामिल

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हरियाणा के कुरूक्षेत्र में प्रचार करेंगे

महाराष्ट्र: ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के 91 केस आए सामने

मुंबई में बिना परमिशन बना था होर्डिंग, कंपनी के मालिक पर FIR हुई दर्ज

मुंबई: घाटकोपर हादसे में पुलिस ने होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिड़े के खिलाफ केस दर्ज किया

मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान

मुंबई में आफत बनी बारिश और आंधी, 15 उड़ानें डायवर्ट

HD रेवन्ना को बड़ी राहत, अदालत ने अपहरण मामले में सशर्त जमानत दी

मुजफ्फराबाद में विरोध प्रदर्शन के बीच EAM जयशंकर बोले- PoK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा

ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद.

भारत के बारे में झूठी सूचनाएं गढ़ रहे पश्चिमी देश, खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ डॉ. भरत ने उठाई आवाज. डॉ. भरत बराई ने कहा, कनाडा में अलगाववादी नेता भारतीय नेताओं के खिलाफ हिंसा की खुलकर योजना बनाते हैं और हिंसा का समर्थन करते हैं। यह समस्या थोड़ी बहुत अमेरिका में भी है। शीर्ष अमेरिकी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. भरत बराई ने कहा कि भारत में आम चुनावों के बीच पश्चिमी देश इस एशियाई देश के लोकतंत्र के बारे में भ्रामक सूचनाएं और झूठी धारणाएं गढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम में कुछ लोग अभी भी औपनिवेशिक मानसिकता रखे हुए हैं। शिकागो निवासी डॉ. बराई ने कनाडाई पीएम जस्टिन त्रूदो पर भारत के अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर भी निशाना साधा। डॉ. बराई ने कहा, कनाडा में अलगाववादी नेता भारतीय नेताओं के खिलाफ हिंसा की खुलकर योजना बनाते हैं और हिंसा का समर्थन करते हैं। यह समस्या थोड़ी बहुत अमेरिका में भी है। अगर अमेरिकी सरकार उन्हें जमीन का एक टुकड़ा देना चाहती है तो उन्हें खुश रहने दीजिये। आखिरकार वे (खालिस्तानी समर्थक) विदेशी नागरिक हैं। वे या तो अमेरिकी नागरिक हैं या फिर कनाडाई हैं। भारत में क्या हो रहा है उसमें दखल का उनके पास क्या अधिकार है। भारतीय सिखों का खालिस्तान से कोई लेनादेना नहीं : बराई ने कहा, खालिस्तान भारत की समस्या नहीं, भारतीय सिखों का इससे कोई लेनादेना नहीं है। यह विदेशों में जन्मे या वहां के अलगाववादियों की धारणा है। अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में कई समाचार लेखों टिप्पणियों में भारत के लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की आजादी और मानवाधिकारों को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में भ्रामक सूचनाएं गढ़ी जा रही हैं।

इराक में सेना की चौकी पर हमला, 5 की मौत; बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा

UN: गाजा में हमले में संयुक्त राष्ट्र के पहले अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी की मौत, एंटोनियो गुटेरेस ने जताया दुख

ECP: आरक्षित सीटों पर चुने गए 77 सांसद किए गए निलंबित, इमरान खान की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती. बैंक प्रबंधक सहित की तीन कर्मचारियों की मौत के बाद दिनभर बंद रही बैंक शाखा

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में चंदौसी एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक और दो कर्मचारियों की सूचना मिलते ही सभी बैंककर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

UP: महोबा में चढ़ेगा सियासी पारा...दो दिन में आएंगे मप्र-उप्र के सीएम, जनसभाओं को लेकर तैयारियां तेज. जिले में14 मई को एमपी सीएम पनवाड़ी आएंगे। वहीं, 15 मई को यूपी सीएम महोबा में जनसभा करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि सीएम के कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

प्रशासन की रहेगी निगरानी तेज, निषेधाज्ञा 10 जून तक रहेगी लागू. बदायूं। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव नतीजे आने हैं और कई त्योहार हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन एहतियाती तैयारी कर रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा 10 जून तक के लिए लगाई गई है।

लापरवाही पर 11 सफाईकर्मियों का वेतन काटा, एक निलंबित. रजपुरा ब्लॉक के एडीओ पंचायत फारूक अली ने सोमवार को कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का हाल जाना।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने तैयार की चुनाव जीतने की रणनीति, राजधानी में की जाएंगी पांच से सात टाउन हॉल बैठकें. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरूआत की है। इसके अलावा युवाओं को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक करके उन्हें आकर्षित करने की कवायद शुरू की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि विज्ञापन केस की सुनवाई होगी। अदालत ने विवादित बयान पर IMA प्रेसिडेंट से जवाब मांगा है।

गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुजफ्फरपुर में रोड शो करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे यूपी के महाराजगंज में जनसभा करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

चौथे फेज में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर 67.71% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.44% वोट जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 37.98% वोट पड़े। आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से YSR कांग्रेस के MLA अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। 2019 में क्या नतीजे थे: 2019 में चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 65.51% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 में इनमें से भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं।नतीजे 4 जून को: इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 4 फेज में 23 राज्यों की 379 सीट पर वोटिंग हो चुकी है। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग और तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% हुई थी। अब 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। 72 साल के सुशील गले के कैंसर से पीड़ित थे। 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो कैंसर का पता चला था। उन्होंने कैंसर की जानकारी 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।राजनीति में 5 दशक का सफर: सुशील बिहार में 70 के दशक के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे। इसके बाद RSS से जुड़े रहे। उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी। सुशील ने1990 में पटना सेंट्रल से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।सुशील साल 2004 में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते। साल 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर डिप्टी CM बने। यहीं से नीतीश कुमार के साथ उनका सफर शुरू हुआ। 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के डिप्टी CM और वित्त मंत्री रहे। सुशील 2020 में राज्यसभा सांसद चुने गए।

दिल्ली CM हाउस में स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप, केजरीवाल के PA ने पीटा.स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी थीं। अब वे राज्यसभा सांसद हैं। भाजपा IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने दावा किया है कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली CM हाउस में मारपीट हुई। यह मारपीट अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने की। हालांकि दिल्ली महिला आयोग (DCW) और AAP ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।कॉलर ने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया: दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े 9 बजे एक पीसीआर कॉल आई, कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया और कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन आईं। लेकिन इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। पीसीआर कॉल की सच्चाई जानने में जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा के सारण में जनसभाएं की। उन्होंने मुजफ्फरपुर में कहा, 'इंडी गठबंधन वाले बोल रहे हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे नहीं पहनी है तो पहना देंगे।' इसके बाद मोदी ने वाराणसी में 5 किमी लंबा रोड शो किया और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे। उनके साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद-विधायक भी मौजूद रहेंगे।मोदी के बयान की वजह: हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत में शामिल हो जाएगा, वहां के लोग ऐसा चाहते हैं। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जवाब दिया था कि अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो उन्हें करना चाहिए, किसने रोका है। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि पाकिस्तान चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उसके पास परमाणु बम है और दुर्भाग्य से वो परमाणु बम हमारे ऊपर गिरेगा।

राहुल गांधी बोले- अब जल्दी शादी कर लूंगा, रायबरेली में एक लड़की ने सवाल पूछा था. शादी को लेकर एक लड़की ने राहुल से सवाल किया। इस पर प्रियंका ने हंसते हुए कहा-अब तो बताना ही पड़ेगा। राहुल और प्रियंका गांधी ने रायबरेली में जनसभा की। भीड़ से एक लड़की ने पूछा कि राहुल जी आप शादी कब कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा- अब जल्दी शादी कर लूंगा। राहुल ने कहा कि रायबरेली मेरी 2 माताओं इंदिरा और सोनिया गांधी की कर्मभूमि है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ने आया हूं।PM पर भेदभाव के आरोप लगाए: राहुल ने कहा, 'मोदी ने दो तरह के जवान बनाए हैं। एक- जो गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों का बेटा होगा, दूसरा- अमीर घर का बेटा होगा। गरीब घर के बेटे को अग्निवीर नाम दिया है। उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। पेंशन और केंटीन की सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। अगर आप सीनियर अफसर या चार में से एक हो तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा, मेडल मिलेगा।'

मुंबई में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली; 100 फीट ऊंचा बिलबोर्ड गिरा, 9 की मौत.NDRF की टीम ने बिलबोर्ड के नीचे दबे लोगों को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में 67 लोग शामिल थे। मुंबई में सोमवार शाम 20 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। घाटकोपर, बांद्रा, कुर्ला, धारावी, दादर, माहिम, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवा के साथ बारिश हुई। घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर 100 फीट ऊंचा बिलबोर्ड गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। बिलबोर्ड का वजन 250 किलो था, इसके नीचे दबे 78 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

 MP-छत्तीसगढ़ में 5 दिन बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। राजस्थान में 16 मई तक बरसात होगी। राजस्थान और यूपी में 2 दिन बाद हीटवेव की संभावना है।

भारत ने ईरान के चाबहार पोर्ट को लीज पर लिया, यह विदेश में लीज पर लिया गया पहला पोर्ट.चाबहार पोर्ट के समझौते के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को ईरान भेजा गया था। ईरान के मंत्री मेहरदाद बजरपाश के साथ डील होने के बाद सोनोवाल।भारत ने ईरान के चाबहार में शाहिद बेहेश्ती पोर्ट को 10 साल के लिए लीज पर लिया है। अब पोर्ट का मैनेजमेंट भारत के पास होगा। यह पोर्ट भारत और अफगानिस्तान को व्यापार के लिए वैकल्पिक रास्ता मुहैया कराएगा। डील के तहत भारतीय कंपनी इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) चाबहार पोर्ट में 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। चाबहार विदेश में लीज पर लिया गया भारत का पहला पोर्ट है। दो दशक से चाबहार पर काम कर रहा भारत: 2003 में वाजपेयी सरकार के दौरान चाबहार पोर्ट लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी। अमेरिका की ईरान से चल रही तनातनी की वजह से बातचीत को बीच में ही रोकना पड़ा था। फिर UPA सरकार के दौरान 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पोर्ट लिए 800 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही थी। 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान का दौरा किया था। ईरान, भारत और अफगानिस्तान ने चाबहार पोर्ट को विकसित करने के लिए मई 2016 में त्रिपक्षीय समझौता भी किया था।चाबहार पोर्ट भारत के लिए क्यों जरूरी है: भारत इस पोर्ट की मदद से ईरान, अफगानिस्तान, आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस, मध्य एशिया और यूरोप के साथ सीधे व्यापार कर सकता है। अफगानिस्तान के अलावा यह पोर्ट भारत के लिए मध्य एशियाई देशों के भी रास्ते खोलेगा। इन देशों से गैस और तेल भी इस पोर्ट के जरिए लाए जा सकता हैं। चाबहार को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट की तुलना में भारत के रणनीतिक पोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है। ग्वादर को बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के तहत चीन विकसित कर रहा है।

इंटरनेशनल: मालदीव भारतीय सैनिकों को निकालकर मुश्किल में: रक्षा मंत्री बोले- गिफ्ट में मिले इंडियन एयरक्राफ्ट ऑपरेट नहीं कर पा रहे, भारत से टेक्निकल ट्रेनिंग स्टाफ बुलाया (पढ़ें पूरी खबर)

नेशनल: केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम इसमें दखल नहीं दे रहे, LG को एक्शन लेना है तो लें

नेशनल: हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई: लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है

स्पोर्ट्स: गुजरात-कोलकाता IPL मैच बारिश के कारण रद्द: दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला; टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: किडनैपिंग केस में रेवन्ना को जमानत: कोर्ट ने SIT में जांच करने का कहा; प्रज्वल को लाने विदेश नहीं जाएगी टीम

इलेक्शन: हैदराबाद से BJP प्रत्याशी माधवी लता ने मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया: वोटर ID लेकर चेहरा मिलाया, FIR दर्ज; ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं

बिजनेस: अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83% हुई: यह 11 महीने में सबसे कम, लेकिन खाने-पीने के चीजों की कीमतें बढ़ी

बिजनेस: जोमैटो को एक साल में 351 करोड़ रुपए का मुनाफा: शेयर एक साल में 208.71% चढ़ा; 2023 में 971 करोड़ का घाटा हुआ था

इंटरनेशनल: तंगहाल पाकिस्तान PoK को देगा ₹718 करोड़ का ग्रांट: प्रदर्शनों के बीच शहबाज शरीफ की घोषणा; महंगाई के खिलाफ मुजफ्फराबाद तक मार्च कर रहे लोग

इंटरनेशनल: किंग चार्ल्स ने हैरी से मिलने से इनकार किया: लेकिन फुटबॉलर डेविड बेकहम से मुलाकात की; लंदन में इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे प्रिंस हैरी

जमीन के नीचे मिला हजारों साल पुराना गांव, दावा- श्रीकृष्ण आया करते थे घूमने-टहलने. डीग (राजस्थान) के वहज गांव में ईंटों की दीवार, काली मिट्टी के प्रिंटेड बर्तन और प्रतिमा के अवशेष मिले हैं।. यूपी से सटे राजस्थान के डीग में जमीन के नीचे हजारों साल पुराने गांव के अवशेष मिले हैं। वहज गांव की खुदाई में हड्डियां, बर्तन और मूर्तियां भी मिलीं हैं। जहां ये गांव मिला, वह इलाका ब्रज यानी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली से जुड़ा है। यह गोवर्धन से महज 11 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का दावा है कि खुदाई में मिली चीजों का संबंध भगवान श्रीकृष्ण के काल से है। भगवान कृष्ण गाय चराने के दौरान वहज इलाके तक घूमने आते थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश विदर्भ आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, सिक्किम पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिणी हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है।पश्चिमी हिमालय सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है।तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है।पूर्वी गुजरात में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और विदर्भ का मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि होगी।



BJP candidate Madhavi Latha asked Muslim women to show faces for ID checks; the case was booked.

Arvind Kejriwal’s staff misbehaved with me: AAP MP Swati Maliwal.

SC rejected another plea to remove Kejriwal from Delhi CM’s designation.

YSRCP MLA A Sivakumar slapped a voter in the polling queue, voter hit back.

South actors including Ram Charan, and Allu Arjun cast their votes.

India is to sign a 10-year deal with Iran; aim is to manage the Chabahar port.

Share market will ‘shoot up’ after June 4; Amit Shah

Hemant Soren’s bail plea in money laundering case rejected by SC.

Modi shared ‘24/7 for 2047’ plan, said ‘Modi is your servant, not just normal servant’.

CBSE Class 10 and 12 results 2024 out! 93.06% passed in 10th and 87.98% passed in Class 12th.

Heavy rains in Bengaluru, many flights diverted.

‘True Gesture Of Goodwill’: Maldives Thanks India For $50 Million Budgetary Support. Source: News 18

Maldive’s military faces capability gap to fly Indian aircraft.

10+ killed in Ukrainian Missile strike on Russia; Russia ‘vows’ to take revenge.

Crisis in Pakistan-Occupied Kashmir: Seems like Pakistan losing its grip on POK.

Afghanistan flood updates: Death toll crosses 300.

Israel-Gaza war, till now more than 35,000 paid the price with their lives.

Sergei Shoigu is no longer Russia’s defence minister, replaced by Andrei Belousov.

'Cold lava' sweeps villages near volcano, killing 41

 OpenAI to announce the ChatGPT improvements soon.

Google is planning to position itself as AI-first at the Google I/O 2024.

iPhone users might soon lose their Whatsapp profile photo screenshot feature.

Sun explosion pictures released by NASA. The Sunstorm caused Auroras all over the globe.

NASA warns against 368-foot asteroid speeding towards Earth.

ISRO’s Mars Lander Mission to use rover to search signs of life.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर