'सरकार का काम बिजनेस करना नहीं, सभी सरकारी कंपनियां बेचेगा पाकिस्तान,



 सभी सरकारी कंपनियां बेचेगा पाकिस्तान,PAK एयरलाइंस से शुरुआत होगी. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने सभी सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला किया हैप्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा,सरकार का काम बिजनेस करना नहीं, देश में बिजनेस और निवेश के लिए अच्छा माहौल देना हैहम सिर्फ उन कंपनियों को अपने पास रखेंगे, जो रणनीतिक रूप से अहम हैं।' पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के पास 88 कंपनियां हैंसबसे पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन को प्राइवेटाइज किया जाएगाकिस वजह से लिया फैसला: रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने IMF के दबाव में आकर सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला लिया है। पिछले साल पाकिस्तान को IMF से 10 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला था, इसके बदले शरीफ सरकार को कई कड़े फैसले लेने को कहा गया था। IMF ने हर तरह की सब्सिडी खत्म करने, पेट्रोल-डीजल और बिजली 30% तक महंगी करने और टैक्स कलेक्शन 10% तक बढ़ाने की मांग की थी।

खुदरा महंगाई दर 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर, अप्रैल में 4.83 प्रतिशत पर आयी

4 दिन की यात्रा में 1 लाख पार पहुंचा केदारनाथ दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया- PM मोदी

भारत का प्रकृति के प्रति प्रेम दिखाने के लिए मैं दुनिया के नेताओं से गंगा आरती करवाता हूं: PM मोदी

AAP ने कुबूली स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात,

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज

J-K: उधमपुर वन रेंज के बाली-तिर्शी ब्लॉक में लगी आज, बुझाने के प्रयास जारी

ईडी के समन को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका दिल्ली HC में सुनवाई आज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भुवनेश्वर जाएंगे

कान्स 2024: ऑपनिंग सेरेमनी में मेरिल स्ट्रीप Palme d'Or से सम्मानित

उद्धव ठाकरे राजाभाऊ वाजे के लिए नासिक शहर में पहली चुनावी रैली करेंगे

टोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार नेशनल खेलेंगे नीरज चोपड़ा

पीएम मोदी आज मुंबई में रोड शो करेंगे

राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा, खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारी

ज्ञानवापी की जगह बनेगा बाबा विश्वनाथ का मंदिर- असम CM हिमंत बिस्वा सरमा

वाराणसी में आखिरी दिन 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 41 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

लगभग 10 घंटे बाद ED कार्यालय से निकले झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, कहा- जो भी पूछा मैंने बता दिया

धनंजय सिंह ने जौनपुर में बीजेपी को अपना समर्थन दिया, कुछ दिनों पहले ही मायावती ने काटा था पत्नी का टिकट

पटना: जेपी नड्डा ने सुशील कुमार मोदी के पार्थिव शरीर के किए अंतिम दर्शन

तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया समर्पण, 9 पर घोषित था 39 लाख का इनाम

सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी गौतम नवलखा को स्थायी जमानत दी

सूरत के रहने वाले 8 पर्यटक नर्मदा नदी में डूबे, घूमने के लिए आए थे पोइचा

कंगना रनौत ने मंडी संसदीय सीट से किया नामांकन, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है मुकाबला

SC ने योग गुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि को जारी अवमानना ​​नोटिस पर आदेश सुरक्षित रखा

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में छठा आरोपी हरपाल सिंह हरियाणा से गिरफ्तार

यूपी में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा, केरल ने राहुल गांधी को भगा दिया: PM मोदी

मां के निधन के बाद गंगा ही मेरा मां, काशी के लोगों के प्यार से मेरी जिम्मेदारी बढ़ी: PM मोदी

संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले भारतीय की राफा में मौत.

रणनीतिक संबंधों पर चर्चा के लिए चीन का दौरा करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.

अमेरिका: एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप के विमान का विंग कॉर्पोरेट जेट से टकराया.

पूरे यूक्रेन में लागू किया आपातकालीन ब्लैकआउट.

कमरूनाग मंदिर में आध्यात्मिक गुरु कुमार स्वामी ने किया भजन कीर्तन. आध्यात्मिक गुरु कुमार स्वामी ने मंडी जिला के बड़ा देव कमरूनाग मंदिर पहुंचकर देवता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंगलवार को देवता के मंदिर में लंगर भी लगाया।

मालीवाल को इंसाफ की मांग पर सदन में हंगामा, भाजपा लाई निंदा प्रस्ताव तो दो मिनट में कार्यवाही स्थगित. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल से हुई अभद्रता के मामले में भाजपा ने सदन में निंदा प्रस्ताव पेश किया। नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मालीवाल से अभद्रता को शर्मनाक बताया। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल से हुई अभद्रता के मामले में भाजपा ने सदन में निंदा प्रस्ताव पेश किया। नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मालीवाल से अभद्रता को शर्मनाक बताया। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को इंसाफ देने की मांग करते हुए मंगलवार को एमसीडी के सदन में भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया। ऐसे में मेयर ने सिर्फ दो मिनट में सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल से हुई अभद्रता के मामले में भाजपा ने सदन में निंदा प्रस्ताव पेश किया। नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मालीवाल से अभद्रता को शर्मनाक बताया।इससे पहले मेयर ङॉ. शैली ओबरॉय 11 बजे बुलाई गई बैठक में 11:42 बजे तक पहुंचीं। सीट पर आने पर उन्होंने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। भाजपा पार्षदों ने इसका जोरदार विरोध किया और मालीवाल को इंसाफ दो, दलित मेयर को कुर्सी पर बैठाओ, केजरीवाल इस्तीफा जैसे नारे लिखीं तख्तियां लेकर नारे लगाए। इस पर मेयर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर किया। निगम की मई की इस साधारण सभा में कुल 15 प्रस्ताव लाए गए थे जिसे राजन बाबू फेफड़े एवं क्षय रोग अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण, शिक्षा विभाग में दैनिक भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति, निगम अस्पतालों में आहार सामग्री खरीद की दर सुनिश्चित करने, उद्यान विभाग में मालियों की नियुक्ति से जुड़े कई और भी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी। यदि चर्चा होती तो शायद इनमें से कुछ प्रस्ताव पास भी हो सकते थे, लेकिन सदन की एक और बैठक बेनतीजा रही।नेता प्रतिपक्ष पूर्व मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम सदन की बैठक आयोजित करने में लाखों रुपये खर्च होते हैं। इसमें पार्षदों को क्षेत्र की समस्याओं जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का अवसर मिलता है, लेकिन आप ने सदन की बैठकों को मजाक बना दिया है। आप सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। निगम के कार्यों से जुड़े हर मुद्दे पर हाईकोर्ट को टिप्पणी कर दिशानिर्देश जारी करने पड़ रहे हैं। मानसून आने वाला है, लेकिन नालों से गाद निकलने का काम धीमा है। मुख्यमंत्री निवास पर मालीवाल से अभद्रता की घटना आप का महिला विरोधी चेहरा उजागर करती है।

नमकीन का पैकेट निकला मिस ब्राडेंड, सरसों के तेल, दूध, लस्सी के सैंपल भरे. सरकाघाट में हाल ही में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए नमकीन के पैकेट का सैंपल मिस ब्राडेंड और असुरक्षित निकला है।

पिछले 60 दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिले 49 ड्रोन; राजस्थान में लू को लेकर IMD का अलर्ट

बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को बरी करने का फैसला हाईकोर्ट ने पलटा, 24 मई को सुनाई जाएगी सजा. अदालत ने उसे बरी करने संबंधी ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। उस व्यक्ति को जून 2019 में ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था।

उम्मीद: हिमालय की गोद में मिला स्तन कैंसर खत्म करने में मददगार कुरिलो, अन्य बीमारियों का भी कर सकता है उपचार. शोधकर्ताओं ने कुरिलो के अलावा अश्वगंधा और कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाली दवा का मिश्रण लेकर जब स्तन कैंसर के स्टेम सेल पर प्रयोग किया तो कुछ ही समय में स्टेम सेल नष्ट होने लगे। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस अध्ययन को स्तन कैंसर के उपचार में एक नई उम्मीद बताया। भारतीय शोधकर्ताओं ने ऐसे पौधे की क्षमताओं का पता लगाया है जिसके जरिये कैंसर को खत्म किया जा सकता है। हिमालय की गोद में मौजूद शतावरी रेसमोसस पौधा स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए असरदार हो सकता है। इसे कुरिलो के नाम से भी जानते हैं। प्रयोगशाला में शोधकर्ताओं ने कुरिलो के अलावा अश्वगंधा और कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाली दवा का मिश्रण लेकर जब स्तन कैंसर के स्टेम सेल पर प्रयोग किया तो कुछ ही समय में स्टेम सेल नष्ट होने लगे। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस अध्ययन को स्तन कैंसर के उपचार में एक नई उम्मीद बताया। मंगलवार को मंत्रालय ने अध्ययन साझा करते हुए कहा कि इन पौधों के जरिये इस बोझ को कम करने में मदद की मिल सकती है। मेडिकल जर्नल एल्सेवियर में प्रकाशित यह अध्ययन मणिपाल स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मिलकर किया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि शतावरी रेसमोसस पौधा भारत में  हिमालय पर मिलता है जो अब लुप्तप्राय माना जाता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि यह पौधा थोड़ा मीठा माना जाता है और यह रक्त, गुर्दे, यकृत, जलनयुक्त पेशाब, गठिया, गिल्टी और सूजाक के रोगों में उपयोगी है। अगर किसी रोगी को शतावरी रेसमोसस यानी कुरिलो पौधा के साथ अश्वगंधा और कीमो थेराप्यूटिक दवा पैक्लिटैक्सेल (पीटीएक्स) के साथ उपचार किया जाता है तो इसके संयोजन से ट्यूमर के विकास को रोका जा सकता है। यह अध्ययन प्रयोगशाला में चूहों पर किया है। इसे मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल में शामिल करने की सलाह दी है।दवा संग पौधे का बनाया अर्क, फिर किया परीक्षण...शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि अध्ययन के दौरान जब पौधों से अर्क लेकर कीमो थेराप्यूटिक दवा के साथ संयोजन किया गया तो एमसीएफ-7 कोशिकाओं में दोनों के संयोजन के साथ मैमोस्फीयर गठन और सीडी 44/सीडी 24 सीएससी मार्कर भी कम होने लगे। अध्ययन में यह भी पता चला है कि अकेले पैक्लिटैक्सेल (पीटीएक्स) देने से ज्यादा औषधीय पौधों के साथ उपचार करने का परिणाम ज्यादा बेहतर है। इन विट्रो और चूहों पर परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है। दरअसल आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (एनसीआरपी) के मुताबिक, भारत में हर साल स्तन कैंसर के दो लाख से ज्यादा मामले आते हैं। देश में 22 में से एक महिला को स्तन कैंसर होता है। 2022 में भारत में 14,13,316 नए कैंसर के मामले सामने आए, जिनमें 192,020 नए मामलों के साथ देश में स्तन कैंसर का अनुपात सबसे अधिक है।

PM मोदी महाराष्ट्र के दिंडोरी और कल्याण में जनसभा करेंगे। इसके बाद मुंबई में रोड शो करेंगे।

राहुल गांधी ओडिशा के बाइक रैली और जनसभा करेंगे।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।

राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL मुकाबला होगा।

मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया, PM मोदी के पास कार, घर. PM के नामांकन में महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे।PM मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मोदी के पास खुद का घर है और अपनी कार। हालांकि, उनकी चल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है। बीते 5 साल में उनकी चल संपत्ति करीब दोगुनी हुई है। नामांकन से पहले मोदी सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, यहां 20 मिनट तक गंगा पूजन किया।इसके बाद नमो घाट पहुंचे। यहां उन्होंने कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। मोदी के नामांकन में 4 प्रस्तावक और CM योगी मौजूद रहे। प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर का मुहूर्त निकाला था, जबकि अन्य तीन स्थानीय भाजपा नेता हैं।मोदी बोले- हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, ये मेरा वादा: मोदी ने मुस्लिमों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहने के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जब मैं ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों के बारे में बात करता हूं तो लोग यह क्यों मान लेते हैं कि मैं मुसलमानों के बारे में बात कर रहा हूं। कई गरीब हिंदू परिवारों में भी यह समस्या है। मैंने तो हिंदुओं का नाम लिया है और ही मुसलमानों का।'PM मोदी से जब ये पूछा गया कि क्या मुस्लिम आपको वोट करेंगे। इस पर मोदी ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि देश की जनता मुझे वोट देगी। जिस दिन मैं हिंदू-मुस्लिम करने लगूंगा, सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नहीं रहूंगा। मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, यह मेरा वादा है।'

UP के जालौन में इंडी गठबंधन की रैली के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने UP के जालौन और झांसी में रैली की। राहुल ने झांसी में कहा, 'सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कचरे में फेंक देंगे, शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। मोदी ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है। इतना ही पैसा हम गरीबों को देंगे।' अखिलेश यादव ने कहा कि हर एग्जाम का पेपर लीक हो रहा है।2022 को लागू हुई थी स्कीम: केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसके तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भर्ती का प्रावधान है। 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25% 'अग्निवीरों' को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।सरकार ने स्कीम में बदलाव की बात कही: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 28 मार्च 2024 को कहा था कि कि सरकार जरूरत पड़ने पर अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'सेना को युवाओं की जरूरत है। हमने इस बात का ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे।' इस स्कीम में सिर्फ 4 साल की सर्विस को विपक्ष ने युवाओं के साथ धोखा बताया था।

थोक महंगाई दर 13 महीने के टॉप पर, खाने-पीने की चीजें और डेली यूज के सामानों के दाम बढ़े.अप्रैल महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.26% हो गई है। यह महंगाई का 13 महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34% थी। रोजाना की जरूरत वाले सामानों के दाम बढ़े हैं। खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। मार्च 2024 में थोक महंगाई दर 0.53% थी। वहीं फरवरी में 0.20% और जनवरी में 0.27% थी।

पतंजलि केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित, कहा- IMA चीफ सोफे पर बैठकर कुछ भी बोलें. सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन केस में योग गुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद को भेजे अवमानना नोटिस पर फैसला सुरक्षित रख लिया। साथ ही दोनों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी है। अदालत ने पूछा कि पतंजलि के जिन प्रोडक्ट्स का लाइसेंस कैंसिल किए गए है, उनका विज्ञापन वापस लेने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रेसिडेंट डॉ. आरवी अशोकन से कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी ठीक है, लेकिन कभी-कभी इंसान को संयमित भी होना पड़ता है। आप सोफे पर बैठकर अदालत के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते।'IMA चीफ को क्यों फटकार लगाई: दरअसल, 23 अप्रैल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि IMA को अपने डॉक्टरों पर भी विचार करना चाहिए, जो अक्सर मरीजों को महंगी और गैर-जरूरी दवाइयां लिख देते हैं। अगर आप एक उंगली किसी की ओर उठाते हैं, तो चार उंगलियां आपकी ओर भी उठती हैं। कोर्ट की टिप्पणी को IMA प्रेसिडेंट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। डॉ. अशोकन ने कहा था- सुप्रीम कोर्ट के अस्पष्ट बयानों ने प्राइवेट डॉक्टरों का मनोबल कम किया है।

'गूगल I/O' इवेंट में जेमिनी 1.5-प्रो और 1.5-फ्लैश लॉन्च​; AI-पावर्ड सर्च रिजल्ट मिलेंगे. गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 'गूगल I/O 2024' इवेंट 14 मई को हुआ। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। पिचाई ने एंड्रॉएड पर AI-पावर्ड सर्च और जेमिनी असिस्टेंट की घोषणा की। जेमिनी AI 68 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा।2008 में पहली बार हुआ था गूगल का I/O इवेंट: गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट को आयोजित कर रहा है। इसके जरिए कंपनी नए गेजेट्स और नई टेक्नोलॉजी बीच पेश करती है। गूगल ने पिछले साल 'Google I/O 2023' इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड, जेमिनी AI टूल, पिक्सल 7A स्मार्टफोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च किया था।

 ED शराब नीति केस में AAP को आरोपी बनाएगी: हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत के विरोध में कहा- अगली चार्जशीट पेश करेंगे

संदेशखाली वायरल वीडियो केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा: याचिकाकर्ता ने SIT जांच की मांग की, कहा- वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जाए

: गृह मंत्रालय का साइबर अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग को लेकर एक्शन: 1000 से ज्यादा स्काइप ID को ब्लॉक किया, इससे अफसर बनकर ठगी करते थे

चाबहार पोर्ट डील पर अमेरिका की भारत को चेतावनी: कहा- भारत विदेश नीतियों पर खुद फैसला करे, लेकिन ईरान से व्यापार बढ़ाया तो बैन का खतरा

एजुकेशन: CUET UG परीक्षा दिल्ली के सेंटर्स के लिए टली: 29 मई को होगा एग्जाम, नए एडमिट कार्ड होंगे जारी (

नेशनल: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में 4 दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट: 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; राजस्थान में कल से हीटवेव की संभावना

डिप्लोमेसी: बांग्लादेश बोला- भारत के बिना हमारा विकास मुमकिन नहीं: कहा- बॉयकॉट इंडिया कैंपेन फेल हुआ, विपक्ष देश की अर्थव्यवस्था कमजोर करना चाहता है

नेशनल: दिल्ली के 7 अस्पतालों और तिहाड़ में बम की धमकी: एक महीने में ऐसी चौथी घटना, इससे पहले एयरपोर्ट और 100 से ज्यादा स्कूलों को -मेल मिले

इंटरनेशनल: गेट्स फाउंडेशन से अलग होंगी मेलिंडा गेट्स: चैरिटेबल काम के लिए 12.5 अरब डॉलर का पेआउट मिलेगा; 2021 में बिल गेट्स से तलाक लिया था

हृदयांश का परिवार अलवर के मसारी का रहने वाला है। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है।जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में 23 महीने के हृदयांश को 17.50 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाया गया। परिवार ने ये पैसा क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाया था। इंजेक्शन अमेरिका से मंगाया गया था। हृदयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इस वजह से बॉडी पर्याप्त मात्रा में SMN1 प्रोटीन नहीं बना पाती। यह प्रोटीन हेल्दी मसल्स के लिए जरूरी है। हृदयांश के कमर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था।

ऑडियो में दावा- सीमा हैदर आर्मी कैंप में जाती थी: करीबी बोले- कई हफ्ते ट्रेनिंग सेंटर में रही, चाचा पाकिस्तानी फौज में ट्रेनर

केजरीवाल की परछाई जैसे हैं बिभव कुमार: वीडियो एडिटर से कैसे बने CM के PA; स्वाति मालीवाल पर हमले का आरोप

अनंत- राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई: इटली से सदर्न फ्रांस तक की क्रूज राइड में होंगे फंक्शन, 800 मेहमान शामिल होंगे

पटवारी-एएसआई की हत्या वाले इलाके में रेत माफिया का खूनी-खेल: MP के 10 ऐसे मामले, जिनमें अधिकारियों के तोड़े हाथ-पैर; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

राजस्थान में मौलाना को मारने के लिए नाबालिगों की 'दृश्यम' जैसी प्लानिंग: सभी 6 बच्चों ने एक ही कहानी दोहराई, 300 सीसीटीवी से भी नहीं मिला था सुराग

सेहतनामा- दुनिया के 10% लोगों को होता है स्टमक अल्सर: मिर्च-मसाले नहीं, पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक्स है वजह, पेट का बेस्टफ्रेंड है दही

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, सिक्किम, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है।तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा संभव है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ जाएगा।



14 people lost their lives in Mumbai thunderstorm.

Narendra Modi filed his nomination from Varanasi for Lok Sabha Election 2024.

ED to make AAP accused in the liquor policy case.

SC refused the Indian Medical Association President's apology for his remarks on Patanjali.

Fourth Phase of Lok Sabha Elections Sees Dip in Voter Turnout. Hyderabad noticed below 40% voting. Telangana voting account recorded around 65%.

Former Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi passes away after battling cancer.

Kashmiri Girl Aieda Younis Tops CBSE Class 10 Exam in Punjab's Mohali District with 98.6%.

Supreme Court denied to entertain petitions against PM Modi’s ban for 6 years.

India Signed 10-Year Deal with Iran to Manage Chabahar Port; US warned of potential sanctions.

After Delhi schools, Hospitals get bomb threat emails.

AAP MP Swati Maliwal Alleges Misbehavior by Arvind Kejriwal's Staff.

Zomato share price reduced by 6% in quarter 4.

International News for Today’s School Assembly

US Senator Lindsey Graham suggested Israel to drop nuclear attack on Gaza.

Former Indian Army officer killed in strike on UN vehicle in Rafah.

International Monetary Fund (IMF) warned Maldives against looming "debt distress" on Monday.

First human recipient of pig kidney Richard Slayman dies after two months of transplant.

Indonesia Floods: 41 dead, around 20 missing.

Ukrainian Troops In Kharkiv 'Rebel' Against Zelensky After Russian Blitz: TOI

More than 35000 Palestinians lost their lives since Israel’s strike on Gaza.

ChatGPT launched new version of AI, GPT-4o: Included voice, vision and more.

A new radiation storm is to hit the Earth again in this week.

SpaceX will launch starship’s fourth test flight in 3 to 5 weeks.

Rain Washes Out GT vs KKR Match, Kolkata Clinches Top 2 in IPL.

Gujarat Titans were on Monday knocked out of the IPL 2024.

Ireland and Pakistan Set for Series Decider in Third T20I.

Delhi Capitals Play Lucknow Super Giants in Final League Match.

Bhavani Devi, Taniksha Khatri Miss Out on Fencing 2024 Olympic Qualifiers.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर