रविदास मेल्होत्रा के नांमाकन में भारी भीड़

 


दूर रखने हैं यदि...शारीरिक और मानसिक रोग, तो नित्य   करते रहें योग.


समाज में दिन-प्रतिदिन बढ़ती बीमारियां... और एक बार कोई बीमारी हो जाय तो उसका सही ना होना, कुछ साल बाद अन्य कुछ बीमारियां हो जाना। इसका मुख्य कारण है, हमारी दिनचर्या का सही न होना। हम सबने देखा है कि किसी को हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) होता है तो वह सही नहीं होता तथा उसके हार्ट अटैक (हृदय आघात), ब्रेन अटैक (मस्तिष्क आघात), और पैरालिसिस (पक्षाघात) होने की संभावना अधिक हो जाती है। समय-समय पर एक नया रोग उत्पन्न होने की संभावना भी इसी कारण है। प्रत्येक भारतीय, योग द्वारा अपनी दिनचर्या का आरंभ कर अपनी अनेकानेक बीमारियों (शारीरिक व्याधियों) पर विजय प्राप्त कर सकता है। योग में सभी को ऊर्जावान बनाने के साथ ही शरीर में जो अशुद्धियां हो जाती हैं उनको दूर या समाप्त करने की असीम शक्ति होती है और हम जब योग से आच्छादित उच्च जीवन शैली को अपनाते हैं तब हमारी दिनचर्या भी उच्च स्तर की हो जाती है। जीवन में जब हम योग अपनाते हैं तो हमको अपने शरीर और मन का भान तथा ज्ञान होता है कि, वह कितना शक्तिशाली है।आपको ज्ञात होता है की जो बीमारी हुई वह क्यों हुई, कैसे हुई और कैसे सही होती है। यह जानकारी आपके जीवन स्तर को बेहतर बनाती है अधिकांश लोगों को जब यह ज्ञात ही नहीं होता की बीमारी कैसे और क्यों हुई तब उसका सामना करना भी असंभव सा हो जाता है। एक बीमारी स्वयं के साथ ही पूरे परिवार, आपके व्यवसाय और आजीविका आदि को भी असंतुलित कर देती है। अतः भारतीय, योग अपनाकर अपने मन और शरीर को अपने कंट्रोल (वश) में करके अपने परिवार, व्यापार को संतुलित कर अपने जीवन को आनंद से भर सकते हैं l

*योग गुरु : बिमल सक्सेना* राजाजीपुरम, लखनऊ



राजधानी लखनऊ समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी मा० रविदास मेल्होत्रा इंडिया गठबंधन के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय लखनऊ से नामांकन के लिए जाते हुए ।।


गौतम पल्ली के पास सनी कनौजिया नगर सचिव समाजवादी पार्टी के कर्मठ नेता द्वारा स्वागत सम्मान के आयोजन के दौरान पूरे तन मन धन से पार्टी के प्रति समर्पित भाव से अपने लोकप्रिय लोकसभा प्रत्याशी रविदास मेल्होत्रा जी का माल्यार्पण करने के लिए गाड़ी के ऊपर तक चढ़ गए ।।गाड़ी से उतरने के दौरान बोनट से कूद पड़े कूदने पर एड़ी के बल गिर गए एड़ी में फैक्चर हो जाने की वजह से चोटिल हो गए ।।एड़ी में काफी दर्द के बावजूद भी बिस्तर पर लेटे हुए मुलायम सिंह अमर रहे अखिलेश यादव जिंदाबाद पार्टी के लिए समर्पित भाव से घर से नारेबाजी लगाते रहे दर्द में भी पार्टी के प्रति अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके। नामांकन के लिए बहुत सी तैयारीया अपने सभी समर्थकों के साथ नामांकन में जाने का जोश और जज्बात वह सब दर्द की वजह से मजबूर हो गए।।

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी