ईरानी राष्ट्रपति के लिए लखनऊ में शिया समुदाय ने मांगी दुआ
पीएम मोदी की दिल्ली के द्वारका
में आज बड़ी रैली.
राहुल गांधी आज सोनीपत में करेंगे
न्याय रैली, रोहतक लोकसभा को भी साधेंगे
पीएम मोदी आज यूपी के बस्ती और
श्रावस्ती में जनसभा को करेंगे संबोधित
ओडिशा: BJD से BJP में
जाने वाले
4 विधायकों को नोटिस जारी
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम
रईसी के
लिए लखनऊ
में शिया
समुदाय ने
मांगी दुआ
TMC वाले शाहजहां को
अरेस्ट करने
से डरते
हैं लेकिन
संतों के
पीछे पड़े
हैं- हिमंत
बिस्वा सरमा
'भारत खुद कई
वर्षों से
आतंक का
शिकार रहा
है', बोले
इजराइल के
राजदूत नाओर
गिलोन
पुणे हादसा: 1,758 रुपये
फीस न
चुकाने के
कारण मार्च
से पेंडिंग
था पॉर्श
कार का
रजिस्ट्रेशन
शामली: भजन गायक
अजय पाठक
हत्या मामले
में आज
आएगा फैसला
SC ने आर्टिकल 370 के
फैसले की
समीक्षा की
मांग वाली
याचिकाओं को
खारिज किया
चेन्नई: पुलिस ने स्कूली छात्रों
से जुड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
'हम HC का सम्मान
करते हैं,
SC जाएंगे', सिसोदिया की जमानत याचिका
खारिज होने
पर बोली
AAP
CM केजरीवाल ने भजनपुरा
में किया
रोडशो, INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कन्हैया
कुमार के
लिए मांगे
वोट
स्वाति मालीवाल केस
पर आया
उपराज्यपाल का बयान, सबूतों से
कथित छेड़छाड़
पर जताई
चिंता
सीएम योगी आदित्यनाथ
ने काशी
विश्वनाथ मंदिर
में पूजा
की
भारत के उपराष्ट्रपति
जगदीप धनखड़
ईरानी राष्ट्रपति
रईसी के
अंतिम संस्कार
में शामिल
होने तेहरान
जाएंगे
वाराणसी: महिला सम्मेलन
में पीएम
मोदी बोले-
सरकार की
नीतियों में
महिलाओं की
हिस्सेदारी बढ़ी
भीषण गर्मी का
असर, दिल्ली
में बिजली
की अधिकतम
मांग 7717 मेगावाट तक पहुंची
आज़मगढ़ में समाजवादी
पार्टी अध्यक्ष
अखिलेश यादव
की जनसभा
के दौरान
हंगामा
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा
के त्राल
में सुरक्षाबलों
और आतंकवादियों
के बीच
मुठभेड़
थाईलैंड ओपन की
जीत के
बाद सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी
BWF रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट
केस के
सिलसिले में
NIA ने कोयंबटूर
में डाली
रेड, रडार
पर दो
ट्रेनी डॉक्टर
सारण गोलीकांड मामले
में 2 लोगों
को पुलिस
ने हिरासत
में लिया,
48 घंटे के
लिए इंटरनेट
सेवा बंद.
बिहार के
सारण में
चुनाव के
बाद हिंसा,
दोनों पक्षों
के बीच
गोलीबारी में
1 की मौत
और 2 लोग
घायल
हजारीबाग में बीजेपी
प्रत्याशी के लिए जयंत सिन्हा
ने नहीं
किया प्रचार,
पार्टी ने
भेजा कारण
बताओ नोटिस
मध्य प्रदेश के
राजगढ़ में
पुल से
नीचे गिरी
यात्री बस,
2 लोगों की
मौत और
41 घायल
IPL: हैदराबाद को हराकर
कोलकाता फाइनल
में पहुंची
लोकसभा चुनाव की
ड्यूटी लेकर
हथियार समेत
निकली महिला
सिपाही गायब;
लापता होने
से मचा
हड़कंप. बिहार
पुलिस की
एक महिला
सिपाही गायब
हो गई
है। कई
दिनों से
गायब है,
लेकिन समस्तीपुर
पुलिस ने
अब जाकर
यह जानकारी
सामने आने
दी है।
पांचवें चरण
के चुनाव
में ड्यूटी
के लिए
16 मई को
हथियार समेत
सीतामढ़ी के
लिए निकली
थी। तब
से गायब
है। अब
इसकी सूचना
से हड़कंप
मच गया
है।
न्यूयॉर्क: राष्ट्रपति चुनाव
परिणाम पलटने
की साजिश
मामले में
सुनवाई, पूर्व
मेयर रूडी
ने खुद
को बताया
निर्दोष. एरिजोना
रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष
केली वार्ड
के साथ-साथ 11 अन्य
लोगों पर
साजिश, जालसाजी
और धोखाधड़ी
के आरोपों
के लिए
मंगलवार को
फीनिक्स अदालत
में मुकदमा
चलाया गया।
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी
गिउलिआनी वर्चुअली
माध्यम से
अदालत में
उपस्थित हुए।
उन्होंने और
नौ अन्य
लोगों ने
खुद को
निर्दोष बताया।
तमलुक ग्राउंड रिपोर्ट:
अधिकारी बंधुओं
से नंदीग्राम
का बदला
ले पाएंगी
ममता!; भर
रहीं जनसभाओं
में हुंकार.
प. बंगाल
के पूर्व
मेदिनीपुर जिले में बसा तमलुक
ऐतिहासिक शहर
है, जो
दक्षिण में
बंगाल की
खाड़ी और
पश्चिम में
सुवर्णरेखा नदी से घिरा है।
प्राचीन समय
में इसे
ताम्रलिप्ति या ताम्रलिप्ता के नाम
से जाना
जाता था।
करीब 82% हिंदू,
17% मुस्लिमों की आबादी वाली सीट
पर वोटिंग
का जज्बा
गजब का
है। पिछली
बार 85% से
ज्यादा वोट
पड़े।
देहरादून में फर्जी
रजिस्ट्रेशन करवाने वाली ट्रेवल कंपनी
पर मुकदमा
दर्ज किया
गया है.
ऋषिकेश में
अस्थाई चेकिंग
केंद्र पर
SSP के साथ
आला अधिकारी
कर यात्रियों
के ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन चैक कर रहे थे,
जिस वक्त
11 सदस्यीय दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
फर्जी मिला
था.
मुजफ्फरनगर में दो
बच्चों की
हत्या के
मामले में
मौसी समेत
दो गिरफ्तार.
मुजफ्फरनगर जिले में दो बच्चों
की हत्या
के मामले
में उनकी
मौसी समेत
दो महिलाओं
को गिरफ्तार
किया गया.
पुलिस का
कहना है
कि इनमें
से एक
महिला की
बीमारी का
तंत्र-मंत्र
के जरिये
‘इलाज करने के लिए
दोनों बच्चों
की हत्या
की गई
थी.
युद्ध 3 दिन और
चलता तो
पूरा कश्मीर
हमारा होता:
शिवराज सिंह
चौहान. मध्य
प्रदेश के
पूर्व मुख्यमंत्री
और बीजेपी
नेता शिवराज
सिंह चौहान
ने कहा
कि पंडित
जवाहरलाल नेहरू
ने एक
ऐतिहासिक गलती
की. हमारे
सुरक्षा बल
पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रहे
थे लेकिन
उन्होंने युद्ध
बंद कर
दिया. अगर
युद्ध 3 दिन
और चलता
तो पूरा
कश्मीर हमारा
होता. अब
सिर्फ PoK ही वापस लेना बाकी
है और
हम इसे
वापस लेंगे.
नाइजीरिया के एक
गांव में
बंदूकधारियों के हमले में 40 लोगों
की मौत.नाइजीरिया के
उत्तर-मध्य
पठारी राज्य
के ज़ुराक
गांव बंदूकधारियों
के हमले
में कम
से कम
40 लोग मारे
गए हैं
जबकि कई
अन्य घायल
बताए जा
रहे हैं.
यहां पहले
भी इस
तरह की
घटना देखने
को मिल
चुकी है.
दिल्ली के जाफराबाद
में अज्ञात
लोगों ने
एक युवक
की चाकू
मारकर हत्या
की. दिल्ली
के जाफराबाद
में अज्ञात
लोगों ने
एक युवक
की चाकू
मारकर हत्या
कर दी.
नॉर्थ ईस्ट
DCP जॉय टिर्की
ने बताया,
करीब शाम
4 बजे एक
युवक की
हत्या हुई
जिसकी पहचान
26 वर्षीय शाहबाज के रूप में
हुई है.
हमें सूचना
मिली थी
चाकू मारी
गई है,
मौके पर
ही व्यक्ति
का देहांत
हो गया
था. सीसीटीवी
की जांच
की जा
रही है.
व्यक्ति पर
पहले से
एक केस
है. जांच
की जा
रही है.
गाजियाबाद में हत्या
कर शव
को नाले
में फेंकने
के मामले
में दो
गिरफ्तार. गाजियाबाद जिले के मोदीनगर
इलाके में
पुलिस ने
एक व्यक्ति
की हत्या
कर उसके
शव को
नाले में
फेंकने के
आरोप में
उसके दो
दोस्तों को
गिरफ्तार किया
है. पुलिस
उपायुक्त ग्रामीण
क्षेत्र विवेक
चंद यादव
ने यह
बताया कि
मोदीनगर इलाके
में 15 मई
को मेरठ
निवासी दीन
मोहम्मद (24) का शव बरामद हुआ
था और
इस मामले
में उसके
पिता अय्यूब
ने 16 मई
को प्राथमिकी
दर्ज कराई
थी.
पटना में ट्रैक्टर
पलटने से
एक की
मौत, गुस्साई
भीड़ ने
की पत्थरबाजी.
बिहार की
राजधानी पटना
में दानापुर
के शाहपुर
थाना क्षेत्र
के उसरी
पुल के
निकट एक
ट्रैक्टर पलटने
से चालक
की मृत्यु
हो गई.
घटना के
बाद आक्रोशित
लोगों ने
पुलिस वाहन
पर पत्थरबाजी
की.
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ
ईरान के
45 वर्षों के इतिहास में, मौजूदा
सुप्रीम लीडर
अली ख़ामेनेई
को छोड़कर,
सभी राष्ट्राध्यक्षों
को किसी
न किसी
मुसीबत का
सामना करना
पड़ा है.या तो
वे सत्ता
में रहते
हुए मर
गए या
उन्हें राजनीतिक
रूप से
निशाना बनाया
गया है.
कई तो
राष्ट्रपति बनने के बाद दोबारा
चुनाव लड़ने
से बेदख़ल
कर दिए
गए. मोहम्मद
अली राज़ई
के बाद,
इब्राहिम रईसी
दूसरे ऐसे
राष्ट्रपति हैं जिनका कार्यकाल किसी
घातक दुर्घटना
के कारण
समाप्त हुआ
है.इब्राहिम
रईसी रविवार
को पूर्वी
अज़रबैजान प्रांत में बांध का
उद्घाटन करके
लौट रहे
थे तभी
उनका हेलिकॉप्टर
क्रैश हो
गया था.
मौत की
पुष्टि सोमवार
को घटनास्थल
पर पहुँचने
के बाद
की गई.
इस हादसे
में राष्ट्रपति
और विदेश
मंत्री समेत
नौ लोगों
की मौत
हुई है.उन्हें गुरुवार
को मशहद
में दफ़नाया
जाएगा. यह
वही शहर
है जहां
साल 1960 में
रईसी का
जन्म हुआ
था.अब
आइए एक
नज़र डालते
हैं 1979 की
इस्लामी क्रांति
के बाद
से अब
तक ईरान
के शासकों
और उनके
राजनीतिक करियर
के अंत
पर.1979 में
इस्लामी क्रांति
के बाद
सरकार के
पहले (अस्थायी)
प्रधानमंत्री मेहदी बज़ारगान को पहले
दिन से
ही शिकायतें
थीं. वे
अपने पद
के लिए
अधिक शक्तियां
चाहते थे.जब उन्हें
तेहरान में
अमेरिकी दूतावास
पर कब्ज़ा
होने सहित
कई बाधाओं
का सामना
करना पड़ा
और वे
कुछ भी
करने में
असमर्थ हो
गए, तो
उन्होंने इस्तीफा
दे दिया.मेहदी बज़ारगन
ने अपने
इस्तीफे के
दो दिन
बाद देश
की जनता
को संबोधित
एक संदेश
में कहा
था कि
जब एक
प्रधानमंत्री को भी किसी से
मिलने के
लिए धर्मगुरु
की अनुमति
की जरूरत
पड़ती है,
तो एक
असहनीय दर्द
महसूस होता
है. इस्लामिक
रिपब्लिक ऑफ
ईरान के
पहले धर्मगुरु
अयातुल्लाह रुहोल्लाह ख़ुमैनी ने देश
के राष्ट्रपति
के रूप
में एक
साधारण व्यक्ति
अबुल हसन
बनी सद्र
को प्रत्याशी
बनाया.और
अबुल हसन
ने 75% से
अधिक वोटों
से चुनाव
जीता.युद्ध
मामलों के
प्रबंधन के
उनके तरीके
और इस्लामिक
रिपब्लिक पार्टी
के थोपे
गए प्रधानमंत्री
मोहम्मद अली
राजाई से
उनके विरोध
ने मतभेदों
को बढ़ा
दिया. उन्होंने
इराक़ के
साथ युद्ध
में सेना
की भूमिका
पर जोर
दिया, लेकिन
इस्लामिक रिपब्लिक
पार्टी आईआरजीसी
(रिपब्लिकन गार्ड्स) की बड़ी भूमिका
चाहती थी.उस वक्त
के सुप्रीम
लीडर खुमैनी
ने उन
पर इस
हद तक
भरोसा किया
कि, संविधान
को दरकिनार
करते हुए
बनी सद्र
को सामान्य
बलों की
भी कमान
सौंप दी.अबुल हसन
बनी सद्र
और ईरानी
मजलिस में
बहुमत वाली
इस्लामिक रिपब्लिक
पार्टी के
बीच संघर्ष
के कारण
आख़िरकार उनकी
बर्खास्तगी हुई.ईरानी कैलेंडर के
मुताबिक जून
1981 में ईरान
के पहले
राष्ट्रपति को उनकी "राजनीतिक अक्षमता"
की बिनाह
पर संसद
के निर्णायक
वोट द्वारा
पद से
हटा दिया
गया.महाभियोग
की सुनवाई
के दौरान
अली ख़ामेनेई
समेत उनके
विरोधियों ने, उनके खिलाफ़ जोरदार
भाषण दिए.उनकी बर्खास्तगी
के बाद,
बनी सद्र
को "देशद्रोह
और शासन
के खिलाफ
साजिश" के आरोप में गिरफ्तारी
वारंट का
सामना करना
पड़ा.वह
फ्रांस भाग
गए और
अपने जीवन
का बाकी
वक्त वहीं
बिताया.बनी
सद्र की
बर्खास्तगी के बाद, मोहम्मद अली
राज़ई राष्ट्रपति
बने.उनका
कुछ हफ्तों
का राष्ट्रपति
का कार्यकाल
कोई ख़ास
नहीं था.
उन्होंने दो
अगस्त 1981 को पदभार संभाला था.उसी साल
प्रधानमंत्री कार्यालय में हुए विस्फोट
में देश
के प्रधानमंत्री
मोहम्मद जवाद
बहनार के
साथ उनकी
मृत्यु हो
गई थी.ये घटना
30 अगस्त 1981 को हुई थी.इस
बमबारी का
आरोप पीपल्स
मोजाहिदीन संगठन (साज़मान ए मुजाहिदीन
ए खल्क)
पर लगा,
हालाँकि इस
संगठन ने
आधिकारिक तौर
पर इस
बमबारी की
ज़िम्मेदारी नहीं ली.राज़ई के
बाद अली
खामेनेई राष्ट्रपति
बने. राष्ट्रपति
कार्यकाल के
अंत में
और अयातुल्ला
खुमैनी की
मृत्यु के
बाद उन्हें
नेता के
रूप में
चुना गया
था.ख़ामेनेई,
ईरानी क्रांति
के बाद
सरकार के
एकमात्र प्रमुख
हैं जो
अपने कार्यकाल
के अंत
में एक
उच्च पद
पर पहुँचे
और राजनीतिक
प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की.ख़ामेनेई, अली
अकबर वेलायती
को अपना
प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन
संसद में
वेलायती विश्वास
मत हासिल
नहीं कर
पाए. आख़िरकार,
उन्हें अपनी
इच्छा के
विरुद्ध मीर
हुसैन मोसवी
का नाम
संसद में
प्रस्तुत करना
पड़ा.उनके
तनावपूर्ण रिश्तों के कारण, एक
बार मीर
हुसैन मोसवी
को इस्तीफा
देना पड़ा
था. ख़ामेनेई
के नेतृत्व
में और
1980 के दशक
में संविधान
के संशोधन
के बाद
प्रधानमंत्री का पद खत्म कर
दिया गया.इसके बाद
मोसवी राजनीति
से अलग
हो गए
और बीस
साल तक
सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं दिखे.बीस साल
सियासी चुप्पी
तोड़ते हुए
मोसवी ने
2009 में राष्ट्रपति
पद की
दौड़ में
शामिल होने
की हामी
भरी. लेकिन
वे इस
अभियान में
सफल नहीं
हुए.इस
चुनाव के
बाद प्रदर्शनकारियों
ने नवनिर्वाचित
राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को हटाने
के लिए
मुहिम छेड़ी.
इसे ग्रीन
मूवमेंट का
नाम दिया
गया.इन
विरोध प्रदर्शनों
के दौरान
टकराव के
कारण मोसवी
को नज़रबंद
कर दिया
गया.अरब
जगत में
मची उथल
पुथल के
बाद दो
फ़रवरी 2013 को मोसवी को गिरफ़्तार
कर लिया
गया. वे
अब भी
जेल में
बंद हैं.साल 1989 में
रफ़संजानी ईरान के राष्ट्रपति बने.
उनके कार्यकाल
के शुरुआती
चार साल
तनावपूर्ण थे.हिज़्बुल्लाह जैसे संगठनों
ने उनकी
सांस्कृतिक नीतियों का विरोध करना
शुरू कर
दिया था.साल 1993 में
शुरू हुए
रफ़संजानी के दूसरे कार्यकाल में
अयातुल्ला खामेनेई ने "अभिजात वर्ग
और मुक्त
बाजार नीति"
का खुले
तौर पर
विरोध किया.अकबर हाशमी
रफसंजानी को
खुमैनी के
बाद ईरान
की सत्ता
का सबसे
शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था.वे 2005 के
चुनावों के
दूसरे दौर
में महमूद
अहमदीनेजाद से हार गए थे,
लेकिन उनके
राजनीतिक निष्कासन
की प्रक्रिया
में निर्णायक
मोड़ 17 जुलाई
2009 को आया.उस साल
अहमदीनेजाद ने चुनाव तो जीता
था लेकिन
लोगों ने
धांधली के
आरोप लगाए
थे. तेहरान
समेत देश
के कई
शहरों में
इसका विरोध
भी हुआ
था.17 जुलाई
को हाशमी
ने तेहरान
में शुक्रवार
की प्रार्थना
के दौरान
अपना अंतिम
राजनीतिक उपदेश
दिया. इसमें
उन्होंने प्रदर्शनकारियों
का समर्थन
किया और
महमूद अहमदीनेजाद
के चुनाव
परिणाम को
'संदिग्ध' बताया.इसके बाद 2013 में
उन्होंने एक
बार फिर
राष्ट्रपति बनने के लिए नामांकन
भरा. ये
हैरान करने
वाली ख़बर
थी.पूर्व
सुधारवादी राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी ने
उनका समर्थन
किया, लेकिन
21 मई 2013 को ईरान की गार्डियन
काउंसिल ने
उनका नामांकन
रद्द कर
दिया.लेकिन
दो साल
बाद वे
ईरानी संसद
के ऊपरी
सदन यानी
मजलिस ए
खोब्रगान के
चुनाव में
तेहरान से
भारी बहुमत
से जीते.8
जनवरी 2017 को स्विमिंग पूल में
नहाते हुए
उनकी मौत
हो गई.
इस मौत
को संदिग्ध
माना जाता
है.2018 में
ईरान के
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रफ़सनजानी
की मौत
को दोबारा
इन्वेस्टिगेट करने का आदेश दिया.परिवार का
आरोप था
कि उनके
शरीर में
आम व्यक्ति
से 10 गुना
अधिक रेडियोएक्टिविटी
थी.मोहम्मद
ख़ातमी 23 मई 1997 को दो करोड़
से अधिक
वोटों के
साथ ईरान
के राष्ट्रपति
चुने गए
थे, लेकिन
शुरुआती महीनों
से ही
सरकार में
तनाव के
संकेत साफ
दिखाई देने
लगे थे.साल 2001 में
ईरान के
सर्वोच्च नेता
ने सुधारवादी
प्रेस को
'दुश्मन का
डेटाबेस' कहा
और दर्जनों
प्रकाशन बंद
कर दिये
गए.राष्ट्रपति
मोहम्मद खातमी
ने कहा
कि उनकी
सरकार को
हर 9 दिन
में एक
बार संकट
का सामना
करना पड़ता
है.2004 के
संसदीय चुनावों
के नतीजों
के ख़िलाफ़
विरोध प्रदर्शन
की घटनाओं
के बाद,
ईरान के
अंदर मीडिया
में ख़ातमी
की तस्वीर
छापने पर
प्रतिबंध लगा
दिया गया
था.फ़ार्स
समाचार एजेंसी
के मुताबिक
उनके देश
छोड़ने पर
प्रतिबंध लगा
दिया गया
था.भले
ही उन्हें
ईरान में
राजनीतिक गतिविधियों
से हटा
दिया गया
था लेकिन
फिर भी
उन्होंने कुछ
सुधारवादियों के विरोध के बावजूद
लोगों को
पिछले चुनावों
में भाग
लेने के
लिए आमंत्रित
किया.अहमदीनेजाद
2005 में राष्ट्रपति
बने थे.
उनके चुनाव
के बाद
आयतुल्लाह ख़ामेनेई और उनके करीबी
मौलवियों के
बयानों से
ऐसा लगा
था कि
ईरान को
राष्ट्रपति पद के लिए अपना
सबसे उपयुक्त
व्यक्ति मिल
गया है.
लेकिन यह
राजनीतिक दोस्ती
ज्यादा दिनों
तक नहीं
चली. अहमदीनेजाद
ने 2009 में
दूसरी बार
राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता.उन्होंने शपथ
समारोह में
ईरानी नेता(धर्मगुरु) के
हाथ के
बजाय कंधे
को चूमा.
ईरान में
ऐसा कोई
रिवाज़ नहीं
है.कुछ
दिनों बाद,
उन्होंने असफनदियार
रहीम मशाई
को प्रथम
डिप्टी के
रूप में
प्रस्तुत किया,
लेकिन ख़ामेनेई
ने एक
निजी पत्र
में कहा
कि वह
इस तरह
के विकल्प
को सही
नहीं मानते
हैं.लेकिन
अहमदीनेजाद ने तब तक अपना
निर्णय नहीं
बदला जब
तक ईरान
के सुप्रीम
लीडर ख़ामेनेई
के कार्यालय
ने इस
ख़त को
सार्वजनिक नहीं किया.इसके बाद
ख़ामेनेई ने
सूचना मंत्री
हैदर मोस्लेही
की बर्खास्तगी
का विरोध
किया, लेकिन
राष्ट्रपति इस विरोध से प्रभावित
नहीं हुए.गुस्से के
संकेत के
तौर पर
वे 11 दिनों
तक राष्ट्रपति
कार्यालय में
नहीं गए.
महमूद अहमदीनेजाद
तीसरे कार्यकाल
के लिए
एक बार
फिर 2017 में
राष्ट्रपति चुनाव में कूद पड़े,
लेकिन गार्डियन
काउंसिल ने
उनकी उम्मीदवारी
को खारिज
कर दिया.हसन रूहानी
2013 का राष्ट्रपति
चुनाव जीतकर
सत्ता में
आए थे.
उन्हें सबसे
सुरक्षित राजनीतिक
शख्सियतों में से एक माना
जाता है.अपने कार्यकाल
की शुरुआत
से ही,
रूहानी ने
ख़ामेनेई का
विश्वास हासिल
करने की
कोशिश की.हालाँकि, अमेरिका
के साथ
बातचीत करने
की कोशिश
और ‘संयुक्त
व्यापक कार्य
योजना’ (जेसीपीओए)
नामक एक
अन्य समझौते
की तैयारी
करने के
लिए खामेनेई
की ओर
से कई
बार आलोचना
हुई.हसन
रूहानी और
उनके रिश्तेदारों
के खिलाफ
कई आर्थिक
अपराध के
आरोप लगाए
गए. जिन
पर भ्रष्टाचार
के आरोप
लगे उनमें
उनके भाई
हसन फरीदून
भी शामिल
थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान कर्नाटक,
तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, लक्षद्वीप और
अंडमान, निकोबार
द्वीप समूह,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
असम में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
दक्षिण मध्य
महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, कर्नाटक,
तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप
समूह और
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।ओडिशा,
छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और
ओडिशा में
हल्की बारिश
हुई।उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और राजस्थान
में एक-दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।
कल 20 मई
को गुजरात
क्षेत्र, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों और
दिल्ली एनसीआर
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
उत्पन्न हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि. केरल
और दक्षिणी
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
से बहुत
भारी बारिश
होने की
संभावना है।तेलंगाना,
कर्नाटक, तमिलनाडु,
लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप
समूह के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।
सिक्किम, लक्षद्वीप
उत्तराखंड और उत्तर पूर्व भारत
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।पश्चिमी
हिमालय, छत्तीसगढ़,
बिहार, झारखंड,
पश्चिम बंगाल,
ओडिशा और
दक्षिणी मध्य
प्रदेश में
हल्की बारिश
संभव है।
हरियाणा, दिल्ली,
उत्तर प्रदेश,
राजस्थान और
मध्य प्रदेश
में लू
चल सकती
है।
Delhi Excise Policy case: Delhi High Court denies bail to
Manish Sisodia.Judge says former Deputy CM was a powerful and influential
person and possibility of Mr. Sisodia indulging in destruction of evidence
cannot be ruled out The Delhi High Court on May 21 rejected the bail plea of
former Deputy Chief Minister Manish Sisodia in the corruption and
money-laundering cases lodged by the Central Bureau of Investigation (CBI) and
the Enforcement Directorate (ED) respectively in connection with the Delhi
excise policy scam. Justice Swarana Kanta Sharma said Mr. Sisodia has “not been
able to make out a case for grant of bail”. The court said, “The case at hand
is a grave misuse of power and breach of public trust by the applicant who was
serving as Deputy Chief Minister of Delhi at the relevant point. The judge,
however, said Mr. Sisodia could continue to be permitted to meet his ailing
wife, once a week, as per the terms and conditions laid down by a trial court
in February. The judge, who started pronouncing the order at 6.28 p.m. said Mr.
Sisodia allegedly indulged in the destruction of crucial evidence, including
electronic evidence. He was a very powerful and influential person within the
corridors of power of the Delhi government, she added.While pronouncing the
order, the court said as a Minister having 18 portfolios, including the
Department of Excise, Mr. Sisodia was entrusted with the formulation of a new
liquor policy for Delhi.However, the material collected during the
investigation showed that Mr. Sisodia prima facie subverted the process of
framing the excise policy by fabricating public feedback to suit his
predetermined goal, she said.Earlier on Tuesday, a trial court hearing Mr.
Sisodia’s plea challenging the rejection of his bail on April 30, extended his
judicial custody till May 31. Special judge (PC Act) Kaveri Baweja of the Rouse
Avenue Court noted that an application for postponement of arguments on the
charge is pending before the High Court. The trial court also fixed May 30 for
further arguments on framing of charges in the case.The trial court had
dismissed Mr. Sisodia’s bail pleas in the corruption and money-laundering cases
lodged by the CBI and ED respectively in connection with the alleged
irregularities in the formulation and execution of the now-scrapped Delhi
excise policy for 2021-22. On April 30 the trial court turned down his plea
saying the stage is not right for grant of bail.The AAP leader was arrested by
the CBI on February 26, 2023 for his alleged role in the “scam” and the ED
arrested him in a money-laundering case stemming from the CBI FIR on March 9,
2023.The probe agencies alleged that the beneficiaries diverted “illegal” gains
to the accused officials and made false entries in their books of account to
evade detection.
Lok Sabha Election 2024: With five out of seven phases of
the general election concluded, the next phase is scheduled for May 25.
Pune Accident Update: The owner of a bar and the minor's
father were arrested in connection with a tragic Porsche accident involving a
minor driver in Pune.
India's First Space Tourist: Gopi Thotakura is set to become
the first Indian pilot to travel into space as a tourist, joining Blue Origin’s
NS-25 mission.
Rajiv Gandhi Death Anniversary: PM Modi Pays Tribute To
Former PM Rajiv Gandhi On His Death Anniversary on May 21.
2586th Buddh Purnima to be celebrated on May 23, 2024.
Iran Mourns President Ebrahim Raisi's Death: Thousands
gathered in Tabriz for a procession mourning President Ebrahim Raisi, who died
in a helicopter crash. The nation is observing five days of public mourning.
Spain and Ireland Advocate for Palestinian State
Recognition: Spain and Ireland are leading an initiative within the EU to
recognise a Palestinian state, garnering support from several member states.
Ukraine's Zelenskyy Calls for Increased Military Support:
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy urged international allies to provide
more direct military support, describing the battlefield situation as the most
challenging since Russia's invasion began.
‘What’s happening in Gaza is not genocide’: US President
Biden condems ICC’s request for arrest warrants against Israeli PM Netanyahu,
others, Source- Indian Express
'Day of shame...': Rishi Sunak issues 'unequivocal apology'
for UK's historic infected blood scandal. Source - TOI
MS Dhoni in Ranchi: After Chennai Super Kings were
eliminated from the IPL 2024, MS Dhoni was seen enjoying a bike ride in
Ranchi.
French Open: Rafael Nadal and Iga Swiatek made strong starts
in the French Open, both advancing to the next round with convincing
victories.
Sam Kerr Ruled Out of Paris Olympics: Australian soccer star
Sam Kerr will miss the Paris 2024 Olympics due to a knee injury, significantly
impacting Australia's chances of winning a gold medal .
Bird Flu Virus Evolution: New genetic analyses have unveiled
the evolution and potential risks of the bird flu virus, which could inform
future mitigation strategies.
Apple's Mixed Reality Headset Launch: Apple officially
launched its long-anticipated mixed reality headset, targeting both consumer
and enterprise markets with advanced AR and VR capabilities.
Pune’s Serum Institute ships malaria vaccine to African
countries. Source - HT
ICMR New Dietary Guidelines for Inactive Women Released:
Avoid milk tea, raises concern over excess consumption of tea and coffee.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें