रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश,रहेगा नौतपा

 

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरीं पूर्व राष्ट्रपति प्रत्याशी निक्की हेली.

अमेरिका में बर्ड फ्लू से पीड़ित दूसरे इंसान की पुष्टि की गई

स्वाति मालीवाल केस: CM केजरीवाल के माता-पिता से आज 11.30 बजे पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस.

अयोध्या में बुद्ध पूर्णिमा पर रामलला के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

आज पीएम मोदी की महेंद्रगढ़, पटियाला में रैली.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज राहुल गांधी की रैली

कानपुर में पिछले महीने एक्सीडेंट कर चार को घायल करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

दिल्ली: 11 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

दिल्ली: रोहिणी के M2k मॉल में लगी आग, एक महिला घायल

दिल्ली के नारायण ब्रिज का आज फैसला

IPL से बाहर हुई RCB, राजस्थान ने एलिमिनेटर में 4 विकेट से दी मात

गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा करेंगे

ब्रिटेन में 4 जुलाई को हो सकता है आम चुनाव

पुणे हादसा: नाबालिग की जमानत रद्द, अब बाल सुधार गृह में भेजा गया

दिल्ली: PM मोदी की द्वारका में जनसभा, विपक्षी गठबंधन को बताया घोर परिवारवादी

महिलाओं को मिला मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा: निर्मला सीतारमण

OBC सर्टिफिकेट पर HC के फैसले पर बोले अमित शाह- सीएम ममता OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थीं.

अयोध्या में बुद्ध पूर्णिमा पर रामलला के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. साथ ही साथ श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की.

कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बंगाल में रद्द किया 5 लाख OBC सर्टिफिकेट, CM ममता बोली- BJP के फैसले को नहीं मानूंगी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी तो तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में राज्य सरकार द्वारा जारी करीब 5 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया। जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस राजशेखर मंथर की खंडपीठ ने कहा कि 2011 से किसी मानक नियम का पालन किए बिना ही राज्य में ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। कोर्ट से आदेश आने के तुरंत बाद सूबे की ममता सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए फैसले को मानने से इंकार कर दिया।  किसी नियम का पालन किए बिना प्रमाण पत्र जारी करना असंवैधानिक. फैसला सुनाते हुए पीठ ने टिप्पणी की कि इस तरह ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करना असंवैधानिक है। OBC सर्टिफिकेट पर HC के फैसले पर बोले अमित शाह- सीएम ममता OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थींममता बनर्जी ने 118 मुस्लिम जातियों को OBC का आरक्षण दे दिया।हिन्दुओ का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया।अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक्शन लिया तो ममता कह रही हैं हम कोर्ट के ऑर्डर को नहीं मानते।अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्रीकोर्ट ने कहा कि ये प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग आयोग की सलाह माने बिना जारी किए गए हैं, इसलिए उन सभी प्रमाण पत्रों को रद्द किया जाता है। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि इस कालखंड के दौरान जारी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने वालों की नौकरी बरकरार रहेगी। माना जा रहा है कि इस संख्या में एक बड़ा हिस्सा मुस्लिम समुदाय का भी है। ओबीसी की सूची 1993 के अनुसार ही तैयार होनी चाहिए. हाई कोर्ट ने कहा कि ओबीसी की सूची पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 1993 के अनुसार ही तैयार की जानी चाहिए। सूची में केवल उन्हीं जातियों को शामिल किया जा सकता है जो 2010 तक ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते थे। कोर्ट ने कहा कि इसके बाद सूची में जोड़ी गई जातियों को पहले  विधानसभा में पारित कराया जाना चाहिए। मई 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह दावा करती रही हैं कि उनकी सरकार ने लगभग सभी मुसलमानों को ओबीसी की श्रेणी में ला दिया है और मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी इस आरक्षण का लाभ उठा रही है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने बार-बार इसे दोहराया है लेकिन अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा है कि ममता बनर्जी सरकार ने 2011 के बाद से जिस प्रक्रिया के तहत ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किए हैं, वह अवैध था। कोर्ट से फैसला पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने (बीजेपी) आज एक आदेश पारित कराया है लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करती हूं। जब बीजेपी की वजह से 26 हजार लोगों की नौकरियां गईं तो मैंने कहा था कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी। वैसे ही मैं आज कह रही हूं, मैं आज के आदेश नहीं मानती हूं। हम बीजेपी का आदेश नहीं मानेंगे। ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। उनके दुस्साहस की कल्पना कीजिए। यह देश में कलंकित अध्याय है। ममता ने कहा कि यह मेरे द्वारा या मेरी सरकार में लागू नहीं किया गया था। उपेन बिस्वास ने लागू किया था। ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले सर्वे कराया गया था। इस संबंध मेंपहले भी मामले दर्ज हुए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

दिल्ली में वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवा, 25 मई को है चुनाव.दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को मेट्रो सेवा सुबह चार बजे शुरू हो जाएंगी. डीएमआरसी के अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि सुबह चार बजे से छह बजे तक सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी, उसके बाद सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो पूरे दिन जारी रहेंगी.

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित M2K मॉल में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद है. हालांकि, आग पर अभी पूरी तरह के काबू नहीं पाया जा सका है. इसके अलावा किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

जयंत सिन्हा ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट.पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा के झारखंड महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से मतदान किया क्योंकि वह व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण विदेश में थे. अगर पार्टी चाहती कि मैं किसी भी चुनावी गतिविधियों में भाग लूं, तो आप निश्चित रूप से मुझसे संपर्क कर सकते थे. हालांकि, 2 मार्च को मेरी घोषणा के बाद झारखंड से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद/विधायक मेरे पास नहीं पहुंचे. मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था किसी भी पार्टी कार्यक्रम, रैलियों या संगठनात्मक बैठकों के लिए.

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. बेंगलुरु आईपीएल जीतने में लगातार 17वीं बार नाकाम रही है. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे.. दिल्ली के रोहिणी के शोरूम में आग लगी. गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा करेंगे. ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव हो सकता है. पुणे हादसा मामले में नाबालिग की जमानत रद्द कर दी गई, उसे अब बाल सुधार गृह में भेजा गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को मेट्रो सेवा सुबह चार बजे शुरू हो जाएंगी. डीएमआरसी के अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि सुबह चार बजे से छह बजे तक सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी, उसके बाद सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो पूरे दिन जारी रहेंगी.

US का आरोप- रूस को रक्षा मदद प्रदान कर रहा चीन; दो-राष्ट्र समाधान के लिए इस्राइल-फलस्तीन करें सीधी बात. अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने इस्राइल-फलस्तीन के मुद्दे पर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का मानना है कि दो राष्ट्र समाधान के लिए सीधी बातचीत होनी चाहिए, कि एकतरफा मान्यता दी जानी चाहिए। इसके अलावा वॉशिंगटन ने चीन पर रूस को रक्षा मदद प्रदान करने का भी आरोप लगाया।

राजगढ़ में पुलिस की नाक में दम करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी का तरीका जानकर पुलिस भी थी हैरान. राजगढ़ में कई चोरियां करने वाला शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चोरी करने से पहले चोर छत पर अपने कपड़े उतार देता था और दुकान से कोट-पेंट पहनकर छाता लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था।

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में लगे झटके से पीड़ित यात्रियों ने बताए अनुभव, 20 लोग अस्पताल में भर्ती. हादसे में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 104 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। 22 मई को एक राहत उड़ान के माध्यम से 131 यात्री और 12 चालक दल के सदस्यों सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके रिश्तेदारों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

12460 शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन जल्द, शिक्षा परिषद ने तेज की तैयारी. परिषद ने सभी बीएसए से कहा है कि प्रक्रिया शुरू होने से पहले मानव संपदा पोर्टल पर बंद विद्यालय, एकल विद्यालय, ग्रामीण नगर क्षेत्र में स्थित विद्यालय, शिक्षकों की संख्या, शिक्षामित्र अनुदेशकों की संख्या को 30 मई तक अपडेट कर लिया जाए।

US: निक्की हेली बोलीं- राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को दूंगी वोट, कहा- बाइडन की नीतियां विनाशकारी. हेली ने गुरुवार को कहा कि वे राष्ट्रपति पद के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहती हैं, जो दुश्मनों को जवाब दे सकता है। जो सीमा की सुरक्षा करे। जो पूंजीवाद और स्वतंत्रता का समर्थन करे। एक मतदाता के रूप में मेरी प्राथमिकताएं होंगी कि राष्ट्रपति अपने सहयोगियों का समर्थन करे।

 रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही तपाएंगे सूर्य देव. ज्येष्ठ माह के पहले नौ दिनों तक सूर्य देव प्रचंड गर्मी से लोगों को बेहाल करेंगे। 24 मई से ज्येष्ठ माह शुरू होगा और 25 से नौ दिनों तक नौतपा रहेगा। नौ दिनों तक भयंकर गर्मी से मानसून के आने का संकेत भी मिलता है। बारिश से पहले नौतपा तापमान सर्वाधिक होता है। ज्येष्ठ माह के पहले नौ दिनों तक सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। सूर्यदेव के इस बार 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। सूर्य देव आठ जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। जब सूर्यदेव ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र में होते हैं, तब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। इसकी वजह से प्रचंड गर्मी पड़ती है। इसी नौ दिनों में बारिश का अनुमान भी लगाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार मानसून अपने समय से आने और अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। देश के कई हिस्सों में इन दिनों जबर्दस्त गर्मी पड़ रही है। राजस्थान में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। यह देश में सर्वाधिक रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन में और अधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है। विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़दिल्ली और पश्चिमी यूपी को लेकर चेतावनी जारी की है।तेज गर्मी और लू के चलते लोगों को काफी परेशान हो सकती है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने दिन के साथ-साथ अब रात में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। उधर, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर रात का तापमान लगातार सामान्य से अधिक रहा, तो यह फसलों के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा। मौसम विभाग ने अभी अगले तीन से चार दिन में और अधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है। भीषण गर्मी के मैदानी राज्य तो तप ही रहे हैं, पहाड़ भी इससे अछूते नहीं है। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल संकट गहराने लगा है। जलशक्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 478 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। विभाग ने गर्मियों के दिनों में फील्ड स्टाफ की छुट्टियों को रद कर दिया है। यदि कहीं पर पानी की कमी होगी तो टैंकरों से सप्लाई की जाएगी। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लू चलने जैसी स्थिति हैं। शिमला समीपवर्ती क्षेत्रों में तीसरे दिन भी कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से गर्मी से राहत मिली। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में दोपहर बाद वर्षा होने से मैदान में भी गर्मी से कुछ राहत मिली है।गर्मी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में संभागीय आयुक्तों, जिला कलक्टरों, उपखंड अधिकारियों, जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। बिजली कंपनियों के अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश भी रद कर दिए गए हैं। जयपुर में नगर निगम की ओर से प्रमुख चौराहों एवं लालबत्ती पर वाहन चालकों और राहगीरों को राहत देने के लिए ऊपर टेंट लगाए गए हैं।जम्मू कश्मीर में पहाड़ और मैदान भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। जम्मू संभाग में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 28 मई तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। जम्मू जिला मजिस्ट्रेट ने बढ़ते तापमान को देख नागरिकों से घर से बाहर जाने से बचने की अपील की।पिछले एक सप्ताह से पंजाब में चल रही लू के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। अब रात में भी लू चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार छह जिलों में रात का तापमान सामान्य से लगभग छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। चंडीगढ़ मोहाली में रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बठिंडा का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने दिन के साथ-साथ अब रात में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। उधर, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर रात का तापमान लगातार सामान्य से अधिक रहा, तो यह फसलों के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा।



RBI Reports Rural Spending Boosts India’s Economy: The RBI highlights how increased rural spending is driving India’s economic growth, signaling positive momentum in aggregate demand.

India Surges to 39th in Global Tourism Rankings:  India’s impressive climb to the 39th position in global tourism rankings reflects its growing competitiveness and appeal as a tourist destination.

Paytm Stocks Plummet Amid Regulatory Woes: Paytm’s stocks plummet amidst regulatory challenges and anticipated financial losses, following a directive from the RBI to halt banking operations.

Supreme Court Rebukes Ex-Jharkhand CM; Bail Plea Withdrawn: The Supreme Court reproaches former Jharkhand CM Hemant Soren for concealing facts related to his bail plea, leading to its withdrawal.

Election Commission Directs Parties to Curb Divisive Campaigning: The Election Commission instructs political parties to refrain from divisive campaigning tactics, emphasizing the importance of maintaining societal harmony.

Israel Recalls Ambassadors Amid Palestinian Recognition Talks: Israel recalls its ambassadors from Norway and Ireland as both countries consider recognizing a Palestinian state, escalating diplomatic tensions.

Vietnam Appoints To Lam as President Amid Political Turmoil: Vietnam appoints To Lam as president amidst political upheaval and anti-corruption efforts, signalling a period of transition and change.

Indian Badminton Duo Regains Top Ranking After Thailand Triumph: Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty reclaim their top ranking in men’s badminton following a successful performance at the Thailand Open.

Djokovic Seeks Redemption at Geneva Open Before Roland Garros: Novak Djokovic seeks to regain form at the Geneva Open ahead of Roland Garros, aiming for a successful title defense.

Mattel Honors Sporting Icons with Barbie Dolls Project:  Mattel introduces a project honoring sporting icons with Barbie dolls, celebrating diversity and female empowerment in sports.

Daniel Radcliffe Teases Harry Potter Series Cameo:  Actor Daniel Radcliffe teases fans about a potential cameo in the upcoming Harry Potter series, adding to the anticipation surrounding the beloved franchise’s expansion.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर