रायबरेली से नामांकन,भावुक पल-राहुल गांधी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज
से शिमला की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं
प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर
में रोड शो करेंगे
पीएम मोदी आज दरभंगा में चुनावी
रैली को संबोधित करेंगे
छत्तीसगढ़: बीजेपी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सूरजपुर में चुनाव प्रचार करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी आज पलामू और
लोहरदगा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे आज कर्नाटक का दौरा करेंगे
कनाडा पुलिस ने
हरदीप सिंह
निज्जर की
हत्या से
जुड़े मामले
में की
गिरफ्तारी
रोहित वेमुला की
क्लोजर रिपोर्ट
मामले पर
DGP ने कहा-
पहले की
जांच पर
रिपोर्ट तैयार
हुई
पार्टी की मांग
पर रायबरेली
से चुनाव
लड़ रहे
हैं राहुल
गांधी: मल्लिकार्जुन
खड़गे
अमेठी से केएल
शर्मा उम्मीदवार
बनाए गए-
प्रियंका गांधी
राहुल ने अमेठी
में वोटिंग
से पहले
ही हार
मान ली
है: आजतक
से बोलीं
स्मृति ईरानी
कांग्रेस अपनी भारत
जोड़ो यात्रा
के साथ
गोवा नहीं
आई क्योंकि
वे छोटे
राज्यों को
महत्व नहीं
देते: अमित
शाह
शिवसेना में शामिल
हुए संजय
निरुपम, कुछ
दिनों पहले
ही कांग्रेस
ने किया
था निष्कासित
अमित शाह के
फेक वीडियो
का मामला:
'स्पिरिट ऑफ
कांग्रेस' नाम से X अकाउंट चलाने
वाला अरुण
रेड्डी अरेस्ट
दिल्ली: तिहाड़ जेल
में कैदियों
के बीच
हिंसक झड़प,
एक कैदी
की हत्या
तेलंगाना पुलिस ने
रोहित वेमुला
केस को
किया बंद,
जाति उजागर
होने के
डर से
आत्महत्या को बताई वजह
13 मई को वाराणसी
में PM मोदी
का रोड
शो, 14 मई
को करेंगे
नामांकन
'चुनाव के मद्देनजर
जमानत पर
कर सकते
हैं विचार',
केजरीवाल की
याचिका पर
SC की टिप्पणी
आज शाम 5 बजे
दिल्ली में
INDIA ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक,
AAP और कांग्रेस
नेता होंगे
शामिल
लखनऊ सीट पर
सपा ने
डॉ आशुतोष
वर्मा का
भी नामांकन
कराया, वैकल्पिक
उम्मीदवार हैं आशुतोष
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
मामले में
ED ने जब्त
की 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति
पूर्व CM हेमंत सोरेन
की गिरफ्तारी
को चुनौती
देने वाली
याचिका झारखण्ड
HC ने की
खारिज
ओडिशा विधानसभा चुनाव:
BJP ने नीलगिरी
सीट से
संतोष खटुआ
को बनाया
उम्मीदवार
5 मई को अयोध्या
जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, करेंगे राम
मंदिर का
दर्शन
'मैं मौज के
लिए नहीं
पैदा हुआ,
लोगों की
परेशानी दूर
करने का
संकल्प लिया
हूं', बर्धमान
में बोले
PM मोदी
CPI के नेशनल सेक्रेटरी
अतुल कुमार
अंजान का
लखनऊ में
हुआ निधन
IPL 2024: कोलकाता ने मुंबई
को 24 रनों
से हराया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की
स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत को ग्रामीण शासन की एक अनूठी प्रणाली
पर गर्व है, जिसे पंचायती राज के नाम से जाना जाता है, जो जमीनी स्तर पर विकेंद्रीकृत
शक्ति का प्रतीक है. दुनिया में अन्य जगहों पर पाई जाने वाली नगरपालिका शासन प्रणालियों
के विपरीत पंचायती राज प्रत्यक्ष लोकतंत्र का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जो ग्राम सभा या
समुदाय के सभी वयस्क सदस्यों की सभा के माध्यम से पंचायत के सभी निवासियों की सक्रिय
भागीदारी की सुविधा प्रदान करता है.
जेएनयू में एडमिन
ब्लॉक के
100 मीटर में
छात्रों का
विरोध अब
दंडनीय अपराध,
आदेश पर
छात्र संगठन
'लाल'. जेएनयू
प्रशासन ने
शुक्रवार को
इसको लेकर
नया फरमान
जारी किया
है। विश्वविद्यालय
प्रशासन के
इस फरमान
का छात्र
संगठनों ने
विरोध शुरू
कर दिया
है। एबीवीपी
ने इसे
जेएनयू प्रशासन
की दमनकारी
नीति बताया
है।
कांग्रेस के भाजपा
से साठगांठ
के आरोपों
पर बोलते
हुए ओवैसी
ने कहा
कि हमें
बी-टीम
बताने वाले
भाजपा से
बहुत अलग
नहीं हैं।
भाजपा की
तरह कांग्रेस
भी मुसलमानों
को सियासी
परिदृश्य से
गायब कर
रही है।
SC: केंद्र ने कहा-
डॉक्टर की
फीस तय
करना राज्यों
की जिम्मेदारी,
इलाज की
शुल्क सीमा
से गुणवत्ता
पर होगा
असर. केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है
कि किसी
भी मूल्य
सीमा को
तय करने
से स्वास्थ्य
देखभाल या
रोगी उपचार
की गुणवत्ता
में गंभीर
समझौता हो
सकता है।
इलाज की
दरें तय
करने से
अस्पतालों को वित्तीय रूप से
अव्यवहार्य बनाने जैसे गंभीर हालात
पैदा हो
सकते हैं।
मतदाता बनने का
आज आखिरी
मौका. अगर
एक अप्रैल
को 18 वर्ष
की आयु
पूरी कर
चुके युवा
या किन्हीं
कारणों से
अन्य पात्र
लोगों ने
अभी तक
मतदाता सूची
में नाम
दर्ज नहीं
करवाया है,
तो वे
अब देर
न करें।
अध्ययन में कहा
गया है
कि गुस्सा,
चिंता और
उदासी समेत
नकारात्मक भावनाओं से दिल के
रोग का
जोखिम बढ़
सकता है।
निष्कर्ष में
पता चला
कि क्रोध,
उदासी या
चिंता रक्त
वाहिकाओं को
फैलाने या
खोलने की
क्षमता को
कम करता
है।
SC: महिला से क्रूरता
पर भारतीय
न्याय संहिता
में जरूरी
बदलावों पर
विचार करे
केंद्र; सुप्रीम
कोर्ट का
निर्देश. जस्टिस
जेबी पारदीवाला
और जस्टिस
मनोज मिश्रा
की पीठ
ने कहा,
शीर्ष अदालत
ने 14 साल
पहले केंद्र
से दहेज
विरोधी कानून
पर फिर
से विचार
करने को
कहा था
क्योंकि बड़ी
संख्या में
शिकायतों में
घटना के
अतिरंजित संस्करण
देखने को
मिलते हैं।
र्निंग न्यूज ब्रीफ:SC
केजरीवाल की
बेल पर
विचार करने
को तैयार;
राहुल का
रायबरेली से
नामांकन; मोदी
बोले- शहजादे
को हार
का डर
अरविंद केजरीवाल को
ED ने 21 मार्च
को अरेस्ट
किया था।
वे 1 अप्रैल
से तिहाड़
जेल में
हैं। दिल्ली
शराब नीति
मामले में
अरविंद केजरीवाल
की गिरफ्तारी
और रिमांड
पर सुप्रीम
कोर्ट में
दो घंटे
बहस हुई।
अदालत ने
कहा कि
लोकसभा चुनाव
को देखते
हुए उनकी
अंतरिम जमानत
पर विचार
किया जा
सकता है,
ताकि वे
कैंपेन में
हिस्सा ले
सकें। 7 मई
को अगली
सुनवाई में
इस पर
फैसला हो
सकता है।
कोर्ट ने
ED से कहा
कि अगली
सुनवाई में
अंतरिम जमानत
की शर्तें
भी बताएं।केजरीवाल
गिरफ्तार होने
वाले 32वें
आरोपी: शराब
नीति केस
में अब
तक 6 चार्जशीट
दाखिल हो
चुकी हैं।
केजरीवाल मामले
में गिरफ्तार
होने वाले
32वें आरोपी
हैं। ED का
दावा है
कि शराब
नीति से
2,873 करोड़ रु. का घाटा हुआ।
आरोप है
कि दक्षिण
भारत के
शराब कारोबारियों
को फायदा
पहुंचाने के
लिए 136 करोड़
रु. की
लाइसेंस फीस
माफ की
गई थी।
इसके एवज
में 100 करोड़
रु. लिए
गए।
राहुल गांधी ने
रायबरेली लोकसभा
सीट से
नामांकन किया।
इस दौरान
उनके साथ
सोनिया गांधी,
प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा और मल्लिकार्जुन
खड़गे मौजूद
रहे। नॉमिनेशन
के बाद
राहुल ने
X पर लिखा,
‘यह मेरे
लिए भावुक
पल था।
मेरी मां
ने मुझे
बड़े भरोसे
के साथ
परिवार की
कर्मभूमि सौंपी
है। अमेठी
और रायबरेली
दोनों मेरा
परिवार हैं।’
भाजपा ने
रायबरेली से
योगी सरकार
में मंत्री
दिनेश प्रताप
सिंह को
टिकट दिया
है। अमेठी
से केंद्रीय
मंत्री स्मृति
ईरानी के
खिलाफ किशोरी
लाल शर्मा
को कांग्रेस
प्रत्याशी बनाया गया है। राहुल
ऐन मौके
पर रायबरेली
से क्यों
उतरे: कांग्रेस
के एक
वरिष्ठ नेता
ने बताया
कि टॉप
लीडरशिप में
प्रत्याशी को लेकर कंफ्यूजन नहीं
था। कांग्रेस
भाजपा को
कंफ्यूज करना
चाहती थी।
चर्चा यह
भी थी
कि कांग्रेस
पहले नाम
का ऐलान
करती तो
भाजपा स्मृति
ईरानी को
रायबरेली भेज
सकती थी।
आखिरी वक्त
पर ऐलान
होने से
भाजपा को
मजबूर होकर
पिछली बार
के प्रत्याशी
दिनेश सिंह
को ही
उतारना पड़ा।
राहुल 2024 में हार का रिस्क
भी नहीं
लेना चाहते।
वे 2019 में
स्मृति ईरानी
से 50 हजार
वोट से
हारे थे।
राहुल ने
UP में अब
तक सिर्फ
दो कार्यक्रम
किए हैं।
अमरोहा में
एक रैली
और गाजियाबाद
में प्रेस
कॉन्फ्रेंस।
शहजादे को वायनाड
से हार
का डर,
भागकर अमेठी
से रायबरेली
आए. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने पश्चिम
बंगाल के
कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर
में चुनावी
सभाएं कीं।
मोदी ने
कहा कि
शहजादे को
वायनाड से
हार का
डर है,
इसलिए अमेठी
से भागकर
रायबरेली पहुंचे।
वे सबको
कहते हैं-
डरो मत।
मैं उनसे
कहता हूं-
डरो मत...भागो मत।
जब तक
मोदी जिंदा
है संविधान
नहीं बदल
सकते: बंगाल
की रैली
में उन्होंने
TMC पर निशाना
साधते हुए
कहा, ‘संदेशखाली
में दलित
बहनों के
साथ अत्याचार
हो रहा
था और
यहां की
सरकार आरोपी
को बचाने
में लगी
हुई थी।’
मोदी ने
झारखंड के
चाईबासा में
कहा, 'जब
तक मोदी
जिंदा है
तुम संविधान
को हाथ
नहीं लगा
पाओगे। तुम
आदिवासियों, दलितों और ओबीसी के
आरक्षण को
हाथ नहीं
लगा पाओगे।'
सुप्रीम कोर्ट ने
चुनाव में
एक जैसे
नाम वाले
उम्मीदवारों पर रोक लगाने की
मांग वाली
याचिका खारिज
कर दी।
अदालत ने
कहा कि
अगर किसी
का नाम
राहुल गांधी
या लालू
यादव है
तो उन्हें
चुनाव लड़ने
से नहीं
रोका जा
सकता। अगर
किसी के
माता-पिता
ने किसी
अन्य के
जैसा नाम
दिया है
तो उन्हें
चुनाव लड़ने
से रोकने
पर उनके
अधिकारों पर
असर पड़ेगा।अर्जी
में क्या
मांग की
गई थी:
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि
प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियां जानबूझकर ऐसे
कैंडिडेट मैदान
में उतारती
हैं। इसके
बदले हमनाम
उम्मीदवार को पैसे, सामान और
कई तरह
के फायदे
मिलते हैं।
याचिका में
कंडक्ट ऑफ
इलेक्शन रूल्स,
1961 के नियम
22(3) का हवाला
दिया गया।
साथ ही
मांग की
गई कि
दो या
दो से
अधिक उम्मीदवारों
के नाम
एक रहने
पर उनके
काम, निवास
या किसी
अन्य तरीके
से की
उनकी अलग
पहचान की
जानी चाहिए।
हरियाणा के फरीदाबाद
में शुक्रवार
देर रात
एक फार्महाउस
में भीषण
आग लग
गई। दमकल
की गाड़ियां
तुरंत मौके
पर पहुंचीं
और आग
पर काबू
पाने का
काम शुरू
किया गया.
अधिक विवरण
की प्रतीक्षा
है.
सीएम योगी आदित्यनाथ
आज यूपी
में तीन
जगह जनसभाएं
करेंगेउत्तर प्रदेश के सीएम योगी
आदित्यनाथ आज प्रदेश में तीन
जगह जनसभाएं
करेंगे. जिसमें
उन्नाव लोकसभा
जनसभा 1.30 बजे, फर्रुखाबाद लोकसभा 4 जनसभा,
उन्नाव लोकसभा
जनसभा 1.30 बजे, कन्नौज लोकसभा जनसभा
4.30 बजे, कानपुर लोकसभा PM रोडशो शाम
6.30 बजे से.
अडाणी की 6 कंपनियों
को SEBI का
नोटिस, नियमों
के उल्लंघन
के आरोप
पर जवाब
मांगा. अडाणी
ग्रुप की
फ्लैगशिप कंपनी
अडाणी एंटरप्राइजेज
समेत ग्रुप
की 6 कंपनियों
को मार्केट
रेगुलेटर SEBI ने कारण बताओ नोटिस
भेजा है।
इन कंपनियों
पर ट्रांजैक्शन
और लिस्टिंग
रेगुलेशन के
नियमों के
उल्लंघन के
आरोप हैं।
अडाणी पोर्ट्स
एंड स्पेशल
इकोनॉमिक जोन
(SEZ), अडाणी एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी
विल्मर और
अडाणी टोटल
गैस ने
अपनी-अपनी
एक्सचेंज फाइलिंग
में इस
बात की
जानकारी दी।किस
आधार पर
ये नोटिस
जारी हुए:
ये नोटिस
हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से
लगाए गए
आरोपों की
जांच के
बाद सिक्योरिटी
एक्सचेंज बोर्ड
ऑफ इंडिया
ने जारी
किए हैं।
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने
अडाणी ग्रुप
पर मनी
लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन
जैसे आरोप
लगाए थे।
केस की
जांच के
लिए सुप्रीम
कोर्ट ने
6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसके
अलावा मार्केट
रेगुलेटर SEBI को भी जांच करने
के लिए
कहा था।
चीन के मून
मिशन को
PAK ने अपना
बताया, चांद
के अंधेरे
हिस्से से
सैंपल लाएगा
चैंग'ई-6.
चीन ने
हैनान द्वीप
के वेन्चांग
स्पेस साइट
से अपना
मून मिशन
चैंग'ई-6
लॉन्च किया।
मिशन का
टारगेट चांद
के अंधेरे
वाले हिस्से
से सैंपल
इकट्ठा करके
धरती पर
लाना है।
चीन का
यह प्रोब
53 दिन बाद
25 जून को
धरती पर
लौटेगा। इसमें
पाकिस्तान का आईक्यूब-Q सैटेलाइट लगा
हुआ है।
हालांकि, पाकिस्तानी
मीडिया ने
इसे अपना
मून मिशन
बताया है।
जियो न्यूज
के मुताबिक,
PM शहबाज शरीफ
ने देश
के वैज्ञानिकों
और नागरिकों
को सफल
लॉन्चिंग की
बधाई भी
दी।अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने
वाला पहला
देश होगा
चीन: प्रोब
शुरुआती कुछ
दिन पृथ्वी
की कक्षा
में गुजारेगा
और बाद
में चांद
की तरफ
रवाना हो
जाएगा। चीन
ने साल
2030 तक इंसान
को चांद
पर भेजने
का लक्ष्य
रखा है।
यह मिशन
भी उसी
टारगेट का
हिस्सा है।
अभी तक
चांद पर
जा चुके
सभी 10 लूनर
मिशन पास
वाले हिस्से
(जो हमें
दिखता है)
पर ही
पहुंचे हैं।
ऐसे में
अगर चीन
का मिशन
सफल रहता
है तो
वो ऐसा
करने वाला
पहला देश
बन जाएगा।
US: गूगल प्रतिस्पर्धा रोकने
को हर
साल खर्च
कर रहा
20 अरब डॉलर,
अमेरिकी न्याय
विभाग के
वकीलों का
दावा. गूगल
से जुड़े
उच्च स्तरीय
अविश्वास मुकदमे
में अमेरिकी
न्याय विभाग
के वकीलों
ने अपनी
समापन दलील
में दावा
किया कि
गूगल मोनोपोली
(एकाधिकार) के लिए हर साल
20 अरब डॉलर
से अधिक
खर्च करता
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
एक-दो
बार भारी
बारिश हुई।पूर्वी
असम, मणिपुर,
नागालैंड और
मिजोरम में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।केरल,
तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और
लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश
हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
कई स्थानों
पर लू
से लेकर
गंभीर लू
तक की
स्थिति उत्पन्न
हुई।उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
बिहार, ओडिशा,
तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और
रायलसीमा के
कुछ हिस्सों
में लू
की स्थिति
उत्पन्न हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश संभव
है।4 मई
से पश्चिमी
हिमालय क्षेत्र
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
ऊपरी इलाकों
में बर्फबारी
हो सकती
है और
अगले 3 से
4 दिनों के
दौरान जारी
रह सकती
है।पश्चिमी असम, मिजोरम और त्रिपुरा
में बारिश
हो सकती
है।5 और
8 मई के
दौरान पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
में और
4 और 5 मई
को पंजाब,
हरियाणा और
दिल्ली में
हल्की से
बहुत हल्की
बारिश हो
सकती है।3
और 4 मई
को राजस्थान
में हल्की
बारिश और
आंधी आ
सकती है।गंगीय
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों और
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
बिहार, तेलंगाना
और रायलसीमा
में कुछ
स्थानों पर
लू की
स्थिति हो
सकती है।
A Rare Heatwave Record Closes Schools in Kerala: Kerala
faces a rare heatwave, shutting schools. IMD warns of extreme heat across
India. Five heatwave days were recorded in April alone in Kerala.
Apple Sees Growth in the Indian Market: Tim Cook is
satisfied with Apple’s India performance. Revenue milestones were reached in
the March quarter. iPhone sales declined, but significant growth in India and
other emerging markets was reported.
Ethnic Violence Anniversary in Manipur: Manipur marks one
year since the ethnic violence outbreak. Over 220 were killed, and thousands
were injured and displaced. Sporadic clashes continue, and security forces are
on high alert.
WhatsApp Bans 70 Million Accounts in India: WhatsApp bans 70
million accounts in India in 2023. Actively investigating fraud and
telemarketing. Compliance with IT Rules, 2021 for Lok Sabha elections.
Supreme Court Resumes Kejriwal Plea Hearing: SC resumes
hearing on Kejriwal’s arrest plea. Delhi CM challenges ED arrest. Court seeks
justification for timing amid election conduct.
China Launches Moon Mission: China launches a historic
mission to the far side of the moon. Chang’e-6 probe to collect soil and rocks.
The goal is to bring back two kilograms for analysis.
US Accuses Russia of Chemical Weapon Use: The US accuses
Russia of using chemical weapons in Ukraine. Allegations of chloropicrin are
used for tactical advantage. Violation of the 1993 Chemical Weapons Convention
noted.
West Indies Cricketer Devon Smith Banned: ICC bans Devon
Smith for corruption. Five-year ban for breaching anti-corruption code.
Backdated to May 23, 2023.
India Tops ODIs and T20Is, Slips in Test Rankings: India
retains top spot in ODIs and T20Is. Falls to second in Test rankings behind
Australia. The annual update reflects the series since May 2021.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें