चुनाव के दौरान आरक्षण का मुद्दा
चुनाव के दौरान
आरक्षण का
मुद्दा क्यों
उभर आता
है?देश
में चुनावी
माहौल है.
पक्ष-विपक्ष
के नेता
ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं
और इन
रैलियों में
वादों के
साथ-साथ
एक-दूसरे
पर जमकर
निशाने भी
साध रहे
हैं.राहुल
गांधी ने
पिछले दिनों
बीजेपी और
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर संविधान
और रिज़र्वेशन
को लेकर
निशाना साधा.
उन्होंने कहा
कि बीजेपी
संविधान को
ख़त्म करना
चाहती है.वहीं आरएसएस
प्रमुख मोहन
भागवत ने
एक बार
फिर कहा
कि संगठन
पूरी तरह
आरक्षण का
समर्थन करता
है.उधर
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और
साथी दलों
से लिखित
गारंटी मांगी
कि वे
संविधान बदलकर
धर्म के
आधार पर
मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे.द लेंस
के दूसरे
एपिसोड में
चर्चा इसी
मुद्दे पर
कि कैसे
चुनाव के
दौरान आरक्षण
का मुद्दा
और पिछड़ा
वर्ग अचानक
चर्चा के
केंद्र में
आ जाता
है.
ब्राजील में आयी भयंकर बाढ़ में
75 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया
में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद
गाजा से रॉकेट हमलों के बाद इजरायल
ने केरेम-शालोम क्रॉसिंग बंद किया
राउज एवेन्यू कोर्ट BRS नेता
के. कविता की जमानत याचिका पर आज सुनाएगा फैसला
इजरायल में अल जजीरा ने बंद किया
अपना संचालन, पुलिस ने जब्त किए न्यूज चैनल के प्रसारण उपकरण
पीएम मोदी का आज ओडिशा में चुनावी
कार्यक्रम, बेरहामपुर और नबरंगपुर में करेंगे रैलियां
एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार
अस्वस्थ, पार्टी ने रद्द किए आज के सभी कार्यक्रम
तीसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल
सीमा 72 घंटे के लिए सील, 7 मई को है वोटिंग
प्रियंका गांधी आज से अमेठी और
रायबरेली में करेंगी कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत
NEET UG 2024 परीक्षा का पेपर
लीक होने की आशंका, पटना पुलिस की हिरासत में 5 संदिग्ध
दिल्ली के जाफराबाद
में एक
शख्स की
चाकू मारकर
हत्या
BJP ने ओडिशा विधानसभा
चुनाव के
लिए जारी
किया घोषणापत्र,
5 साल में
3.5 लाख नौकरियों
का वादा
J-K: अनंतनाग के इस्लामिक
रिसर्च इंस्टिट्यूट
में लगी
आग को
बुझाया गया
8 मई तक SIT हिरासत
में ही
रहेंगे एचडी
रेवन्ना, अपहरण
मामले में
कल ही
हुए थे
गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने
आंध्र प्रदेश
के DGP वी
राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव
से किया
ट्रांसफर
तीसरे चरण के
लिए थमा
चुनाव प्रचार,
7 मई को
94 सीटों पर
होनी है
वोटिंग
हम पूरे देश
में जातिगत
जनगणना करवाएंगे:
तेलंगाना में
बोले राहुल
गांधी
शाही परिवार का
वारिस ही
CM-PM बनेगा, यह कुप्रथा इस चाय
वाले ने
तोड़ दी
है- इटावा
में बोले
PM मोदी
रांची में BSNL ऑफिस
के स्टोर
रूम में
लगी आग,
शॉर्ट सर्किट
की आशंका
रायबरेली से राहुल
के चुनाव
लड़ने पर
बोले गौरव
बल्लभ- यह
वायनाड के
लोगों के
साथ धोखा
मैंने कभी भी
NADA को सैंपल
देने से
नहीं मना
किया- सस्पेंड
होने के
बाद बजरंग
पूनिया की
सफाई
'प्रज्वल रेवन्ना कहीं
भी हो,
उसे वापस
लाया जाएगा'-
CM सिद्धारमैया
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस
ने महाराष्ट्र
के लिए
जारी की
40 स्टार प्रचारकों
की लिस्ट
दक्षिणी ब्राजील में
बारिश से
मरने वालों
की संख्या
बढ़कर हुई
56
IPL 2024: 98 रनों से जीती
KKR, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को
हराया
महिला टी20 वर्ल्ड
कप के
शेड्यूल का
ऐलान, 4 अक्टूबर
को न्यूजीलैंड
VS भारत.
देश के वैज्ञानिकों ने खोजी सस्ती
तकनीक, सीरो सर्वे में मिलेगी मदद; खसरे का पता लगाएगी. पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने खसरे का पता लगाने के लिए एक स्वदेशी खसरा रोधी आईजीएम एलिसा
परीक्षण विकसित किया है। इंसानों के सीरम में मौजूद एंटीबॉडी से बीमारी के फैलाव का
आकलन किया जा सकता है।
'जब तक भाजपा
का एक
भी सांसद
रहेगा, खत्म
नहीं होगा
आरक्षण', आंध्र
प्रदेश-तेलंगाना
की रैलियों
में बोले
शाह. अमित
शाह ने
रविवार को
आंध्र प्रदेश
के धर्मावरम
और तेलंगाना
के आदिलाबाद,
निजामाबाद और सिकंदराबाद में चुनावी
रैलियों के
दौरान विपक्ष
को आरक्षण,
पीएम पद
का कोई
चेहरा न
होने और
अपने एडिटेड
वीडियो जैसे
तमाम मुद्दों
पर जमकर
घेरा।
यूपी का मौसम:
प्रदेश में
लू जैसे
हालात, कानपुर
और प्रयागराज
में पारा
44 के पार,
आज से
मौसम बदलने
के संकेत.
पूरे प्रदेश
में लू
जैसे हालात
बने हुए
हैं। यूपी
के कई
जिलों में
रविवार को
तापमान 43 डिग्री के पार हो
गया है।
पूरे प्रदेश
में कानपुर
सबसे गर्म
रहा।
राजभवन कर्मचारियों को
पुलिस से
बात न
करने के
आदेश; राज्यपाल
बोले-संविधान
का उल्लंघन
कर रही
बंगाल पुलिस.
राज्यपाल सीवी
आनंद बोस
ने सोशल
मीडिया पोस्ट
में कहा
कि पुलिस
किस आधार
पर जांच
कर रही
है। राजभवन
से किस
आधार पर
सीसीटीवी फुटेज
मांग रही
है। उन्होंने
आरोप लगाया
कि राजभवन
के कर्मचारियों
को पुलिस
स्टेशन में
बुलाकर पूछताछ
करने का
दबाव डालना
संविधान के
अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है।
सहयोगी दल बढ़ा
रहे भाजपा
की सिरदर्दी;
पहले जेडीएस
ने उलझाया,
अब नायडू
ने किया
मुस्लिम कोटे
का समर्थन.
टीडीपी प्रमुख
चंद्रबाबू नायडू ने सत्ता में
आने पर
मुसलमानों के लिए चार फीसदी
आरक्षण की
घोषणा की
है। दरअसल,
राज्य में
मुस्लिम मतदाता
40 से 50 विधानसभा
सीटों पर
प्रभावी हैं।
नायडू इस
घोषणा के
जरिये इस
वोट बैंक
को अपने
पक्ष में
मोड़ने की
कोशिश कर
रहे हैं।
240 करोड़ मजदूर भीषण
गर्मी का
सामना करने
को मजबूर,
2.3 करोड़ श्रमिक
काम के
दौरान होते
हैं चोटिल.
दुनिया के
71 फीसदी श्रमिक
या तो
बढ़ते तापमान
की वजह
से गर्मी
की मार
झेल रहे
हैं या
उन्हें अपने
काम के
दौरान कभी
न कभी
इसका सामना
करना पड़ेगा।
2010 में ऐसे
श्रमिक 65.5 फीसदी थे।
दो साल में
10 लाख करोड़
बढ़कर 27 लाख
करोड़ हुआ
हाउसिंग लोन,
आवासीय संपत्ति
की मांग
मजबूत. विश्लेषकों
का मानना
है कि
कोरोना के
बाद आवासीय
संपत्तियों में मजबूत सुधार से
हाउसिंग लोन
में जबरदस्त
तेजी देखी
गई है।
आरबीआई के
आंकड़ों के
मुताबिक, मार्च,
2022 में कुल
हाउसिंग लोन
17.26 लाख करोड़ था जो मार्च,
2023 में 19.88 लाख करोड़ रुपये हो
गया।
तस्वीरों को देखते
हुए उन्हें
तुरंत ही
ये अंदाज़ा
हो गया
था कि
ये किसी
रूसी मिसाइल
का मलबा
नहीं है,
लेकिन इसको
साबित करना
उनके लिए
एक चुनौती
थी.अमेरिका
ने रूस
पर जिस
हथियार 'क्लोरोपिक्रिन'
के इस्तेमाल
का आरोप
लगाया है,
वो क्या
है. फिर
उन्हें मलबे
के कुछ
बाहरी हिस्सों
पर '112' छपा
हुआ दिखा.
उत्तर कोरिया
के ज्यूक
कैलेंडर के
मुताबिक़ इसका
मतलब साल
2023 है.ये
देखने के
बाद उन्हें
एहसास हुआ
कि उनके
देश पर
हमला करने
के लिए
उत्तर कोरियाई
हथियारों का
इस्तेमाल किया
जा रहा
है और
ये इस
बात का
ठोस सबूत
है.कीएव
से फ़ोन
पर बातचीत
में उन्होंने
मुझे बताया,
''हमने सुना
था कि
उन्होंने रूस
को कुछ
हथियार पहुंचाए
हैं, लेकिन
मैं इसे
देख सकती
हूं, छू
सकती हूं,
इसकी जांच
कर सकती
हूं. ऐसे
जैसे पहले
किसी ने
नहीं किया.
यह बहुत
रोमांचक था."तब से,
यूक्रेनी सेना
ने कई
मौकों पर
ये दावा
किया है
कि रूस
ने उनके
क्षेत्र में
दर्जनों उत्तर
कोरियाई मिसाइलें
दागी हैं.
इन हमलों
में कम
से कम
24 लोगों की
जान गई
है और
70 से अधिक
लोग घायल
हुए हैं.किम जोंग
उन और
उनके परमाणु
युद्ध शुरू
करने की
तैयारियों पर हो रही हालिया
चर्चाओं के
बीच फिलहाल
सबसे तात्कालिक
ख़तरा जो
है, वो
उसकी मौजूदा
युद्धों को
भड़काने और
वैश्विक अस्थिरता
को बढ़ावा
देने की
क्षमता है.किमाचुक कॉन्फ्लिक्ट
आर्मामेंट रिसर्च (सीएआर) के लिए
काम करती
हैं. ये
संगठन युद्ध
में इस्तेमाल
किए गए
हथियारों को
बरामद करता
है, ताकि
यह पता
लगाया जा
सके कि
वे कैसे
बनाए गए
थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत और
आंतरिक तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ीं।जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश
हुई. राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, सिक्किम
और केरल
में अलग-अलग स्थानों
पर हल्की
बारिश हुईगंगा
के तटवर्ती
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों और
तमिलनाडु के
अलग-अलग
हिस्सों में
लू से
लेकर गंभीर
लू की
स्थिति उत्पन्न
हुई।रायलसीमा और ओडिशा तथा तेलंगाना
में एक
या दो
स्थानों पर
गर्मी की
स्थिति उत्पन्न
हुई।पूर्वोत्तर भारत में हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बिजली गिरने
और तेज
हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने
की उम्मीद
है। 5 और
6 मई को
भारी से
बहुत भारी
बारिश होने
की संभावना
है, सिक्किम
में 5 मई
को अलग-अलग स्थानों
पर भारी
बारिश होने
की संभावना
है।गंगीय पश्चिम
बंगाल में
7 और 8 मई
को छिटपुट
भारी वर्षा
हो सकती
है, जबकि
7 और 10 मई
के बीच
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, बिहार
और झारखंड
में गरज
और बिजली
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
होने की
संभावना है।4
और 5 मई
को पश्चिमी
हिमालय क्षेत्र
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
ऊपरी इलाकों
में छिटपुट
बर्फबारी हो
सकती है।5
मई को
दक्षिणी राजस्थान
और गुजरात
में हल्की
से बहुत
हल्की बारिश
होगी।6 से
9 मई के
बीच ओडिशा,
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ,
दक्षिण-पूर्व
मध्य प्रदेश
और छत्तीसगढ़
के कुछ
हिस्सों में
गरज और
बिजली के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।गंगा
के तटवर्ती
पश्चिम बंगाल
के कुछ
हिस्सों और
तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, झारखंड
और तमिलनाडु
में 1 या
2 स्थानों पर लू की स्थिति
संभव है।
Delhi Police would submit a court request to Russia in the
school bomb threats case.
Regarding the murder of Khalistani separatist Nijjar,
Jaishankar denied any connection to three people detained in Canada.
A terror attack on an IAF convoy in J&K's Poonch has
sparked a massive search.
Heatwave will continue in Odisha, Tamil Nadu; IMD issues
thunderstorm alert for West Bengal
Delhi High Court rejects PIL to prohibit private schools
from charging for air conditioning: Parents should bear the cost.
Phase 3 of the Lok Sabha Election 2024 will begin tomorrow
in 12 States and 94 Constituencies.
EAM Jaishankar rejects Joe Biden's remark on 'xenophobia'.
Israeli strike kills 3 in south Lebanon: The statements from
Locals.
In Brazil, torrential rains cause havoc; 25,000 people
escape their homes and 60 die.
Israeli Army claim the death of Islamic Jihad Commander
during Gaza Airstrike.
On Saturday, May 4, thousands of Israelis marched through 70
different sites, calling for early elections and the release of hostages in the
Gaza Strip.
Rajasthan Royals is leading the IPL 2024 scoreboard with
0.622 NRR.
Bajrang Punia was temporarily suspended by NADA prior to the
Olympic selection trials for failing to provide a sample of drugs.
India to face Pakistan in the 2024 Women's T20 World Cup in
October.
Uber Cup 2024: China won its 16th championship after
defeating Indonesia.
An important security alert with a high severity level has
been sent to Chrome users in India.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें