भारत में दुनिया से आया सर्वाधिक पैसा

 

भारत में दुनिया से आया सर्वाधिक पैसा, 111.22 अरब डॉलर की धनराशि मिली. आईओएम ने अपनी विश्व प्रवासन रिपोर्ट, 2024 में कहा कि 2022 में प्रेषित धन प्राप्त करने वाले शीर्ष पांच देशों में भारत, मेक्सिको, चीन, फिलीपीन और फ्रांस शामिल हैं। भारत शीर्ष पर रहा और उसे 111.22 अरब डॉलर की धनराशि मिली। संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसीइंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने कहा कि भारत में 2022 में दुनिया भर से 111 अरब डॉलर धनराशि प्राप्त हुई जो सर्वाधिक है। इसी के साथ भारत 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने वाला पहला भी देश बन गया है। यह धन प्रवासियों ने भारत में मित्रों रिश्तेदारों को हस्तांतरित किया है।आईओएम ने अपनी विश्व प्रवासन रिपोर्ट, 2024 में कहा कि 2022 में प्रेषित धन प्राप्त करने वाले शीर्ष पांच देशों में भारत, मेक्सिको, चीन, फिलीपीन और फ्रांस शामिल हैं। भारत शीर्ष पर रहा और उसे 111.22 अरब डॉलर की धनराशि मिली। मेक्सिको 2022 में दूसरा सबसे ज्यादा प्रेषित धन प्राप्त करने वाला देश रहा। यह स्थान उसने 2021 में चीन को पछाड़कर हासिल किया था। अब तक भारत के बाद चीन ऐतिहासिक रूप से प्रेषित धन प्राप्त करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश रहा है। भारत 2010 (53.48 अरब डॉलर), 2015 (68.91 अरब डॉलर) और 2020 (83.15 अरब डॉलर) में भी शीर्ष पर रहा। भारत एशिया में भी 10 शीर्ष देशों में शामिल रहा, जो इस उपक्षेत्र से कामगारों के प्रवास के महत्व को दिखाता है।

दुनिया में सर्वाधिक प्रवासी भारतवंशी. पाकिस्तान और बांग्लादेश 2022 में क्रमश: करीब 30 अरब डॉलर और 21.5 अरब डॉलर के साथ प्रेषित धन प्राप्त करने वाले छठे और आठवें देश रहे। दुनिया में सर्वाधिक प्रवासी भी भारतवंशी होते हैं जिनकी संख्या देश की कुल आबादी का करीब 1.3 प्रतिशत या 1.8 करोड़ है।

केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले कुछ दिनों में उड़ानों में करेगी कटौती

गुजरात की एक यूनिवर्सिटी के बांस नर्सरी विभाग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा

केबिन क्रू संकट के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले कुछ दिनों के लिए अपनी उड़ानों में करेगी कटौती

मतदान प्रतिशत और अन्य मुद्दों पर चुनाव आयोग से मिलेंगे इंडिया ब्लॉक के नेता

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव पलटी, 2 लोग लापता

केजरीवाल को जेल में नहीं मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका. दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए जेल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ मीडिया में मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सनसनीखेज खबरों पर रोक के लिए डाली गई याचिका को खारिज की. कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. मीडिया कवरेज पर रोक से इनकार करते हुए कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा क्या हमें आपातकाल या मार्शल लॉ लगा देना चाहिए?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, 40 साल से हम भाजपा को हरा रहे हैं. 2014 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते, 2019 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते. PM मोदी, अमित शाह जब तक AIMIM का नाम लें तब तक उनके पेट का दर्द खत्म नहीं होता. हम उनसे पूछते हैं कि PM केयर फंड के पैसे कहां है?

पांचवें चरण की 49 सीटों के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में; 20 मई को 8 राज्यों में मतदान

पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है।

आज लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे नड्डा, चौथे-पांचवें चरण को लेकर होगा मंथन. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लखनऊ में चौथे पांचवें चरण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

भारत का अंर्टाटिका में अब नया अनुसंधान स्टेशन मैत्री-2, कोच्चि की 46वीं बैठक में देगा औपचारिक सूचना. अंटार्कटिका में भारत के दो सक्रिय अनुसंधान केंद्र मैत्री और भारती हैं। यहां देश का पहला अनुसंधान केंद्र दक्षिण गंगोत्री 1983 में स्थापित किया गया था, लेकिन यह बर्फ में डूब गया। अंटार्कटिका में लगभग 35 साल पहले स्थापित किया गया मैत्री वैज्ञानिक समुदाय के बीच एक गांव कहा जाता है। वहीं, 12 साल पहले स्थापित किया गया भारती एक अत्याधुनिक सुविधायुक्त अनुसंधान केंद्र है।

दुनिया का 24वां सबसे अमीर शहर मुंबई, दिल्ली 37वें पायदान पर, भारत की आर्थिक प्रगति-शहरी विकास का असरसूची में अमेरिका का बे एरिया दूसरे, जापान को टोक्यो तीसरे, सिंगापुर चौथे और ब्रिटेन का लंदन पांचवें स्थान पर है।

वंचित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी दी जाए पेंशन सुविधा. हिम सोशल वेलफेयर सोसायटी सुंदरनगर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेज सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मासिक पेंशन के दायरे में लाने की मांग की है।

SC: ‘बैंककर्मियों को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में मिलने वाला लाभ कर योग्य  सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी. पीठ ने कहा, वाणिज्यिक और कर कानून अत्यधिक संवेदनशील और जटिल होते हैं, क्योंकि वे कई समस्याओं से निपटते हैं और आकस्मिक होते हैं। यह अदालत संबंधित कानून में हस्तक्षेप नहीं करना चाहेगी, जो दुरुपयोग की संभावनाओं को रोकता है और निश्चितता को बढ़ावा देता है।

पूरे देश में कल मनेगी अक्षय तृतीया, ऊंची कीमतों के बाद भी 25 टन तक बिक सकता है सोना. ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया कि इस अक्षय तृतीया सोने की मांग बढ़ने की कई वजहें हैं। मसलन, देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। सोने की कीमतें अपने उच्च स्तर से थोड़ी नीचे आई हैं और पिछले 15 दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा है।

हरियाणा: जींद के घोघडिया गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या. हरियाणा के जींद जिले के घोघडिया गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक की पहचान पंजाब के रहने वाले 38 वर्षीय तेजपाल के रूप में की गई है.

जम्मू: अवंतीपोरा में झेलम नदी में नाव पलटी, दो मजदूर लापता. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के हटीवाड़ा क्षेत्र में झेलम नदी में नौ मजदूरों को ले जा रही एक नाव पलट गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने अब तक 7 लोगों को बचाया है जबकि दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

BJP ने पंजाब में 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान.बीजेपी ने पंजाब में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आनंदपुर साहित से सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढी जबकि संगरूर से अरविंद खन्ना को टिकट दिया गया है.

सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. सैम पित्रोदा हैं राहुल गांधी के गुरु, सोनिया गांधी मांगें माफी- गिरिराज सिंह.बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. कभी वो गलियां देते हैं, कभी दक्षिण भारत-उत्तर भारत को बांटने की बात करते हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस पर माफी मांगना चाहिए.

हरिद्वार के हरकी पैड़ी में एक होटल में लगी आग, दमकल टीम मौके पर पहुंची. हरिद्वार के हरकी पैड़ी के समीप एक होटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर हरकी पैड़ी पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची है और भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है. दमकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. आग इतनी जबरदस्त है कि उसकी लपटे बाहर तक निकल रही हैं.

जयुपर में SUV ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत. जयपुर में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एसयूपी ने त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पप्पू गुर्जर की मौत हो गई.

जिन इलाकों को हमने आतंकवाद से मुक्त किया वहां फिर चलने लगी गोली- उमर अब्दुल्ला. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर में ऐसे-ऐसे इलाके हैं, जिन्हें हमने आतंकवाद से आजाद किया था लेकिन अब वहां दोबारा बंदूकों का असर देखने को मिल रहा है. कई सारे ऐसे इलाके हैं जो मेरे दौर की सत्ता में आतंकवाद से बिल्कुल आजाद हो चुके थे लेकिन अब वहां नए सिरे से आतंकवाद शुरू हो गया है.

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिस में ईडी की छापेमारी. टेंडर कमीशन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रांची में ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिस में छापेमारी कर रही है. ग्रामीण विकास मंत्रालय का दफ्तर प्रॉजेक्ट भवन में है. ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल को साथ लेकर पहुचीं है.

दुनिया में अस्थिरता, देश को गलत हाथों में नहीं दिया जा सकता- पीएम मोदी. तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि दुनिया में हर तरफ अस्थिरता है, अशांति है, संकट है. ऐसे में क्या देश की कमान गलत हाथों में दी जा सकती है? इसलिए देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 13 मई को सुनवाई. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 13 मई को सुनवाई होगी. कोर्ट ने ED और CBI को जवाब दाखिल करने के लिए 4 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

भूपेंद्र हुड्डा की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकती, अभी तरकश में कई तीर- अनिल विज. बीजेपी नेता हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन (निर्दलीय) विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है, लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती. अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं. हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है. तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और नरेंद्र मोदी पल-पल की जानकारी रखते हैं और उसका इलाज भी जानते हैं.

हम हरियाणा सरकार को गिराने में बाहर से समर्थन देंगे: दुष्यंत चौटाला. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की सरकार अल्पमत में है, अगर सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे. अब ये कांग्रेस में सोचना है कि वो बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएंगे या नहीं.

तीसरे चरण की वोटिंग में कांग्रेस को तीसरा डोज मिल गया- पीएम मोदी. तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंगलवार को देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है. कांग्रेस और इंडी अलायंस को तीसरा डोज मिल चुका है. अभी चार चरण के चुनाव बाकी हैं. विजय रथ को जनता जनार्दन बहुत आगे ले जा रही है. कांग्रेस की हार यहां इतना पक्का है कि बहुत मुश्किल से किसी को चुनाव लड़ने को बुलाया और BRS का यहां कोई पता नहीं है.

तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे पीएम मोदी, राजा राजेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने करीमनगर जिले के वेमुलावाड़ा में श्री राजा राजेश्वर स्वामी देवस्थानम में पूजा की.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हुई।विदर्भ, केरल, लक्षद्वीप, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और, हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 1-2 स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएँ (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।



PM Modi criticises Congress on racist remarks shared by Sam Pitroda.

More than 80 Air India flights got cancelled due to mass sick leave taken by crew members.

Long traffic jams in Hyderabad after heavy rainfall. IMD forecasts more downpours today.

Three Haryana MLAs left the BJP to support Congress.

A school principal got fired for posting her views on the Israel-Palestine conflict.

Supreme Court does not want Kejriwal to discharge his official duties if released on bail.

Mayawati removed nephew Akash Anand from part as her political heir.

Fifth day after Poonch IAF convoy attack; Search operation is on to track terrorists.

Heatwaves to affect Rajasthan, Karnataka, MP; Heavy rain to hit Odisha.

AAP supporters yelled in protest of Kejriwal’s arrest during an IPL match.

International News for Today’s School Assembly

Israeli army enters Rafah, Key Gaza crossing is in control.

30 days Visa extension for Indians, Steps taken to keep the Thailand economy in check.

Pakistan: The suicide attack plan that killed 5 Chinese was made in Afghanistan.

Goa became the top destination for summer holidays; Search for Srinagar, Ayodhya, and Lakshadweep rises.

Donald Trump testified for Trump’s classified document case.

India became 1st Country to get $100 Billion In Remittances in 2022: UN migration report.

Tightened student visa rules by Australia dropped visa grants to 48% for Indian students.

US paused weapon shipment to Israel as a protest of Rafah invasion.

President Vladimir Putin was sworn in as Russia’s President for a new six-year term.

Science and Technology News for Today’s Assembly

NASA rescheduled Sunita Williams’ third space journey to May 10, 2024, due to an oxygen vault failure in 1st attempt.

China’s Chang’e-6 probe enters moon orbit.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर