पर्यावरण सूचकांक: 180 देशों में भारत 176वें पायदान पर

 

पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे

NDA के संसदीय दल की मीटिंग में शामिल होने के लिए शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे

बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 6.29 करोड़ रुपये का 9 किलोग्राम सोना जब्त

JDU की संसदीय बोर्ड की बैठक आज, नीतीश कुमार होंगे शामिल

बांग्लादेश की PM शेख हसीना 9 जून को मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

T20 वर्ल्डकपः अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया

NDA की संसदीय बोर्ड की बैठक आज, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की

संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस

लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को भी भारत ने शपथग्रहण का न्योता भेजा

पीएम मोदी का शपथग्रहण कार्यक्रम 9 जून को शाम 6 बजे हो सकता है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मोदी सरकार 3.0 में इस बार राज्यसभा सांसदों को इस बार कम मौका मिलेगा. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार 2.0 कैबिनेट में राज्यसभा सांसदों की संख्या भी ठीक थी और उनके पास कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी थे. मगर अब सूत्र बताते हैं कि इस बार की कैबिनेट पिछली कैबिनेट से पूरी तरह से अलग होगी.

 लोकसभा चुनाव में गुजरात में चार महिला उम्मीदवार विजयी हुई हैं, जबकि 2019 में यह संख्या छह थी. गुजरात की कुल 26 सीट में से भाजपा ने 25 सीटे जीती हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चुनाव जीतने वाली चार महिलाओं में से तीन निमुबेन बंभानिया, पूनम मादम और शोभनाबेन बरैया सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हैं, जबकि एक गेनीबेन ठाकोर कांग्रेस से हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे के आवास परइंडियागठबंधन की करीब 1 घंटे तक चली बैठक खत्म हो गई है. ‘इंडियागठबंधन की बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनादेश निर्णायक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी राजनीति की शैली के खिलाफ है.इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ि मैं सभी साथियों का स्वागत करता हूं. हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े. आप सबको बधाई. 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के खिलाफ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है. उन्होंने आगे कहा ि व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है. परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हर संभव कोशिश करेंगे. खरगे ने कहा ि हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है. चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार और राजनीतिक शिकस्त है.

घीड़ा में मकान आग लगने से चार कमरे जलकर राख. संधोल तहसील की ग्राम पंचायत नेरी के घीडा गांव में बुधवार देर रात करीब 1100 बजे एक मकान में आग भड़क गई। घटना में मकान की पहली मंजिल में बने चारों कमरे जलकर राख हो गए हैं।

नामीबिया के खिलाफ स्कॉटलैंड की पांच विकेट से पहली जीत, बेरिंगटन-लीस्क की साझेदारी ने पलटा मैच. बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

 इंसान से पहले बकरी में धड़केगा कृत्रिम दिल, IIT कानपुर में हो रहा है विकसित, जल्द होगा एनिमल ट्रायल. आईआईटी में टाइटेनियम धातु से यह कृत्रिम दिल विकसित किया जा रहा है। तकनीकी भाषा में इसे एलवीएडी यानी लेफ्ट वेट्रिक्यूलर असिस्ट डिवाइस कहते हैं। यह उन लोगों के काम आता है, जिनका दिल ठीक से ब्लड को पंप नहीं करता।

पर्यावरण सूचकांक: 180 देशों में भारत 176वें पायदान पर, वायु गुणवत्ता के मामले में पांचवां. अमेरिका के येल विश्वविद्यालय के पर्यावरण कानून एवं नीति केंद्र ने पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) 2024 जारी किया है। इसके अनुसार, 180 देशों में भारत 27.6 अंकों के साथ 176वें पायदान पर है। जबकि जलवायु परिवर्तन सूचकांक में भारत 35 अंकों के साथ133वें स्थान पर है। पर्यावरणीय प्रदर्शन के मामले में अमेरिका स्थित येल सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल लॉ एंड पॉलिसी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इंफॉर्मेशन नेटवर्क की ओर से हाल में जारी किए गए पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI)- 2022 में भारत 180 देशों की सूची में सबसे निचले पायदान पर रहा है।इसके उलट डेनमार्क ने पहला स्थान हासिल किया है।

11 श्रेणियों में 40 प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर तैयार होती है रैंकिंग

EPI के अनुसार, वह दुनिया भर में पर्यावरणीय स्वास्थ्य और देशों की स्थिरता स्थिति का डेटा-आधारित सार मुहैया कराता है।

इसमें 11 श्रेणियों में 40 प्रदर्शन संकेतकों का उपयोग करके 180 देशों को जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिति के आधार पर अंक दिए जाते हैं।ये संकेतक राष्ट्रीय स्तर पर एक मापन प्रदान करते हैं कि देश पर्यावरण नीति लक्ष्यों को स्थापित करने के कितने करीब हैं। EPI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत (18.9 अंक) के साथ सबसे निचले पायदान यानी 180वें स्थान पर रहा है।इसी तरह म्यांमार (19.4 अंक) के साथ 179वें, वियतनाम (20.1 अंक) 178वें, बांग्लादेश (23.1 अंक) 177वें, पाकिस्तान (24.6 अंक) 176वें, पापुआ न्यू गिनी (24.8 अंक) 175वें, लाइबेरिया (24.9 अंक) 174वें, हैती (26.1 अंक) 173वें, तुर्की (26.3 अंक) 172वें और सूडान (27.6 अंक) के साथ 171वें पायदान पर रहा है।इस सूची में डेनमार्क ने (77.9 अंक) के साथ पहला, यूनाइडेट किंगडम ने (77.7 अंक) दूसरा, फिनलैंड (76.5 अंक) तीसरा, माल्टा (75.2 अंक) चौथा और स्वीडन ने (72.7 अंक) के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है।इसी तरह लक्जमबर्ग ने (72.3 अंक) छठा, स्लोवेनिया (67.3 अंक) सातवां, ऑस्टि्रया (66.5 अंक) आठवां, स्विट्जरलैंड (65.9 अंक) नौवां और आइसलैंड ने (62.8 अंक) के साथ दसवां स्थान हासिल किया है।इस सूची में चीन को 160वां स्थान मिला है तो श्रीलंका को 132वां स्थान मिला है। इसी तरह अफगानिस्तान को 81वां, भूटान को 85वां और नेपाल को 162वां स्थान दिया गया है। ऐसे में पड़ोसी देशों की स्थिति भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है।रिपोर्ट में कहा गया है कि तेजी से खतरनाक होती वायु गुणवत्ता, बढ़ते ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, जल स्रोतों के स्वास्थ्यवर्धक प्रबंधन, पानी एवं सफाई के निर्धारकों, जैव विविधता, कचरे के निस्तारण, ग्रीन एनर्जी में निवेश समेत सभी निर्धारकों में कमजोर प्रदर्शन के कारण भारत पहली बार रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर पहुंचा है।बता दें कि EPI-2020 में भारत 27.6 के स्कोर के साथ 168वें स्थान पर था, लेकिन अब रसातल में पहुंच गया।

50 प्रतिशत ग्रीनहाउस गैसों के लिए जिम्मेदार होंगे चार देश.रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क और ब्रिटेन सहित फिलहाल केवल कुछ ही देश 2050 तक ग्रीनहाउस गैस कटौती स्तर तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।इसके उलट चीन, भारत और रूस जैसे प्रमुख देशों में तेजी से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन बढ़ रहा है।EPI अनुमानों से संकेत मिलता है कि अगर मौजूदा रुझान बरकरार रहा, तो वर्ष 2050 में 50 प्रतिशत से अधिक वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लिए चीन, भारत, अमेरिका और रूस जिम्मेदार होंगे।रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम के 22 धनी देशों में अमेरिका को 20वां और समग्र सूची में 43वां स्थान मिला है। अमेरिका की अपेक्षाकृत कम रैंकिंग के पीछे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के दौरान पर्यावरण संरक्षण के कदमों से पीछे हटना कारण रहा है

सीट नहीं मिली पर BJP ने 2 राज्यों में स्थापित दलों के लिए बढ़ाई चुनौती; जानें कैसे हैं इस बार के आंकड़.पंजाब में भाजपा को अकाली दल से पांच फीसदी ज्यादा 18.56 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी पार्टी 9 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही है। इतना ही नहीं वोट शेयर भी 11 फीसदी से ऊपर पहुंचा है। देश के बड़े राज्यों में दो ऐसे रहे जहां भाजपा को एक भी सीट हासिल नहीं हुई, लेकिन अपने दम पर लड़कर पार्टी ने इन राज्यों में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। ये दोनों राज्य हैं पंजाब और तमिलनाडु। खास बात यह है कि इन दोनों ही राज्यों में अबतक भाजपा अन्य सहयोगियों के जूनियर की भूमिका में रहती थी। तमिलनाडु में जहां उसने अब तक अन्नाद्रमुक या द्रमुक के गठबंधन में चुनाव लड़कर कुछ सीटें जीतीं वहीं पंजाब में लंबे समय से उसका अकाली दल के साथ गठबंधन रहा और वह यहां भी हमेशा जूनियर पार्टनर की भूमिका में रही। इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने दम पर उतरी और वोट शेयर के मामले में जोरदार प्रदर्शन किया। पंजाब में उसे 18.56 फीसदी वोट मिले। खास बात यह है कि उसका वोट शेयर उसके पूर्व साथी अकाली दल से करीब पांच फीसदी अधिक रहा, जिसे इस बार सिर्फ 13.42 फीसदी वोट मिले।अकाली दल को एक सीट मिली जबकि भाजपा यहां खाली हाथ रही। हालांकि तीन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। यहां सबसे अधिक 26.30 फीसदी वोट कांग्रेस को मिले जिसने 7 सीटें जीत लीं जबकि उससे सिर्फ 0.28 फीसदी कम यानी 26.02 फीसदी वोट पाने वाली आम आदमी पार्टी को सिर्फ तीन सीटों से संतोष करना पड़ा। बात तमिलनाडु की करें तो यहां भाजपा इस बार अपना गठबंधन बनाकर चुनाव में उतरी थी। उसे यहां 11.24 फीसदी वोट मिले। लेकिन, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्टी राज्य की नौ सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी पार्टी के लिए यह शानदार प्रदर्शन है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जाहिर है, भविष्य में पार्टी को अब स्थानीय दल गंभीरता से लेंगे और यदि अन्नाद्रमुक के साथ उसका गठबंधन फिर से होता है, तो बातचीत अब बराबरी के स्तर पर होगी। वैसे चुनावी रणनीतिकारों ने इस बार अन्नाद्रमुक को खारिज कर दिया था, लेकिन चुनाव नतीजों ने साबित किया है कि पार्टी अब भी राज्य में प्रासंगिक बनी हुई है।कर्नाटक में एनडीए का वोट शेयर तो पिछले चुनाव जितना ही मिला लेकिन हाथ से 7 सीटें निकल गईं। पिछले चुनाव में भाजपा को अकेले 51.38 फीसदी वोट और 25 सीटें मिली थी। वहीं जदएस और कांग्रेस मिलकर लड़े और दोनों को संयुक्त रूप से 41.45 फीसदी वोट मिले। इसमें से कांग्रेस को 31.88 जबकि जदएस को 9.67 फीसदी वोट मिले। दोनों को मिलकर दो सीटें आईं। इस बार भाजपा और जदएस मिलकर लड़े और उन्हें कुल 51.66 फीसदी वोट मिले जिसमें भाजपा को 46.06 जबकि जदएस को 5.6 फीसदी वोट मिले। भाजपा को 17 और जदएस को दो सीटें मिलीं।लोकसभा में भाजपा को 20 सीटें देकर गदगद करने वाले ओडिशा में पार्टी के वोट शेयर में जोरदार उछाल आया है। पिछली बार के 38.40% के मुकाबले उसे इसबार 45.34% वोट मिले हैं। सात फीसदी की इस उछाल के कारण पार्टी को 12 सीटों का फायदा हुआ। दूसरी ओर पिछली बार 12 सीटें जीतने वाली और इस बार शून्य पर सिमटने वाली बीजद को करीब 5.27 फीसदी का नुकसान हुआ है। उसे इस बार 37.53 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस का हाल कमोबेश पिछली बार जैसा ही रहा। 2019 में उसे 13.4 फीसदी, जबकि इस बार 12.52 फीसदी वोट मिले। सीटों की संख्या दोनों बार एक ही रही।भाजपा को झटका देने वाले राज्यों में शामिल राजस्थान में वोट शेयर का पैटर्न 2009 के चुनाव जैसा रहा। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करीब 47 प्रतिशत वोट मिले थे और उसने 20 सीटें जीत लीं। इस बार भाजपा 49 प्रतिशत वोट लेकर भी 14 सीटों पर ही रुक गई। उस चुनाव में भाजपा को 36.57 प्रतिशत वोट मिले, जो 2024 में कांग्रेस के वोट शेयर के आसपास का आंकड़ा है। लेकिन इस वोट शेयर पर 2024 में कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं, वहीं 2009 में इसी आंकड़े पर भाजपा को महज 4 सीटें ही हाथ लग पाई थीं।पार्टी ने रालोपा के साथ एक सीट के गठबंधन में सभी 25 सीटों पर कब्जा जमा लिया था। इस बार पार्टी मतदाताओं का अपेक्षित समर्थन पाने में सफल नहीं हुई। ऐसे में भाजपा को 49.24 प्रतिशत वोट और 14 सीटों के साथ ही सब्र करना पड़ा है। इधर, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का वोट शेयर बीते चुनाव में 34.58 प्रतिशत रहा था, लेकिन तब वह पूरे राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस बार भी कांग्रेस की झोली में 37.91 प्रतिशत वोट आए।

संसद भवन के बाहर तीन संदिग्ध पकड़े गए. तीनों के पास फर्जी आधार कार्ड थे. तीनों संदिग्धों ने संसद भवन के गेट नंबर तीन से घुसने कोशिश की थी. मगर सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को दबोच लिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वह मानहानि के एक मामले में विशेष अदालत में पेश होने के लिए जल्द ही बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.कोर्ट ने 2023 राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित अपमानजनक विज्ञापन के प्रकाशन के संबंध में कर्नाटक भाजपा द्वारा लाए गए मानहानि के मुकदमे के संबंध में राहुल गांधी को 7 जून को पेश होने के लिए कहा है.2500 करोड़ में CM, 500 करोड़ में मंत्री बनाती है BJP, राहुल ने दिया था बयान.

रेपो रेट तय करने के लिए आरबीआई के तहत काम करने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद 7 जून को किया जाएगा ब्याज दरों का ऐलान.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान कल की एनडीए बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

बीजेपी ने आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा और समीक्षा होगी.आज 11 बजे संसद में एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी. पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, पीएम का संबोधन भी होगा. इसके बाद 9 जून को मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.

 आज 11 बजे संसद में एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी. पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, पीएम का संबोधन भी होगा. इसके बाद 9 जून को मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे से TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने की मुलाकात. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की. संसद की सुरक्षा में चूक मामला, छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस. पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग. बीजेपी ने आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा और समीक्षा होगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। पश्चिमी असम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई।झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में हल्की बारिश हुई। मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।उत्तरी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय आंध्र प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।लक्षद्वीप, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी, धूल भरी आँधी और छिटपुट बारिश संभव है।पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।



NDA Elects Narendra Modi as Leader, Sets Stage for New Government Formation: The NDA elected Narendra Modi as its leader and started forming a new central government after a unanimous decision. He will take the oath as Prime Minister for the third time on Saturday, with South Asian leaders attending.

Pro-Khalistan Slogans Raised at Golden Temple on Operation Blue Star Anniversary: On the 40th anniversary of Operation Blue Star, the Sikh community raised pro-Khalistan slogans at the Golden Temple in Amritsar. The operation, which began on June 1, 1984, aimed to eliminate Jarnail Singh Bhindranwale from the temple.

Supreme Court Orders Himachal to Release Water to Delhi: The Supreme Court directed Himachal Pradesh to release 137 cusecs of water to Delhi on June 7. Haryana must help ensure the water reaches the capital amid the ongoing water shortage.

 

Devastating floods hit Assam 2.5 lakh people still suffering: The flood situation has improved due to better weather conditions during the last 24 hours. 2.5 lakh people were affected in multiple. Road and rail communication in several parts of the State remained disrupted following incessant rain in the aftermath of cyclone ‘Remal.’

Ministry of Mines and Central TB Division Join Forces to Eliminate Tuberculosis: The Ministry of Mines and Central TB Division of the Ministry of Health & Family Welfare sign a Memorandum of Understanding in New Delhi. The MoU aims for collaborative action to eliminate Tuberculosis by 2025.

India and France to Launch Satellite for Climate Monitoring: Indian and French space agencies are developing the TRISHNA satellite to study human-induced climate change and environmental anomalies. Expected to launch in 2026, the satellite will monitor Earth’s surface from a 761 km sun-synchronous orbit.

Former PM Modi Congratulates Claudia Sheinbaum, Mexico’s First Female President: Former PM Narendra Modi congratulated Claudia Sheinbaum on becoming Mexico’s first female president, praising President López Obrador’s leadership.

Boeing Successfully Launches Astronauts to Space for the First Time: Boeing launched astronauts for NASA, with two test pilots flying the Starliner capsule to the International Space Station. Sunita Williams, an Indian-origin astronaut, became the first woman to test Boeing’s Starliner spacecraft on its maiden mission.

E. Coli Outbreak Sickens Over 100 in the UK: The UK Health Security Agency reports 113 E. coli cases, with dozens hospitalized, due to contaminated food. The bacteria spreads through food, close contact with infected individuals, and animals.

Indian Shooter Sarabjot Singh Tops Qualifying Round at ISSF World Cup: Indian Shooter Sarabjot Singh scored 588 in the 10-meter air pistol qualification, securing a spot in the ISSF World Cup final.

Sunil Chhetri to Retire After FIFA World Cup Qualifier Against Kuwait: Indian football star Sunil Chhetri will lead the national team for the last time in the crucial FIFA World Cup 2026 qualifier against Kuwait. Chhetri, with a record 94 goals in 150 international matches, will retire after the game at Kolkata’s Salt Lake Stadium, ending his 19-year career.

Tennis Giants Miss French Open Quarterfinals: For the third time in 20 years, Rafael Nadal, Roger Federer, and Novak Djokovic missed the French Open quarterfinals. Federer is out, Nadal lost in the first round, and Djokovic struggles with form and injury.

Kannada Film Industry Set for Revival with ‘Kotee’ Starring Dhananjayaka: The Kannada film industry plans a comeback with ‘Kotee,’ starring Dhananjayaka, highlighting his 11-year journey in Sandalwood.

 

Cillian Murphy to Return as Tommy Shelby in Peaky Blinders Film: Cillian Murphy will reprise his role as Tommy Shelby in a Peaky Blinders film, greenlit by Netflix and going into production later this year with a script by Steven Knight.

Celebrities Support Smriti Irani After Election Defeat: Following her Lok Sabha election defeat in Amethi, Smriti Irani expressed gratitude for public support. Mouni Roy and other actors praised her dedication and efforts in her heartfelt note.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर