लोक परीक्षा कानून 2024 हुआ लागू

 

गाजा का दावा: राफा के पास टेंट कैंप पर इजरायली हमलों में 25 की मौत, 50 घायल

स्वाति मालीवाल मारपीट केस: आज खत्म हो रही आरोपी विभव कुमार की न्यायिक हिरासत

NEET के खिलाफ आज चेन्नई में विरोध प्रदर्शन कर सकती है CPI (M)

लोकसभा स्पीकर पद पर निर्णय के लिए आज हो सकती है एनडीए सहयोगियों की बैठक

नई दिल्ली में आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

उत्तर प्रदेश में होने वाली हर भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश

पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

लोक परीक्षा कानून 2024 हुआ लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

आंध्र प्रदेश: बापटला में रेलवे ट्रैक के पास मिली युवती की लाश, हत्या और रेप का संदेह.

तुर्किये में आग से 11 लोगों की मौत; भारत ने यूएन में खारिज की यूएनएचआरसी आयुक्त की टिप्पणी

परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच पेपर लीक को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोक परीक्षा कानून 2024 लागू कर दिया है। इस साल फरवरी में यह कानून पारित हुआ था। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस कानून के लागू होने के बाद अब पेपर लीक करने के दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की कैद से लेकर 1 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के प्रावधान लागू कर दिए हैं। इस कानून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगभग चार महीने पहले अधिनियम को मंजूरी दी थी, जिसके बाद कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि कानून के प्रावधान लागू हो गए हैं। इस कानून को लाने के पीछे मकसद है कि जितने भी बड़े सार्वजनिक एग्जाम हो रहे हैं, उनमें ज्यादा पारदर्शिता रहे। साथ ही युवा आश्वस्त रहें कि कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी। यह एंटी-पेपर लीक लॉ पब्लिक एग्जाम की बात करता है। यह वो परीक्षा है, जिसे पब्लिक एग्जामिनेशन अथॉरिटी आयोजित करवाती है, या फिर ऐसी अथॉरिटी जिसे केंद्र से मान्यता मिली हुई है। इसमें कई बड़ी परीक्षाएं शाामिल हैं, जैसे यूपीएससी, एसएससी, इंडियन रेलवेज, बैंकिंग रिक्रूटमेंट, और एनटीए द्वारा आयोजित सारे कंप्यूटर-बेस्ट एग्जाम। इस कानून के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। सार्वजनिक परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए दोषियों को 3 साल की सजा होगी वहीं सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर तीन से पांच साल की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस कानून के तहत क्वेश्चन पेपर या आंसर का लीक होना जो किसी भी तरह से परीक्षार्थी की मदद कर सके, अपराध है। इसके अलावा कंप्यूटर नेटवर्क के साथ छेड़खानी भी जुर्म है। ऐसा अपराध चाहे एक ग्रुप करे, या फिर एक व्यक्ति या संस्था, इसे क्राइम की श्रेणी में ही रखा जाएगा। पैसों के फायदे के लिए फेक वेबसाइट बनाना या फिर फेक एग्जाम कंडक्ट कराना भी इस लॉ में आता है। कई बार अपराधी सीधे पेपर लीक नहीं करते, बल्कि दूसरी तरह की हेराफेरी करते हैं, जिससे उनके परीक्षार्थी को फायदा हो। ये भी एंटी लीक में शामिल है। कानून लागू होने के बाद यूपीएससी, एसएससी, रेलवे द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं, बैंकिंग भर्ती परीक्षाएं और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सभी कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं इसके दायरे में होंगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू जम्मू कश्मीरये देश के वो 15 राज्य हैं जहां पिछले 5 साल में 41 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। यानी परीक्षा में पेपरलीक की महामारी देशभर में फैली हुई है। सभी बड़े राज्यों के करोड़ों छात्र इससे पीड़ित हैं. NEET की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद हो रहे इस विरोध ने तो बस इस आक्रोश को आवाज दी है।

आज 8 महीने बाद जीएसटी परिषद की बैठक, वित्त मंत्री सीतारमण करेंगी अध्यक्षता; सभी राज्य होंगे शामिल. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक आज आठ महीने के बाद होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। और पढ़ें

धोखाधड़ी अब '420' नहीं, हत्या की धारा भी बदली; जानिए अब किस जुर्म में कौन सी लगेगी धारा.सरकार नया आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इसके बाद पुरानी धाराएं खत्म हो जाएंगी। नई धाराएं लागू हो जाएंगी। इसको लेकर बरेली पुलिस लाइन में इसको लेकर प्रशिक्षण चल रहा है। वहीं, अधिवक्ता भी नए कानून की किताबें पढ़ रहे हैं।

टमाटर के दामों में उछाल, 700 रुपये में बिका हिमसोना का क्रेट. बल्ह घाटी में मंदी की मार झेल रहे टमाटर उत्पादकों के लिए खुशखबरी है। वीरवार को हिमसोना वैरायटी के टमाटर के दामों में उछाल आया है।

UP : मासूम साली की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में फांसी की सजा पाएं जीजा ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का रिकार्ड तलब करने के बाद पीड़ित परिवार का पक्ष रखने के लिए की न्याय मित्र की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अरविंद कुमार सांगवान और न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की अदालत कर रही है।

आंधी-बारिश ने दिलाई जानलेवा गर्मी से राहत, दिल्ली का पारा 4 डिग्री गिरा; फिलहाल रहने वाला है सुकूनमौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी सुबह से बादल छाये हुए हैं।

ताजिकिस्तान में महिलाओं के हिजाब पहनने पर सरकार ने लगाई पाबंदी, कानून तोड़ने पर 62 हजार का जुर्माना. ताजिकिस्तान सरकार ने महिलाओं के हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी है। 96 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश की संसद के उच्च सदन मेंमजलिसी मिल्लीमें विधेयक को औपचारिक मंजूरी दी गई है। नए संशोधनों के मुताबिक, कानून का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और सिक्किम और उप-हिमालय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई।कोंकण और गोवा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, पूर्वोत्तर भारत, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालय और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।दक्षिण उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चल सकती है।अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है।अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है और उसके बाद इसमें कमी सकती है।



Pune Porsche case: Is it not confinement if juvenile is kept in custody after bail, asks HC

Red alert issued in Karnataka's coastal districts warning of extremely heavy rain

Maharashtra council polls crucial test for political parties ahead of Assembly elections

World embraced Yoga due to Modi's efforts, says Yogi

Yoga Day celebrated with fervour across the world

SC refuses to defer counselling for NEET

International Day of Yoga celebrated all over NF Railway

Death toll in Kallakurichi liquor tragedy mounts to 51

Halt release of three criminal laws: Didi to Modi

for the time being the promulgation of the new legislations --- The Bharatiya Nyaya Sanhita...

Yoga the cure for varied ailments impacting world, says Ramdev

Telangana urges Centre to allocate coal blocks to State companies

Konkan Railway deploys over 670 personnel for route patrolling during monsoon

Bhupender takes stock of forest fire situation in Uttarakhand

After poll rout, CPI(M) to launch comeback drive

Yogi reviews One Family, One Identity scheme



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर