तमिलनाडु: जहरीली से अबतक 63 लोगों की मौत



राष्ट्रपति मुर्मू आज संसद के संयुक्त सदन को करेंगी संबोधित.

तमिलनाडु: जहरीली शराब कांड में अबतक 63 लोगों की मौत

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची शराब त्रासदी के विरोध में आज भूख हड़ताल करेंगे AIADMK नेता

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बख्तरबंद वाहनों ने बोलीविया की सरकारी इमारतों के दरवाजों पर हमला किया

तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद बोलिवियाई जनरल गिरफ्तार

नेपाल: 24 घंटों में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत

रूस के कोमी गणराज्य में ट्रेन के पटरी से उतरने से कई यात्री घायल

मारे गए आतंकियों के पास से 3 राइफल और ग्रेनेड बरामद: जम्मू जोन ADG

वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS में भर्ती

सैम पित्रौदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष

असम के कार्बी आंगलोंग में भूकंप, 3.2 थी तीव्रता

NEET पेपर लीक केस: आरोपी चिंटू और मुकेश को 7 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

NEET पेपर लीक केस: हजारीबाग में 9 लोगों से CBI की पूछताछ जारी

CM अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से CBI हेडक्वार्टर ले जाया गया

अरविंद केजरीवाल को अब 29 जून को कोर्ट में पेश करेगी CBI

CBI को अरविंद केजरीवाल की तीन दिन की कस्टडी मिली

J-K: डोडा एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर

केन्या में मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत

हीटवेव की वजह से कराची में 4 दिन में 450 लोगों की मौत

सेक्स स्कैंडल: प्रज्वल रेवन्ना की जमानत अर्जी निचली अदालत में खारिज

ओवैसी ने जिस तरह से संसद में शपथ ली, पूरे देश का अपमान हुआ- फिलिस्तीन विवाद पर गिरिराज सिंह

तमिलनाडु: AIADMK विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने शेष सत्र के लिए किया निलंबित

पहले ही संबोधन में स्पीकर ओम बिरला ने की इमरजेंसी की निंदा, विपक्ष का हंगामा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं सामने रख सकती हैं। अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा। नई लोकसभा का पहला सत्र गत सोमवार को शुरू हुआ और राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा। मुर्मू राष्ट्रपति भवन से घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गज द्वार पर उनका स्वागत करेंगे, जहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड 'सेंगोल' की अगुवाई में निचले सदन के कक्ष तक ले जाया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 87 के अनुसार, राष्ट्रपति को प्रत्येक लोकसभा चुनाव के बाद सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना आवश्यक है।राष्ट्रपति द्वारा हर साल संसद के पहले सत्र में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित किया जाता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बताती है। यह अभिभाषण पिछले वर्ष सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डालता है और आगामी वर्ष के लिए प्राथमिकताओं को बताता है। मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं।माना जा रहा है कि मुर्मू अपने अभिभाषण में पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख करेंगी, जिसमें अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को शामिल किया जाएगा। विपक्ष नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं, यूजीसी-नेट को रद्द करने, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, देश में ट्रेन दुर्घटनाओं और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।हाल में हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखी, हालांकि यह संख्या भाजपा की उम्मीदों से काफी कम है क्योंकि वह सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट की उम्मीद कर रही थी। चुनाव में विपक्ष मजबूत होकर उभरा है औरइंडियागठबंधन ने 234 सीट जीतीं, जिसमें कांग्रेस की 99 सीट शामिल हैं जो 2019 में जीती गईं 52 सीट से लगभग दोगुनी हैं।

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 61 हो गई है. 18 जून को राज्य के करुणापुरम गांव में हुई इस त्रासदी के बाद जहरीली शराब पीने से कुल 225 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जिनमें से 74 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 88 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को लेकर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का भी कड़ा विरोध किया जा रहा है. साथ ही पूरा इंडिया गठबंधन इस मुद्दे पर चुप है. इस घटना पर मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. जिस पर तमिलनाडु सरकार ने हाईकोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. मद्रास हाईकोर्ट ने स्टालिन सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 3 जुलाई तक का समय दिया है.जहरीली शराब पीने के बाद कुल 225 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जिसमें से 63 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु के कल्लकुरिची मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 47 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, 63 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 32 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है. पुडुचेरी के जिपमर अस्पताल में कुल 20 लोगों को भर्ती कराया गया था. जिसमें से 6 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं, स्लेम मेडिकल कॉलेज में 52 लोगों को भर्ती कराया गया था. जिसमें से कुल 22 लोगों की मौत हो गई है. 29 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि एक को इलाज के बाद इस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद कुल 8 लोगों को विल्लुपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसमें से चार की मौत हो गई है, दो का इलाज चल रहा है जबकि दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.तमिलनाडु में शराब त्रासदी में अब तक कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सबसे ज्यादा करुणापुरम के हैं, यहां के 91 लोग इस त्रासदी का शिकार हुए हैं, जिनमें से 26 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, 28 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 37 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद कल्लाकुरिची शहरी क्षेत्र आता है, यहां के 7 लोग जबकि माधवचेरी और शेषसमुद्रम जिले के चार-चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.वहीं, जहरीली शराब त्रासदी का शिकार हुए कुल 225 लोगों में 11 महिलाएं, 213 पुरुष और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. 11 महिलाओं में से 6 की मौत हो चुकी है, तीन अस्पताल में भर्ती हैं जबकि दो को यहां से छुट्टी दे दी गई है. पुरुषों की बात करें तो 213 में से 57 की जान जा चुकी है, 85 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 71 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, इस लिस्ट में शामिल एकमात्र ट्रांसजेंडर समुदाय को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जम्मू-कश्मीर: पर्यटन और फिल्म निर्माण के विकास पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव में, निर्देशक कबीर खान ने कहा कि इस मंच ने विभिन्न विभागों के विभिन्न लोगों को यहां आने और हमारे यहां शूटिंग के लिए आने के विभिन्न कारणों का विश्लेषण करने में सक्षम बनाया है. फिल्में कर सकते हैं पर्यटन को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

बोलीविया: सैनिकों द्वारा ला पाज में सरकारी मुख्यालय में जबरन घुसने की कोशिश के बाद राष्ट्रपति लुइस एर्स ने बोलिवियावासियों से तख्तापलट के खिलाफ लामबंद होने का आग्रह किया. एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आर्से ने राष्ट्रपति भवन के अंदर से कहा कि हम एक बार फिर बोलिवियाई लोगों की जान लेने के तख्तापलट के प्रयासों की अनुमति नहीं दे सकते.

दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है और निगरानी में हैं.

टैक्स को लेकर केन्या में हुए बवाल में अब तक 23 लोगों की हुई मौत. अफ्रीकी देश केन्या में मंगलवार को नए टैक्स बिल के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारी संसद में घुस आए और एक हिस्से में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस का फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में चल रहे संयुक्त अभियान में दो और आतंकवादियों को मार गिराया गया है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है: एडीजीपी जम्मू

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई।तटीय ओडिशा, सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू चली।अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

Om Birla Is Elected As The New Lok Sabha Speaker For The Second Time.

UP Govt Nods For New Metro Line In Noida From Botanical Garden To Sector 142. Source: HT

Noida International Airport likely to start commercial operations by April 2025. Source: TOI

Arvind Kejriwal arrested by CBI; SC allows him to file fresh plea against stay on bail. Source: HT

The Kenyan parliament passed a controversial finance bill on Tuesday, which increases taxes, amidst violent clashes between police and protesters in Nairobi and other cities of the country. Source: TOI

Justin Trudeau faces setback as Liberals lose bypolls in stronghold. Source: HT

Deaths during Haj expose illegal firms who lure pilgrims with cheap offers. Source: Siasat.com

India to host first Solar Festival from September in New Delhi, aim to enhance renewable energy sector. Source: India Today

US Warns Israel that Iran will Use its Military to Defend Hezbollah. Source: Firstpost

Taliban thanks India after Afghanistan’s Historical Semifinal Qualification in T20 Cup. Source: Mykhel.com

Mitchell Marsh 'in tears' after Gulbadin Naib's controversial act in Afghanistan knocking Australia out of T20 World Cup. Source: HT

Copa America 2024: Argentina advances to quarterfinals after 1-0 win against Chile, Lautaro bags late winner. Source: Sportstar

India to play Pakistan on opening day of women's Asia Cup after schedule tweak. Source: espncricinfo.com 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर