कनौजिया परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में शनिवार को भी विशाल भंडारे के आयोजन हुए।।
चारबाग विश्वनाथ होटल के सामने विशाल भंडारे में कई तरह के व्यंजनों के प्रसाद का वितरण कनौजिया परिवार के सहयोग से किया गया।।भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडा-ठंडा शरबत ठंडे पानी से श्रद्धालुओं को काफी ताजगी और राहत मिली।।
इस शुभ अवसर पर(वरिष्ठ सामाजिक नेता) मुन्नालाल कनौजिया क्षेत्र के पार्षद राजू गांधी ,अशोक कुमार कनौजिया (पत्रकार) ने भी प्रसाद वितरण किया ।।मुकेश कनौजिया (अधिवक्ता) कार्तिक सिंह (अधिवक्ता) एवं सहयोगिगण। । किशन लाल कनौजिया (चाचा) राधा कनौजिया, सुनीता कनौजिया, रविंद्र कनौजिया (सीतापुर) दिलीप कनौजिया, रेखा कनौजिया ,सोना टेंट के प्रोपराइटर देव कुमार" टिंकू"दीपमाला, सुनीता कनौजिया ,किशोर कुमार कनौजिया, रिंकी ,राकेश कनौजिया, सारिका अनूप कनौजिया, कविता,अमित कनौजिया , वैभव कनौजिया, वैष्णवी, उत्कर्ष, अर्जुन, दिनेश सोनकर "छोटू", हर्षिता ,साक्षी ,संजू, चहक, विद्यया,प्रियांशी, शौर्य, प्रथम, वेदांत ,अर्श आदि सहयोगिगण उपस्थित रहे ।।कनौजिया परिवार के सभी लोगों ने प्रसाद वितरण में अपना श्रमदान दिया ।।बच्चों में भी बढ़-चढ़कर खूब जमकर प्रसाद एवं पानी वितरण किया।।
लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें