राहुल गांधी होंगे लोकसभा नेता विपक्ष

 


दिल्ली में आज से शुरू होगा इंडियन स्पेस कांग्रेस का तीसरा एडिशन

बेंगलुरु: आज से नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी होगी

लोकसभा में स्पीकर का चुनाव आज, सभी सांसद करेंगे वोट

अमेरिका: लास वेगास में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हमलावर ने किया सुसाइड

उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की

अमेरिका: DOJ ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से जब्त सामान की नई तस्वीरें जारी कीं

यूपी: मानहानि मामले में सुल्तानपुर की कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी आज

अमेरिका ने केन्या में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा की

केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

केन्या में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे

पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला

घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग

पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया

लोकसभा के 7 सांसदों ने नहीं ली शपथ, स्पीकर चुनाव में नहीं कर सकेंगे मतदान

जगन मोहन रेड्डी की पार्टी स्पीकर चुनाव में NDA उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है.

आपदा के दौरान लापरवाही करें अधिकारी : विधायक

Agra नए सत्र से आईटीआई में मिलेगा छह नए ट्रेड में प्रशिक्षण

अधिकार के लिए कोर्ट में आने में 7 वर्ष की देरी, इसका मतलब परिवार अभाव में नहीं : हाईकोर्ट. पिता की मौत के कारण अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर दाखिल याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने देरी के चलते खारिज कर दिया।

खामियां दूर कर नए सिरे से बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करें : योगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ की ताकत से ही भाजपा पंचायत स्तर तक के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है। बूथ को नए सिरे से मजबूत करें। बूथ स्तर की जो भी खामियां हैं, उसे दूर कर लें।

अलग अलग स्थानों पर राजमिस्त्री और युवक की संदिग्ध माैत. बहादुरगढ़। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल घटना को इत्तेफाक मानकर कार्रवाई की है।

किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार.साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र की एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए।

सीएम ने असुरन-पिपराइच फोरलेन के बारे में पूछा, आज दस्तावेजों के साथ बुलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार शाम को अधिकारियों से शहर में चल रहे निर्माण कार्यों और नालों की सफाई की जानकारी ली। असुरन-पिपराइच फोरलेन के सर्वे और चल रहे विरोध के बारे में भी अधिकारियों से पूछा।

उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लाने जा रही है. इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अध्यादेश में दोषियों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान होगा. अब इस अध्यादेश को विधानसभा में रखा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल के पास भेजा जाएगा, फिर यह कानून का रूप ले लेगा.पेपर लीक मामले में दोषी पाए गए तो उम्रकैद की सजा और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस अहम फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक के संबंध में मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के तहत प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में पकड़े जाने वाले लोगों को दो वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की कैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया, सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, प्रश्न पत्र लीक और सॉल्वर गिरोह पर प्रतिबंध लगाने और उनसे जुड़े मामलों में प्रावधान करने के उद्देश्य से संविधान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुएउत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अध्यादेश—2024’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह अध्यादेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश सेवा चयन बोर्ड, विश्वविद्यालय प्राधिकरण निकाय एवं उनके द्वारा नामित संस्था में किसी प्रकार की भर्ती परीक्षा, नियमितीकरण या डिग्री, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रवेश परीक्षा पर भी लागू होगा. उन्होंने कहा कि फर्जी प्रश्न पत्र बांटना, नौकरी का झांसा देने के लिये वेबसाइट बनाने को भी दंडनीय अपराध बनाया गया है. मंत्री ने कहा कि इस अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर न्यूनतम दो वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तथा एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है.परीक्षा प्रभावित होने की स्थिति में सॉल्वर गिरोह से वसूला जाएगा खर्च, ब्लैक लिस्ट होंगी कंपनियां. यदि परीक्षा प्रभावित होती है, तो उस पर आने वाले वित्तीय भार को सॉल्वर गिरोह से वसूलने और परीक्षा में गड़बड़ी करने वाली कम्पनियों तथा सेवा प्रदाताओं को सदैव के लिए ब्लैक लिस्ट करने का भी प्रावधान किया गया है.अधिनियम में अपराध की दशा में सम्पत्ति की कुर्की का भी प्रावधान है. अधिनियम के समस्त अपराध सज्ञेय, गैर जमानतीय और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय बनायी गयी है. जमानत के संबंध में भी कठोर प्राविधान किये गये हैं..

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला. लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी. बैठक में लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. इसके पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को प्रतिपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की थी. अब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिए गये प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.राहुल गांधी अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार किसी संवैधानिक पद पर बैठेंगे. इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट वायनाड और रायबरेली ने चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन चुनाव परिणाम के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा की सीट छोड़ दी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी.इस बैठक में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी, समाजवादी के रामगोपाल यादव, डीएमके के टीआर बालू, आरजेडी के सुरेंद्र यादव, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल उपस्थित थे. के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांंग्रेस संसदीय पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर बताया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. उन्होंने कहा कि अन्य पदाधिकारियों के नामों का ऐलान बाद में किया जाएगा. कांग्रेस ने यह फैसला 18 वीं लोकसभा के विशेष सत्र शुरू होने के दूसरे दिन लिया गया है. पिछले दो दिनों में लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई थी. मंगलवार को राहुल गांधी ने संविधान की किताब के साथ सांसद पद की शपथ ली थी. शपथ लेने के समय राहुल गांधी ने संविधान की प्रति लहराई थी औरजय हिंद, जय संविधानके नारे लगाए थे.वहीं, लोकसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच जमकर घमासान मचा. सत्तारूढ़ दल ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष ओम बिरला को फिर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया.वहीं, विपक्ष ने लोकसभा में उपाध्यक्ष पद की मांग रखी. आरंभिक बातचीत के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच स्पीकर पद पर सहमति नहीं बन पाई है. दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से के सुरेश को स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया गया.हालांकि कांग्रेस के प्रस्ताव पर एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस की आरंभिक आपत्ति के बीच मंगलवार को शाम को इंडिया ब्लॉक के घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.

मॉनसून ने यूपी और राजस्थान में दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे ये आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश की संभावना जताई है। नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुहावना मौसम बना हुआ है। 26 जून को मॉनसून उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अपना असर दिखाएगा। पूर्वी यूपी में मॉनसून पहले ही दस्तक दे चुका है कल ये पश्चिमी यूपी तक पहुंच सकता है। वहीं बिहार-झारखंड को मॉनसून ने पूरी तरह कवर कर लिया है। अगले पांच दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना है।अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। इसके अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है।दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को राजस्थान पहुंच गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 तथा 26 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो पूरे सप्ताह बने रहने की संभावना है।

Eastern Coalfields Limited, under the Ministry of Coal, started India’s first Underground Coal Gasification pilot at Kasta, Jharkhand. This project aims to convert coal into gases like methane and hydrogen, which can be used for various industrial applications, revolutionizing the coal industry.

 

Japan sanctioned a Bengaluru-based tech company for allegedly helping Russia evade economic measures. The sanctions, including asset freezes and export bans, were announced by Japan’s Foreign Ministry, targeting companies from India, China, Kazakhstan, Uzbekistan, and the UAE for similar actions.

President Droupadi Murmu appointed BJP’s Bhartruhari Mahtab as the pro-tem speaker of the new Lok Sabha, overlooking Congress’s Kodikunnil Suresh, who is more senior. This move deviates from the longstanding practice of appointing the senior-most member.

Defence Services Staff College, Wellington, and Defence Services Command and Staff College, Mirpur, signed an MoU to enhance cooperation in military education. This agreement, signed during PM Sheikh Hasina’s visit to India, aims to improve strategic and operational studies through joint seminars and faculty exchanges.

The Noida International Airport, set to be India’s largest, will now open by April 2025, delayed from its initial 2023 deadline. Covering 5,000 hectares, the airport in Uttar Pradesh aims to boost connectivity and economic growth.

The Indian Army’s Military College of Telecommunication Engineering and SAMEER signed an MoU to develop next-gen wireless technologies. This aligns with the Army’s 2024 vision for technological absorption, including plans for an Advanced Military Research and Incubation Centre.

Bharat Lal received a one-year extension as Secretary General of the National Human Rights Commission. Lal, a retired 1988 batch IFoS officer, continues in his role, ensuring continuity and stability within the commission.

The Kerala Assembly passed a second resolution to rename the state ‘Keralam’. The resolution will be sent to the Union government for approval, aiming to reflect the state’s name accurately in all official languages listed in the Constitution.

The National High-Speed Rail Corporation launched a 130-meter steel bridge over the Delhi-Mumbai Expressway, crucial for the Mumbai-Ahmedabad Bullet Train. The 3,000-ton bridge, completed in 24 hours, marks a significant step in India’s high-speed rail project.

Former RBI Governor Raghuram Rajan warned against fake videos using his name to give investment advice. Rajan clarified he does not provide public investment tips and urged people to report these fraudulent videos to authorities.

India’s current account surplus hit $5.7 billion in the January-March quarter, driven by higher service exports and private transfer receipts. This marks a significant improvement from the previous quarter’s deficit, reflecting stronger economic fundamentals.

India plans to launch real-time dollar settlements in Gujarat International Finance Tec-City by early 2025. This move aims to attract foreign investors, enhance transaction speeds, and position Gujarat as a key financial hub.

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd’s shares rose 4.5% amid discussions with the Ministry of Defence for a ₹35,000 crore deal to acquire additional Kalvari-class submarines for the Indian Navy, highlighting a significant boost in defence procurement.

The CBI took over five NEET-UG malpractice cases from Gujarat, Rajasthan, and Bihar police. Amid political uproar, West Bengal CM Mamata Banerjee urged PM Modi to abolish NEET, advocating for state-level medical entrance exams following the paper leak controversy.

India is hosting the International Sugar Organization Council Meeting in New Delhi, discussing sugar and biofuel sectors. As the world’s largest sugar consumer and second-largest producer, India will chair the ISO in 2024, showcasing its leadership in the industry.

In the 2024 World Economy Ranking, the United States leads, followed by China and Japan. The United Kingdom, Germany, and India follow in subsequent positions. Each country’s economic structure is influenced by factors such as natural resources, population size, political landscape, and trade agreements.

Meta has introduced its Meta AI chatbot, powered by the Llama 3 large language model, to India. Accessible via WhatsApp, Facebook, Messenger, Instagram, and meta.ai, the chatbot can assist with various tasks, including finding vegan restaurants and generating images.

Canada has altered its post-graduation work permit policies, preventing foreign nationals from applying at the border to curb the practice of flagpoling. This change aims to improve border efficiency and resource management.

Deputy Secretary of State Kurt Campbell emphasized welcoming more Chinese students to the US for humanities studies rather than sciences due to security concerns. Campbell advocated for recruiting more international students in STEM fields, particularly from India.

Indian-origin American astronaut Sunita Williams has been stranded at the ISS for over ten days due to a helium leak in the Starliner. Despite previous knowledge of the leak, NASA and Boeing considered it too minor to impact the mission. The return date remains unconfirmed.

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu confirmed Israel’s commitment to a US-backed ceasefire proposal in Gaza. The deal aims to secure the release of hostages and ensure the safety of residents affected by the conflict.

The US Supreme Court will hear a case regarding state bans on gender-affirming healthcare, with arguments and a verdict expected in the next term. The case addresses the multiple restrictions imposed by Republican-led states.

Major record labels Sony Music, Universal Music Group, and Warner Records have sued AI companies Suno and Udio for mass copyright infringement. The labels accuse the companies of using their recordings without permission to train music-generating AI systems.

The European Commission stated that Apple’s App Store rules violate the EU’s Digital Markets Act (DMA). The preliminary findings suggest that Apple restricts app developers from communicating with customers and directing them to alternative purchasing options outside the App Store. The DMA aims to ensure a level playing field for smaller businesses by limiting the power of large tech platforms.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर