भारतीय टीम फाइनल में

 

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना

महाराष्ट्र सरकार आज राज्य का बजट पेश करेगी

दिल्ली: ओखला फेज 2 की एक फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली में आज बोधी यात्रा निकालेगी यूपी सरकार

जर्मन राजदूत ने भारतीय आमों का किया स्वागत, बोले- यूरोप अच्छे आमों का हकदार

T20 WC: भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया

प्राग से बुडापेस्ट जा रही ट्रेन स्लोवाकिया में बस से टकराई, 4 लोगों की मौत

दिल्ली: ओवैसी के आवास पर फेंकी गई काली स्याही, बोले- सांसद का घर तक सुरक्षित नहीं

हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

NEET लीक को संसद के दोनों सदनों में उठाएगा INDIA ब्लॉक

NTA के ऑफिस में घुसकर दिल्ली-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला

मध्य प्रदेश में तीन लोगों को CAA के तहत नागरिकता दी गई

पीएम मोदी ने JDU के सांसदों से मुलाकात की

2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी बिहार में सरकार: JDU विधायक जमा खान

BJP के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती.

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 2 आरोपियों मनीष प्रकाश और आशुतोष को पटना से गिरफ्तार किया। दोनों ने पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के लिए बुक कराया था। यहां 20 से 25 कैंडिडेट्स को आंसर रटवाया गया। यहीं से जली बुकलेट के टुकड़े भी मिले थे। इस मामले में 5 राज्यों से पुलिस ने 27 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। उधर, पेपर लीक के विरोध में NSUI कार्यकर्ता दिल्ली में NTA दफ्तर में घुस गए। इन्होंने NTA के गेट पर अंदर से ताला लगा दिया।

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. के दलों की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि आज I.N.D.I.A. के नेता NEET मामले पर संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। केंद्र सरकार ने भी कहा है कि वह इस मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है। स्थगन प्रस्ताव का अर्थ है चल रही बैठक में विराम या विश्राम। इस दौरान सदन के सामान्य कामकाज को स्थगित करके तत्काल सार्वजनिक महत्व के किसी मामले पर चर्चा की जाती है।

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर आल ऑउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत तीसरी बार टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा है। 29 जून को फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की फिफ्टी के सहारे इंग्लैंड को 172 का टारगेट दिया, फिर कुलदीप और अक्षर की गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश टीम को 16.4 ओवर में 103 रन पर पवेलियन भेज दिया। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर 6 बैटर्स को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट और जोफ्रा आर्चर को आउट किया। दो बैटर रनआउट हुए।

संसद सत्र के चौथे दिन 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को संयुक्त रूप से संबोधित किया। 50 मिनट के अपने अभिभाषण में उन्होंने हर मुद्दे पर बात की। राष्ट्रपति ने कहा- पेपर लीक करने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने सेना को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारियां भी बताईं। हालांकि, उन्होंने अग्नीवीर योजना का जिक्र नहीं किया। नॉर्थ-ईस्ट में शांति के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। इस दौरान NDA सरकार के 5 साल का रोडमैप बताया।

लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने पहली स्पीच में इमरजेंसी का जिक्र किया था। इस मुद्दे पर राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं ने बिरला से मुलाकात की। राहुल ने उनसे इमरजेंसी का जिक्र करने पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है, इससे बचा जा सकता था। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बिरला को चिट्ठी लिखी। वेणुगोपाल ने कहा, ‘मैं, कांग्रेस की तरफ से संसदीय परंपराओं के इस उपहास पर अपनी गहरी चिंता जताता हूं। 26 जून को ओम बिरला ने कहा, 'यह सदन 1975 में आपातकाल लगाने की निंदा करता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर अंबेडकर के संविधान का अपमान किया था। इंदिरा गांधी ने भारत पर तानाशाही थोपकर लोकतंत्र का अपमान किया। अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई।' बिरला ने इमरजेंसी के दौरान जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा था।

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है। 239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा। VI और एयरटेल भी बढ़ा सकती हैं कीमतें: माना जा रहा है कि जियो के इस फैसले के बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कई बार कहा है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता टैरिफ भारत में है। इसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर किया जा सके। 

पाकिस्तान में भीषण गर्मी से 6 दिन में 568 लोगों की मौत हुई है। BBC न्यूज के मुताबिक, 141 लोगों ने 25 जून को जान गंवाई। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में 27 जून को पारा 40 डिग्री सेल्सियस था। यहां के के सिविल अस्पताल में हीट स्ट्रोक की वजह से 267 लोग भर्ती हुए हैं। कराची के मुर्दाघर में शवों को रखने की जगह नहीं बची है। डॉन न्यूज के मुताबिक, इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों को कराची की सड़कों पर अब तक 30 लोगों के शव मिले हैं।

जून में हजार रुपए से ज्यादा गिरा सोना: ये ₹71,730 पर आया, चांदी भी ₹95,500 से फिसलकर ₹90,000 पर गई

CJI बोले- अब तक पॉलिटिकल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा:कहा- भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं .

मध्य प्रदेश: जबलपुर में अफसर की कार पर गिरा एयरपोर्ट का शेड: बारिश का पानी भरने से टूटा; 3 महीने पहले PM मोदी ने किया था लोकार्पण

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू करने की कोशिश: राज्य मंत्री समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, घर से मिला काला जादू का सामान .

ब्रिटेन में चुनाव से पहले सुनक-स्टार्मर के बीच बहस: PM ने विपक्षी से पूछा- तालिबान से डील कर पाओगे, जनता को बेवकूफ मत समझो .

बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश नाकाम: सैनिकों ने राष्ट्रपति पैलेस घेरा, आर्मी जनरल ने सैन्य वाहन लेकर घुसने की कोशिश की, गिरफ्तार .

इंदौर में नाबालिग बेटी को अपने पिता को लिवर डोनेट करने की परमिशन मिल गई है। बेटी की याचिका पर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इसकी अनुमति दी। वह पिता को लिवर डोनेट करने वाली मध्यप्रदेश की पहली नाबालिग डोनर है। दरअसल, इंदौर के शिवनारायण बाथम (42) का लिवर फेल हो गया है। उनकी बेटी प्रीति की उम्र 18 साल से दो महीने कम होने की वजह से डॉक्टर्स ने लिवर ट्रांसप्लांट से मना कर दिया। जिसके बाद प्रीति हाईकोर्ट पहुंची।

मानसून ने 4 उत्तरी राज्यों में एंट्री ली है। एंट्री के बाद ही दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह कवर कर लिया। मानसून गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार में आगे बढ़ गया है और उत्तरी पंजाब में पहुंचा गया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल में मानसून अब तक रुका हुआ है। इसके चलते पूर्वी यूपी, दिल्ली और हरियाणा में अब तक नहीं पहुंच सका है। मानसून के 29-30 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, केरल शामिल हैं।



Parliament session day 4 highlights: President Murmu addressed the parliament for the first time after the formation of the NDA government. Said, the new budget will be futuristic.

Two more NEET-UG 2024 copyleakers identified as Ashutosh and Manish Prakash are under arrest from Patna.

Should have remained impartial: Rahul Gandhi on Om Birla’s Emergency remark as a Lok Sabha speaker.

BJP’s 96-year-old former Deputy Prime Minister L K Advani has been admitted to the AIIMS Delhi.

Netherlands' PM Mark Rutte picked as new Nato chief. Source: India Today

North Korea claims of testing a new multiwarhead missile. South Korea says otherwise.

President William Ruto of Kenya announced on Wednesday that a law including controversial tax hikes would "be withdrawn," dramatically reversing course after more than 20 people died in clashes with police.

The crucial presidential debate between US President Joe Biden and Republican candidate Donald Trump on June 27, 2024. CNN took charge of handling technicalities. Source: India Today

On ground zero in Italy, voices rise against ‘Capo’ system after death of farm worker (Satnam Singh) from Punjab. Source: The Print

Dale Steyn, Graeme Smith Pour Emotions Out As South Africa Reach First Ever T20 World Cup Final. Source: NDTV Sports

Ukraine exits Euro 2024 after goalless draw with Belgium as all four teams in Group E finish with four points. Source: CNN Sports

"Players Do Captaincy For Themselves But Rohit Sharma...": Kapil Dev's Bold Remark. Source: NDTV Sports

Sunita Williams and Butch Wilmore - the two astronauts testing out Boeing's new Starliner aircraft - may have to wait longer for their return to Earth as the vessel is facing multiple challenges. Source: Money Control

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर