दिल्ली में बढ़े बिजली के दाम, मई से जुड़ेगा बिल

 

नाटो ने रूस-चीन के बढ़ते संबंधों पर गहरी चिंता जताई

ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक और अत्यंत उत्पादक रही - PM मोदी

भारत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी

हिंदुस्तान ने युद्ध नहीं बुद्ध दिया: ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी

41 साल बाद यहां कोई भारतीय पीएम आया: ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी

भारत को रणनीतिक साझेदार के रूप में देखता रहेगा अमेरिका- पेंटागन

थाईलैंड के विदेश मंत्री मारिस सांगियाम्पोंगसा दिल्ली पहुंचे, BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे

दिल्ली में बढ़े बिजली के दाम, मई से जुड़ेगा बिल

प्रतापगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 की मौत

केंद्र ने NEET पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

हरियाणा के हिसार में शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या

मनी लॉन्ड्रिंग केस: अरविंद धाम को सात दिन की ED कस्टडी में भेजा गया

वर्ली हिट एंड रन: पीड़ित परिवार को सीएम शिंदे की तरफ से ₹10 लाख की मदद का ऐलान

मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को आएगा फैसला

मानसून और डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की हाईलेवल मीटिंग

अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई की सुनवाई में वर्चुअली पेश होंगे, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत

दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने थामा बीजेपी का दामन

एक हफ्ते में खोला जाए शम्भू बॉर्डर, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश

खाटू श्याम जी मंदिर पर खर्च होंगे 100 करोड़, राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में किया ऐलान

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ढेर

ममता सरकार को SC से राहत, CBI मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई

बिहार उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक रूपौली विधानसभा सीट पर 9.23 फीसदी वोटिंग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज रूस के लिए होंगे रवाना, BRICS संसदीय मंच की बैठक में करेंगे शिरकत

उन्नाव: दूध कंटेनर में घुसी बिहार से दिल्ली रही बस, 18 लोगों की मौत.

दिल्ली वासियों को जहां पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है वहीं अब एक और बड़ा झटका लगा। दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिसका भुगतान अब लोगों को मई के बिल से देना होगा। यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 महीने के लिए लागू रहेगी। इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला डीईआरसी, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा।  यह बढ़ोतरी दो बीएसईएस कंपनियों - बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) द्वारा संचालित क्षेत्रों में लागू है। जबकि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने अपनी दरें नहीं बढ़ाई हैं, बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है।  बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में टैरिफ में 6.15% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसमें पूर्वी और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं।बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) ने 8.75% की अधिक वृद्धि लागू की है। इसका असर दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के निवासियों पर पड़ता है। बिजली दरों में यह बढ़ोतरी पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) के तहत की गई है। यह समायोजन उन लागतों को कवर करने के लिए किया गया है जो बिजली वितरण कंपनियां बिजली उत्पादन कंपनियों से बिजली खरीदते समय उठाती हैं। फिर ऊंची लागत उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिलों के माध्यम से दी जाती है।टैरिफ में यह बढ़ोतरी 1 मई से तीन महीने तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के बाद, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) स्थिति की समीक्षा करेगा और बिजली कंपनियों की याचिकाओं के आधार पर आगे के आदेश जारी करेगा। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को अब अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों के लिए, यह वृद्धि एक बोझ के रूप में आती है, खासकर गर्मी के महीनों के दौरान जब एयर कंडीशनिंग और कूलिंग उपकरणों के उपयोग के कारण बिजली की खपत आम तौर पर अधिक होती है।

लखनऊ, 


ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने पीलीभीत, लखीमपुरखीरी व शाहजहापुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों में जलभराव की समस्याओं का करें त्वरित समाधान

लखनऊ.बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में विद्युत दुर्घटनाओं के प्रति सर्तक रहें, लोगों की शिकायतों का लें त्वरित संज्ञानबरसात के दौरान बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित विद्युत उपकेन्द्रों में जलभराव होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आ रही हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी विद्युत कार्मिक ऐसी परिस्थिति में विद्युत दुर्घटनाओं के प्रति पूरी सर्तकता बरतें तथा लोगों की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लें। जहां कहीं पर भी विद्युत उपकेन्द्रों में पानी भरने, पोल गिरने व लाइन टूटने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है, ऐसी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाए तथा उपकेन्द्रों से शीघ्र जलनिकासी के समुचित प्रबन्ध किये जाएं, जिससे कि विद्युत आपूर्ति बहाल रहे। ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने विद्युत कार्मिकों को यह आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य स्थलों पर तैनात रहकर पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे इस गम्भीर परिस्थिति से निपटा जा सके।ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने बुधवार को नगर निगम के फील्ड हॉस्टल में पीलीभीत, लखीमपुरखीरी तथा शाहजहांपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान शाहजहांपुर के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि क्षेत्रीय नदियों में बाढ़ आने से क्षेत्र में पानी भर गया था और बिजली घरों के ट्रेंच तक पानी भर गया था। इससे 33/11 के0वी0 के सिटी पार्क, रोजा, हथौड़ा, ककरा, अब्दुलागंज आदि उपकेन्द्र प्रभावित हुए और इनसे पोषित फीडर के द्वारा आपूर्ति की जा रही लगभग 30-40 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इसी प्रकार पीलीभीत के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश से 33/11 के0वी0 के बरखेड़ा, बीसलपुर, जहानाबाद, बण्डा, पीलीभीत उपकेन्द्र प्रभावित हुए और इससे पोषित फीडरों से आपूर्ति की जा रही गांवों व शहरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। उपकेन्द्रों से पानी निकाला जा रहा है। कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इसी प्रकार लखीमपुरखीरी के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि क्षेत्र में हुई भीषण बारिश से कुल 09 बिजली घर प्रभावित हुए थे, जिससे 261 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।ऊर्जा मंत्री ने मध्यांचल के एमडी श्री भवानी सिंह खंगारौत को परिस्थितियों पर सर्तक रहने तथा जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने के हरसम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपकेन्द्रों से पानी निकासी के शीघ्र प्रबन्ध किये जायें। समीक्षा बैठक में प्रबन्ध निदेशक यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार, एमडी मध्यांचल श्री भवानी सिंह खंगारौत, प्रभावित जोन एवं जनपदों के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ताओं ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। सम्पर्क सूत्र- सी0एल0 सिंह . लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

चार माह पहले व्यक्ति को कुत्ते ने काटा, नहीं लगवाई वैक्सीन, चली गई जान.

रूस-यूक्रेन जंग को चीन हवा दे रहा है. नाटो ने चिंता व्यक्त की है.रूस-यूक्रेन जंग को चीन हवा दे रहा है. नाटो ने चिंता व्यक्त की है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच करीब ढाई साल से जंग जारी है. हजारों कत्लेआम के बाद भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन अभी जंग खत्म करने के मूड में नजर नहीं रहे. भारत किसी तरह यूक्रेन जंग खत्म करवाने की कोशिशों में जुटा है. रूस भारत को मना रहा है कि यह जंग खत्म हो. भारत ने रूस से साफ कह दिया है कि शांति और बातचीत ही एकमात्र विकल्प है. मगर दूसरी ओर चीन है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं रहा. वह अपने फायदे के लिए रूस-यूक्रेन जंग की आग को और भड़का रहा है.यह जगजाहिर है कि चीन, रूस को हथियार देकर जंग को और हवा दे रहा है. जब 75वीं वर्षगांठ पर अमेरिका में नाटो देश इकट्ठा हुए तो उनकी चिंता के केंद्र में चीन ही रहा. चीन ने नाटो देशों के धुकधुकी बढ़ा दी है. जिस तरह से चीन रूस को मदद देकर जंग को जिंदा रखे हुए है, उससे नाटो देशों की चिंता की लकीरें उभर आई हैं. नाटो देशों ने कहा कि चीन ही रूस का असल मददगार है, जिसकी वजह से रूस यूक्रेन के खिलाफ ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है.दरअसल, चीन के खिलाफ अब तक की अपनी तीखी प्रतिक्रिया में नाटो सहयोगियों ने ड्रैगन को यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का मुख्य मददगार बताया. नाटो सदस्यों ने चीन के परमाणु हथियार भंडार और अंतरिक्ष में उसकी क्षमताओं पर चिंता व्यक्त की. नाटो के 32 सदस्य देशों ने वॉशिंगटन में अपने शिखर सम्मेलन में फाइनल बयान जारी किया. चिंता व्यक्त करते हुए नाटो ने स्पष्ट कहा कि चीन सैन्य गठबंधन का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है. यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी सदस्य और इंडो-पैसिफिक में उनके सहयोगी देश, रूस और उसके एशियाई समर्थकों, खासकर चीन से आने वाली साझा सुरक्षा चिंताओं को देख रहे हैं.बयान में नाटो सदस्य देशों ने कहा कि चीन रूस के साथ अपनी बिना किसी सीमा के साझेदारी और रूस के रक्षा उद्योग के लिए बड़े पैमाने पर समर्थन के माध्यम से युद्ध को बढ़ावा देने वाला बन गया है. हालांकि, चीन इस बात से इनकार करता रहा है कि वह रूस के युद्ध प्रयासों का समर्थन करता है. चीन जोर देकर कहता है कि वह अपने उत्तरी पड़ोसी के साथ सामान्य व्यापार करता है. चीन कहता रहा है कि वह रूस को किसी तरह की हथियार सप्लाई नहीं करता. मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस को चीन परोक्ष रूप से हथियारों की सप्लाई कर रहा है. चीन पार्ट्स में हथियार, मिसाइल और तकनीक से रूस की मदद कर रहा है.नाटो देशों का कहना है कि चीन की मदद रूस से उसके पड़ोसियों और यूरो-अटलांटिक सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ाता है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य के रूप में चीन से अपील करते हैं कि वह रूस के युद्ध प्रयासों को दी जा रही सभी तरह की भौतिक और राजनीतिक सहायता बंद करे. इस बयान में चीन को उसके आधिकारिक नाम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शॉर्ट फॉर्म PRC से संबोधित किया गया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हुई।सौराष्ट्र और कच्छ, लक्षद्वीप और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में आज और कल हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक,  तेलंगाना के कुछ हिस्सों  और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



Worli hit-and-run case: Accused Mihir Shah sent to police custody till July 16

Voting Begins For Byelections To 13 Assembly Seats In 7 States. High Stakes Battle For TMC, BJP In Bengal

Supreme Court reserves verdict on PIL alleging rise in child marriages in country

India To Remain Strategic Partner Despite Concerns Over Its Russia Ties: US

Divorced Muslim Woman Can Seek Maintenance From Husband Under S.125 CrPC : Supreme Court

PM Narendra Modi discusses Ukraine, strategic ties with Austrian Chancellor Karl Nehammer

27 Killed In Strike On Gaza School Sheltering Palestinians Source: NDTV

SpaceX launch cracks bird eggs, Elon Musk says 'no omelettes for a week'

Biden, NATO members poised to unveil new Ukraine aid at summit

S., allies announce additional air defence systems for Ukraine

Gautam Gambhir appointed India men’s cricket head coach

Messi scores as Argentina beat Canada 2-0 to seal spot in Copa America final

Wimbledon 2024: Novak Djokovic reaches semifinal after Alex de Minaur withdraws

Jasmine Paolini outclasses Emma Navarro to reach first Wimbledon semi



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर