बालक बुद्धि... देश इसे भूलने वाला नहीं है- PM

 

'सदन की गरिमा से खिलवाड़ शोभा नहीं देता', लोकसभा में बोले पीएम मोदी.

हाथरस हादसे की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात, PAC की तीन कंपनियां भी पहुंचीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे हाथरस, सत्संग में मची भगदड़ पर अधिकारियों से लेंगे जानकारी

हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत.

राहुल का नाम लिए बिना मोदी बोले- बालक बुद्धि तुमसे ना हो पाएगा

UP STF ने मानव तस्करी केस में 25,000 के इनामी अब्दुल गाजी और बिक्रम रॉय को किया गिरफ्तार

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

हाथरस भगदड़: 'भोले बाबा' की तलाश में मैनपुरी के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में पुलिस का सर्च ऑपरेशन

NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक है- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

2014 से पहले आतंकी जहां चाहे हमला कर सकते थे- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

पहले घोटालों की खबरें पढ़ने को मिलती थीं- लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

'मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं, झूठ फैलाने के बाद भी उनकी हार हुई', PM मोदी

पीएम मोदी के बोलते ही लोकसभा में हंगामा शुरू

1990 बैच के IPS टीवी रविचंद्रन को बनाया नया डिप्टी NSA, अजीत डोभाल ने की नई नियुक्ति

हादसे के समय मौके पर एसडीएम और सीओ मौजूद थे- भगदड़ कांड को लेकर नया अपडेट आया सामने

हाथरस हादसे की जांच चल रही है, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट: यूपी डीजीपी

J-K: पुंछ में सड़क पर संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, तलाशी अभियान जारी

घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं- हाथरस हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में बोले सीएम योगी

सत्संग खत्म हो गया था। एक साथ लोग निकल रहे थे। हॉल छोटा था। गेट भी पतला था। पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ है। हादसे के बाद हालात भयावह है। अस्पताल के बाहर शव जमीन पर बिखरे पड़े हैं। एक रिपोर्टर ने हाथरस के सिकंद्राराऊ CHC में लाशों को गिना। यहां 95 लाशें बिखरी पड़ी हैं। वहीं, एटा के CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया- हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए गए। इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपो में लादकर अस्पताल ले जाया गया। CM योगी ने मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। घटना की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम बनाई की गई है।

पाकिस्तान सरकार की ओर से हाल ही में सीमा पार अफ़ग़ानिस्तान के अंदर कार्रवाइयों के संकेत दिए जाने के बाद एक ओर जहाँ अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने इसे नासमझी भरा क़दम बताया है, वहीं सरकार को पाकिस्तान के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.पाकिस्तान का रुख़ यह है कि चरमपंथ की लहर में इज़ाफ़े की वजह प्रतिबंधित संगठन तहरीक--तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल है, जिसे रोकने मेंअफ़ग़ान सरकार नाकाम रही हैऔर सीमा पार से चरमपंथी सुरक्षा बलों, चीनी और पाकिस्तानी नागरिकों के ख़िलाफ़ हमले करते हैं. पाकिस्तानी प्रशासन के अनुसार, उन्होंने बार-बार अफ़ग़ानिस्तान को उन समूहों के बारे में बताया और सबूत दिए मगर तालिबान सरकार पाकिस्तान की आशंकाएं दूर कर सकी और यह समूह ज़्यादा आज़ादी से अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमले की योजना बना रहे हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने अपने बयान में कहा था, “ऑपरेशन अज़्म--इस्तेहकाम के तहत अगर ज़रूरत महसूस हुई तो अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद तहरीक--तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है.” उन्होंने बाद में अतीत में होने वाली ऐसी कार्रवाइयों का भी उल्लेख किया.

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।' बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) के रूप में राहुल गांधी का सोमवार को पहला भाषण था, जिसे लेकर देशभर में खूब चर्चा हुई है।

EVM का मुद्दा मरा नहीं है, EVM को पूरी तरह हटाने तक लड़ाई जारी रहेगी, लोकसभा में बोले अखिलेश यादव.अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था और आज भी भरोसा नहीं है। 80 की 80 सीट जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है। ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है। हम आएंगे तो EVM हटा देंगे। यादव ने आगे कहा, अयोध्या की जीत देश के परिपक्व मतदाता की जीत है। अयोध्या की जीत हमारी मर्यादा की जीत है। संविधान ही संजीवनी है और उसी की जीत हुई है। आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा है। जिसकी लाठी में आवाज नहीं उसने यह फैसला किया।

 सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेधा पाटकर की मुश्किलें बढ़ती नजर रही है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उन्हें मानहानि के एक 23 साल पुराने मामले में 5 महीने जेल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

बालक बुद्धि... देश इसे भूलने वाला नहीं है'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि झूठ फैलाने के बावजूद उनकी हार हुई है. पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं के हमलों पर भी जवाब दिया है. पीएम जब बोलने आए तो विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. विपक्षी नेताओं ने मणिपुर के मुद्दे परन्याय दोऔरतानाशाही नहीं चलेगीजैसे नारे लगाए. स्पीकर ओम बिरला के टोकने के बाद दोबारा पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया.

राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने सदन में जवाब दिया. कहा कि कल जो हुआ, इस देश के लोग आने वाली सदियों तक माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि गंभीर बात है कि हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में कहा था कि मैं उस धर्म से आता हूं तो जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है. हिंदू सहनशील है, हिंदू अपनत्व को लेकर जीने वाला समूह है. इसी कारण भारत का लोकतंत्र, भारत की विविधताएं पनपी है और पनप रही है. ये कहा गया कि हिंदू हिंसक होते हैं. ये हैं आपके संस्कार, ये है आपका चरित्र, ये है आपकी सोच, ये है आपकी नफरत. ये देश सदियों तक इसे भूलने वाला नहीं है. 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा...नफरत-नफरत-नफरत...असत्य-असत्य-असत्य...आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होना चाहिए. सत्य से नहीं डरना चाहिए. अहिंसा हमारा प्रतीक है.”

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना पर भी प्रधानमंत्री ने बयान दिया. कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के संपर्क में है और पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, "यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ में अनेकों लोगों की दुःखद मृत्यु की जानकारी रही है. जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. मैं इस सदन के माध्यम से सभी को ये भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी."

 ये विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था. भारत की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. हमें हर कसौटी पर कसने के बाद देश की जनता ने ये जनादेश दिया है. जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है. जनता ने देखा है कि गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से काम किया. 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

 #प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश ने लंबे अरसे तक तुष्टीकरण के गवर्नेंस का मॉडल भी देखा. और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा. उन्होंने कहा कि हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं.2014 से पहले हर दिन घोटालों की खबरें आती थीं. वो घोटालों का कालखंड था. लोग कहते थे कि कुछ नहीं हो सकता है. गरीब राशन के लिए रिश्वत देते थे. बिना घूस के गैस कनेक्शन नहीं मिलते थे. हमने 10 साल में देश को इस गर्त से निकाला है. अब देश का आत्मविश्वास बुलंदी पर पहुंचा है. 2014 से पहले आतंकी जहां चाहे वहां हमला कर सकते थे. 2014 के बाद का हिंदुस्तान बदला है, भारत अब घर में घुसकर मारता है. आतंक के आकाओं को सबक सिखाता है. अनुच्छेद-370 ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार छीन लिए थे. 370 के जमाने में पत्थर फेंके जाते हैं. आज पत्थरबाजी बंद है, लोकतंत्र मजबूत है.पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से पांचवें नंबर पर पहुंची है. अब हम देश की अर्थव्यवस्था को नंबर तीन पर ले जाएंगे. 10 सालों में हमने भारत को मोबाइल फोन का बड़ा मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर बना दिया. अब इस कार्यकाल में सेमीकंडक्टर और दूसरे क्षेत्र में यही काम हम करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे चार करोड़ गरीबों के घर बना चुके हैं. आने वाले कार्यकाल में तीन करोड़ और घर बनाएंगे. 10 साल में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में हम बहुत आगे बढ़े हैं. अब हम उनकी आर्थिक गतिविधियों का विस्तार करना चाहते हैं. 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है.उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के लिए जनादेश दिया है कि विपक्ष में ही बैठो. और जब तर्क खत्म हो जाए तो चीखते और चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है जब लगातार तीन बार पार्टी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता के आदेश को सर-आंखों पर चढ़ाती और आत्ममंथन करती. लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं.कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पार्टी अराजकता फैलाने में जुटी है. देश को बांटने की कोशिश की गई. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताया. पीएम ने कहा कि 2024 से जो कांग्रेस है, वो परजीवी कांग्रेस है और परजीवी वो होता है जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को ही खाता है. कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है.राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “मैं अपने सामान्य जीवन के अनुभव से बताता हूं. कोई छोटा बच्चा साइकिल से निकला है और अगर वो गिरकर रोने लगता है. तो कोई बड़ा व्यक्ति आकर कहता है कि देखो चीटी मर गई, देखो चिड़िया उड़ गई, तुम तो बहुत बढ़िया साइकिल चलाते हो, तुम गिरे नहीं हो. ऐसा करके बच्चे का मन बहलाया जाता है. तो आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है.” पीएम मोदी के इन बयानों पर राहुल गांधी मुस्कुराते नजर आए. राहुल गांधी के भाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए ये नया ड्रामा चलाया गया है. लेकिन लोग जानते हैं कि ये हजारों करोड़ रुपये की हेरा-फेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा, ये ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है. इन पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है. इन पर अनेक नेताओं, अधिकारियों, संस्थानों पर झूठ बोलने के गंभीर आरोप हैं और केस चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना होता है और ना व्यवहार का कोई ठिकाना होता है. और जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले लग जाते हैं. सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं. इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है. इसलिए देश बोल रहा है कि तुमसे ना हो पाएगा.इससे पहले, दिन में आज प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों के साथ एक बैठक की. बैठक में पीएम ने सांसदों को संसद के नियमों और परंपराओं को पालन करने का निर्देश दिया.

पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश की तलहटी और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हुई।कोंकण और गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश की तलहटी, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, लद्दाख, रायलसीमा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



Over dozen students protesting NEET irregularities detained in Delhi Source: The Hindu

Monsoon covers entire India six days ahead of schedule says IMD Source: PTI

NEET-PG likely to be held mid-August as per report Source: PTI

Air India announces its flying training school in Amaravati Source: The Hindu

Taliban attends UN meeting for the first time in Doha, meets top Indian govt official Source: The Print

Australia Doubles Foreign Student Visa Fees: which will impact lakhs of Indians planning to study in this country. Source: NDTV World

Jaishankar to lead Indian delegation to SCO Summit Source: Hindustan Times

Canada bans international students from applying for post-graduation work permits at border crossings Source: Financial Express

Shubman Gill to directly join the Indian team in Zimbabwe from the USA. Source: India Today

Rahul Dravid's farewell speech in Indian dressing on last day as head coach will give goosebumps Source: Hindustan Times

Virat Kohli delivered the World Cup crown by performing when India's ship was stuck: Navjot Singh Sidhu Source: The Times of India

Cristiano Ronaldo confirms Euro 2024 will be his last Source: ESPN India




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर